UPPSC RO/ ARO Pre. Exam Answer Key: Paper 2 (General Hindi) – 20 September 2020

  • निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है
    (a) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है।
    (b) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं ।
    (c) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
    (d) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं ।

  • “सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में(‘चंचल) शब्द है
    (a) विधेय विशेषण
    (b) गुणवाचक विशेषण
    (c) सार्वनामिक विशेषण
    (d) प्रविशेषण

  • ‘मानसिक’ विशेषण किस मूल शब्द से बना है ?
    (a) मान
    (b) मानस
    (c) मनस
    (d) मनिस

  • “चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है ?
    (a) चरित्र
    (b) चित्रण
    (c) चरित्रता
    (d) चारुत्व

  • ‘मीमांसा’ का सही पर्यायवाची शब्द है
    (a) स्वरूप
    (b) सुविज्ञता
    (c) समालोचन
    (d) निष्क्रिय

  • ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
    (a) चमक
    (b) सौदामिनी
    (c) प्रकाश
    (d) इनमें से कोई नहीं

  • निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
    (a) रमा
    (b) इंदिरा
    (c) कमला
    (d) भारती

  • निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची
    नहीं है ?
    (a) वस्त्र
    (b) पट
    (c) वसन
    (d) वासन

  • निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द (मेघ) का पर्यायवाची नहीं है ?
    (a) पयोधर
    (b) जलधर
    (c) वारिधर
    (d) दामोधर

  • ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है
    (a) अनास्था
    (b) अनेकता
    (c) तिरोभूत
    (d) अनावृष्टि

  • 31. 15. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द “दुर्निवार” प्रयुक्त होता है ?
    (a) जिसे दूर करना कठिन हो।
    (b) जिस पर वार करना कठिन हो।
    (c) जिसे देख पाना कठिन हो।
    (d) जिसे जीत पाना कठिन हो।

    1. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है
      (a) अल्प
      (b) शाश्वत
      (c) क्षर
      (d) विमुख

    2. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है
      (a) अक्षत
      (b) अतुल
      (c) अनुज
      (d) अटल

    3. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म
      गलत है, वह है व
      (A) मौन मुखर
      (b) शानदार-शर्मनाक
      (C) बबर-सभ्य
      (d) अनुचर-परिचर

    4. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
      (a) अमित-परिमित
      (b) सत्कार-तिरस्कार
      (c) आच्छादित-परिच्छन्न
      (d) सुख-दुःख

    5. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
      (a) चिन्ह
      (b) विवर्त
      (c) अनुग्रहीत.
      (d) विरहणी

    37, शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
    (a) ज्योतिसना
    (b) ज्योत्सना
    (c) ज्योतसना
    (d) ज्योत्स्ना

    1. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
      (a) कोमलांगी
      (b) सम्मिलित
      (c) उत्कर्षता
      (d) अनुगृहीत

    2. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है।
      (a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
      (b) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
      (c) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
      (d) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े ।

    3. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
      (a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है।
      (b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।
      (c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है।
      (d) उपर्युक्त कथन असत्य है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…