1- कैबिनेट मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित बयानों में से कौन सा / सही है?
- यह एक संघीय सरकार की सिफारिश की
- इसमें भारतीय अदालतों की शक्तियां बढ़ गईं।
- इसने ICS में अधिक भारतीयों के लिए उपबंध किया
नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 केवल
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई भी नहीं
2- निम्न राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन सा एक जलवायु उष्णकटिबंधीय से उपोष्णकटिबंधीय, शीतोष्ण और आर्कटिक के लिए भिन्न है?
(a) कंचनजंगा नेशनल पार्क
(b) नंददेवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) नेओरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(d) नमदफा राष्ट्रीय उद्यान
3- एम्नेस्टी (mnesty) इंटरनेशनल है
(a) नागरिक युद्धों के शरणार्थियों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी
(b) एक वैश्विक मानव अधिकार आंदोलन
(c) बहुत गरीब लोगों की मदद करने के लिए एक गैर-सरकारी स्वैच्छिक संगठन
(d) युद्ध-संकटग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सा आपात स्थितियों को पूरा करने के लिए एक अंतर-सरकारी एजेंसी
4- भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था
(a) भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मन्दिर
(b) धौली स्थित शैलकृत हाथी
(c) महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक
(d) उदयगिरि स्थित वराह मूर्ति
5- भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सामंती प्रणाली के आवश्यक प्राथमिक तत्व हैं?
- अत्यन्त सशक्त केंद्रीय राजनीतिक सत्ताऔर अत्यन्त दुर्बल प्रान्तीय अथवा स्थानीय राजनीतिक सत्ता
- भूमि के नियंत्रण तथा स्वामित्व पर आधारित प्रशासनिक संरचना का उदय
- सामंत तथा उसके अधिपति के बीच स्वामी-दास संबंध बनाना
नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 और 2 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
6- ‘‘BioCarbon Fund Initiative for Sustainable Forest Landscapes’’ का प्रबंधन निम्न में से कौन करता है
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) विश्व बैंक
7- भारत निम्नलिखित में से किसका सदस्य है?
- एशिया-प्रशांत आर्थिक निगम (Asia-Pacific economic corporation.)
- दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों की एसोसिएशन (Association of South-East Asian Nations.)
- पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit)
नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 और 2 केवल
(b) 3 केवल
(c) 1, 2, और 3
(d) भारत उनमें से कोई भी सदस्य नहीं है
8- भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किसके आयात की अपेक्षा होती है?
(a) शोरा
(b) शैल फॅास्फेट (राॅक फास्फेट)
(c) कोककारी (कोकिंग) कोयला
(d) उपर्युक्त सभी
9- भारत के संविधान में पांचवी अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबन्ध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए है?
(a) अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए
(b) राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए
(c) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्व के निर्धारण के लिए के लिए
(d) सभी सीमावर्ती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए
10- केंद्र सरकार के संदर्भ में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें।
- राजस्व विभाग, संसद् में प्रस्तुत किए जाने वाले केंद्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
- भारत की संसद के प्राधिकरण (authorization) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
- लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों (disbursements ) के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता है
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है?
(a) 1 और 2 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
11- निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (Custodian) है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधान मंत्री
(c) लोकसभा सचिवालय
(d) भारत का सुप्रीम कोर्ट
12- निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
- गरीब किसानों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए 1996-97 के दौरान त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम शुरू किया गया था।
- 1974-75 में जल उपयोग दक्षता के विकास के लिए कमान क्षेत्र विकास (Command Area Development) कार्यक्रम शुरू किया गया था।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
13- जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति के तहत गठित की गई है
(a) खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006
(b) भौगोलिक संकेतों का माल (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999
(c) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
(d) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972
14- मेकांग-गंगा सहयोग में, छह देशों की एक पहल है, इनमें से कौन सा भागीदार नहीं है?
- बांग्लादेश
- कंबोडिया
- चीन
- म्यांमार
- थाईलैंड
नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें।
(a) 1 केवल
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 5
15- समाचारों में प्रायः आने वाला ‘Basel III समझौता’ या सरल शब्दों में ‘Basel III’
(a) जैव विविधता के संरक्षण और धारणीय (sustainable) उपयोग के लिए रणनीति कार्यनीतिया विकसित करने का प्रयास करता है।
(b) बैंकिंग क्षेत्रों के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामथ्र्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है।
(c) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का प्रयास करता है किंतु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है।
(d) विकसित देशों से निर्धन देशों को प्रौद्योगिकी के अंतरण का प्रयास करता है ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लोरोकार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें।
16- निम्नलिखित बयानों पर विचार करें
- पूरे हवा में 30 डिग्री उत्तर और 60 डिग्री दक्षिण अक्षांश के बीच चलने वाली हवाओं को पछुवा पवन (westerlies) के रूप में जाना जाता है।
- भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा लाने वाली आी वायु संहतिया (moist air masses) पछुआ हवाओं के भाग हैं।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
17- ‘हिंद महासागर रिम एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (IOR-ARC)’ के संदर्भ में, निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
- इसकी स्थापना अत्यंत हाल ही में समुद्री डकैती की घटनाओं और तेल अधिप्लव (oil slips) की दुर्घटनाओं के प्रतिक्रिया स्वरूप की गई है।
- यह समुद्री सुरक्षा के लिए एक गठबंधन है
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
18- निम्नलिखित में से कौन सी आंदोलन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन में योगदान दिया है जिसके परिणामस्वरूप ‘उदारवादी- नरम दल’ और ‘अतिवादी- गरम दल ‘ उभर आए :
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत आंदोलन छोड़ो
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
19- भारत के विशेष क्षेत्र में, स्थानीय लोग जीवित वृक्षों की जड़ों का अनुवर्धन कर इन्हें जलधारा के आर-पार सुदृढ़ पुलों में रूपांतरित कर देते हैं। जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये पुल और अधिक मजबूत होते जाते हैं। ये अनोखें ‘जीवित जड़ पुल’ कहा पाये जाते हैं?
(a) मेघालय
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) तमिलनाडु
20- निम्नलिखित में से किसके कारण महासागरों और समुद्र में ज्वार होते हैं?
- सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल
- चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण बल
- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल
नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें
(a) 1 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 1 और 3 केवल
(d) 1, 2, और 3
Amazingly written. You run on wordpress. can tell me how to create google XML Sitemap ? is this correct way? glad to recieve a reply form you.
http://www.wpbeginner.com/beginners-guide/what-is-a-wordpress-sitemap-how-to-create-a-sitemap-in-wordpress/
Check this link for complete process of create a sitmap.
hi good news.