Q121. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ?
1. मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q122. जून 2021 में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ 127. में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यूनाइटेड किंगडम इस शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष था।
2. ब्राज़ील को अतिथि देश के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q123. ‘इण्डिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ का शुभारम्भ 2020 के निम्नलिखित में से किस महिने में किया गया था ?
(a) नवम्बर, 2020 में
(b) दिसम्बर, 2020 में
(c) सितम्बर, 2020 में
(d) अक्टूबर, 2020 में
Q124. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है।
(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस
Q125. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई
(a) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी 8 समिट, हैलीजेंडम
Q126. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) : मुगल साम्राज्य मूल रूप से एक सैनिक राज्य था।
कारण (R) केन्द्रीय शासन व्यवस्था के विकास की प्राणशक्ति उसकी सैनिक शक्ति पर निर्भर थी। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Q127. सूची-I सूची-II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची – I (भारत के राज्य) सूची II (सबसे ऊँची चोटी)
A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान 2. सारामती चोटी
C. नागालैंड 3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी
कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1
Q128. रेडियोधर्मिता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. रेडियोधर्मिता एक नाभिकीय गुण है।
2. नाभिकीय विखण्डन के सिद्धान्त पर हाइड्रोजन बम बनाया जाता है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q129. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति संवीक्षा करती है
(a) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की
(b) भारत की संचित निधि की
(c) भारत के लोक लेखा की
(d) भारत की आकस्मिकता निधि की
Q130. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धान्त मूलत: किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) टालकॉट पार्सन्स
(c) हर्बर्ट स्पैन्सर
(d) आगस्त कॉम्टे
Q131. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(तीर्थंकर) (निर्वाण स्थल)
(a) ऋषभनाथ – अष्टापद
(b) वासुपूज्य – सम्मेदशिखर
(c) नेमिनाथ – ऊर्जयन्त
(d) महावीर – पावापुरी
Q132. नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 प्रकाशित हुई थी ?
(a) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(b) द आर्गुमेंटेटिव इण्डियन
(c) होम इन द वर्ल्ड
(d) द आइडिया ऑफ जस्टिस
Q133. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों क विस्तार किया जा सकता है
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा
(c) राष्ट्रपतिद्वारा
(d) उत्तर प्रदेश विधान मण्डल द्वारा
Q134. वायुमण्डल में प्रकाश के प्रसार का कारण है
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) धूल कण
(c) हीलियम
(d) जल वाष्प
Q135. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफ की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड
Q136. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है ?
(a) अंतस्थ कली
(b) सहायक कली
(C) फूल कली
(d) वनस्पति कली
Q137. ‘पूँजी निर्माण’ के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. पूँजी निर्माण की प्रक्रिया बचतों और वित्तीय संस्थाओं की प्रभाविता पर निर्भर करती है।
2. निवेश पूँजी निर्माण के लिए एक अनिवार्य कारक है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q138. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) विटामिन A – संतरा
(b) विटामिन C – नींबू
(c) विटामिन D – काड मछली का तेल
(d) विटामिन B6 – धान का चोकर
Q139. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
(a) 1900 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1903 ई.
Q140. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I (जैवमण्डल) सूची – II (अवस्थिति)
A. सिमिलीपाल 1. उत्तराखण्ड
B. पचमढ़ी 2. मेघालय
C. नन्दादेवी 3. मध्य प्रदेश
D. नोकरेक 4. ओडिशा
कूट:
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 1 2
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…