41- भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है क्योंकि
(a) लोकसभा जनता द्वारा सीधे प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है
(b) संसद संविधान में संशोधन कर सकती है
(c) राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता
(d) मंत्रिपरिषद लोक सभा के लिए उत्तरदायी हैं
42- H1 N1 विषाणु को कभी-कभी खबरों में उल्लेख किया गया है कि इनमें से कौन सी बीमारियों में से एक है?
(a) एड्स
(b) बर्ड फ्लू
(c) डेंगू
(d) स्वाइन फ्लू
43- भारतीय रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए गए बायो-शौचालयों के संदर्भ में, निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
- बायो-शौचालयों में मानव अपशिष्ट के अपघटन की शुरूआत फंगल इनाॅकुलम (fungal inoculum) द्वारा की जाती है।
- इस अपघटन के अंत्य उत्पाद केवल अमोनिया एवं जल-वाष्प होते हैं, जो वायुमण्डल में निर्मुक्त हो जाते हैं।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
44- अंतरराष्ट्रीय तरलता की समस्या का संबंध नहीं है
(a) वस्तुओं और सेवाओं
(b) सोना और चांदी
(c) डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राओं (hard currency)
(d) निर्यातक अधिशेष (surplus)
45- ‘Fuel Cells’ के संदर्भ में जिसमें हाइड्रोजन युक्त ईंधन और ऑक्सीजन का इस्तेमाल बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है, निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
- यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है, तो Fuel cells उप-उत्पाद (bi-product) के रूप में ऊष्मा एवं जल का उत्सर्जन करता है।
- Fuel cells का उपयोग भवनों को विद्युत् प्रदाय के लिए तो किया जा सकता है, किन्तु लैपटाॅप, कम्प्यूटर जैसी छोटी युक्तियों (Devices) के लिए नहीं।
- Fuel cells प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में विद्युत्उ त्पादन करते हैं।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?
(a) 1 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 1 और 3 केवल
(d) 1, 2 और 3
47- निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘बीज ग्राम संकल्पना (Seed Village Concept) के प्रमुख उद्देश्य का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
(a) किसानों को अपने ही खेत के बीजों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें दूसरों से बीज खरीदने के लिए हतोत्साहित करना
(b) किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देने में लगाना और उनके द्वारा दूसरों को समुचित समय पर तथा वहन करने योग्य लागत में गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराना
(c) प्रमाणित बीज के उत्पादन के लिए विशेष रूप से कुछ गांवों को नियुक्त करना
(d) गांव में उद्यमियों की पहचान करना और उन्हें बीज कंपनियों की स्थापना के लिए प्रौद्योगिकी और वित्त प्रदान करना
48- वर्ष-प्रतिवर्ष निरन्तर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई की जा सकती है/हैं?
- राजस्व-व्यय में कमी लाना
- नई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ करना
- उपदानों (subsidies) का युक्तिकरण करना
- उद्योगों का विस्तार करता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2, 3 और 4
49- निम्नलिखित में से किसको/किनको ‘भौगोलिक सूचना (geographical indication)’ की स्थिति प्रदान की गई है?
- बनारसी जरी और साड़ियां
- राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा
- तिरुपति लड्डू
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
50- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड ;प्त्म्क्।द्ध के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
- यह एक पब्लिक लिमिटेड सरकारी कम्पनी है।
- यह एक ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है।
नीचे एक गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
51- ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ निम्नलिखित में से किसके लिए प्रारम्भ की गई है?
(a) गरीब लोगों को अपेक्षाकृत कम ब्याज-दर पर आवास-ऋण प्रदान करने के लिए
(b) पिछड़े क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) देश में वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को प्रोत्साहित करने के लिए
(d) उपांतिक (marginalised) समुदायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
52- चैदहवें वित्त आयोग के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है?
- इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है।
- इसने विशेष तौर पर सेक्टरों से जुड़े (sector-specific) अनुदानों से संबंधित सिफारिशें की हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
53- हाल ही में खबर में ‘फोर्टालेजा घोषणा’, के मामलों से संबंधित है:
(a) आसियान (ASEAN)
(b) ब्रिक्स (BRICS)
(c) ओईसीडी (OCED)
(d) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
54- किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?
- आर्थिक वृद्धि धीमी होना
- राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (equitable) वितरण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
55- उष्णकटिबंधीय (tropical) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण-पूर्वीप्रशांत क्षेत्रों में चक्रवात (Cyclone) उत्पन्न नहीं होता। इसका क्या कारण है?
(a) समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं
(b) अंतः उष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (inter tropical convergence zone) बिरले ही होता है
(c) कोरिआॅलिस बल अत्यंत दुर्बल होता है
(d) उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती
56- भारत के निम्न जोड़ों में से कौन सा पूर्वी और पश्चिमी राज्य को इंगित करता है
(a) असम और राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
57- राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- ये तत्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते हैं।
- इन तत्वों में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (enforceable) नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
58- ‘आठ मूल उद्योगों के सूचकांक Index of eight core industries’ में निम्नलिखित में से किसको सर्वाधिक महत्व दिया गया है?
(a) कोयला उत्पादन
(b) विद्युत् उत्पादन
(c) उर्वरक उत्पादन
(d) इस्पात उत्पादन
59- निम्नलिखित में से कौन-सा एक नैशनल पार्क इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लवमान (floating) वनस्पति से युक्त अनूप होने के कारण समृह् जैव विविधता को बढ़ावा देता है?
(a) भीतरकणिका नैशनल पार्क
(b) केइबुल लाम्जाओ नैशनल पार्क
(c) केवलादेव घाना नैशनल पार्क
(d) सुल्तानपुर नैशनल पार्क
Solution: B
यह दुनिया का एकमात्र अस्थायी उद्यान है, जो मणिपुर, उत्तर पूर्व भारत में स्थित है, और लोकटक झील का एक अभिन्न अंग है। राष्ट्रीय उद्यान को स्थानीय रूप से फमडिस नामक कई अस्थायी विघटित पौधों के रूप में देखा जाता है। [/showhide]
60- राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत (national inovation foundation india – NIF) के बारे में निम्नलिखित में से
कौन-सा/से कथन सही हैं?
- NIF केंद्रीय सरकार के अधीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक स्वायत संस्था है।
- NIF अत्यंत उन्नत विदेशी वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से भारत की प्रमुख (premier) वैज्ञानिक संस्थाओं में अत्यंत उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करने की एक पहल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Amazingly written. You run on wordpress. can tell me how to create google XML Sitemap ? is this correct way? glad to recieve a reply form you.
http://www.wpbeginner.com/beginners-guide/what-is-a-wordpress-sitemap-how-to-create-a-sitemap-in-wordpress/
Check this link for complete process of create a sitmap.
hi good news.