Q1. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए:
- भारत के किसी राज्य में सर्वप्रथम लोकतात्रिक रूप से चुनी गई साम्यवादी दल की सरकार।
- भारत का उस समय का सबसे बड़ा बैंक ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ जिसका नाम बदलकर ‘भारतीय स्टेट बैंक रखा गया।
- एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और यह राष्ट्रीय वाहकबन गया।
- गोवा स्वतंत्र भारत का अंग बन गया।
निम्नलिखित में से कौन-सा उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है?
(a) 4-1-2-3
(b) 3-2-1-4
(c) 4-2-1-3
(d) 3-1-2-4
Q2. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है?
(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध
(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ।
(d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध
Q3. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
- सुपारी
- जौ
- कॉफी
- रागी
- मूंगफली
- तिल
- हल्दी
उपर्युक्त में से किनके न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा आर्थिक मामलों को कैबिनेट समिति ने की है?
(a) केवल 1, 2, 3 और 7
(b) केवल 2, 4, 5 और 6
(c) केवल 1, 3, 4, 5 और 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7
Q4. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पाखुई वन्यजीव अभयारण्य अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
Q5. भारत के उपग्रह प्रमोचित करने वाले वाहनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: ।
- PSLV से वे उपग्रह प्रमोचित किए जाते हैं जो पृथ्वी के संसाधनों के मानीटरन में उपयोगी हैं, जबकि GSLV को मुख्यतः संचार उपग्रहों को प्रमोचित करने के लिए अभिकल्पित किया गया है।
- PSLV द्वारा प्रमोचित उपग्रह आकाश में एक ही स्थिति में स्थायी रूप में स्थिर रहते प्रतीत होते हैं जैसा कि पृथ्वी के एक विशिष्ट स्थान से देखा जाता है।
- GSLVMk III, एक चार-स्टेज वाला प्रमोचन वाहन है, जिसमें प्रथम और तृतीय चरणों में ठोस रॉकेट मोटरों का तथा द्वितीय और चतुर्थ चरणों में द्रव रॉकेट इंजनों का प्रयोग होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) केवल 3
Q6. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संचालन के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: ।
- पिछले दशक में भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूँजी के अंतर्वेशन में लगातार वद्धि हुई है।
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुव्यवस्थित करने के लिए मूल भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों का विलय किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Q7. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए।
- छिलका उतरे हुए अनाज
- मुर्गी के अण्डे पकाए हुए ।
- संसाधित और डिब्बाबंद मछली
- विज्ञापन सामग्री युक्त समाचार-पत्र
उपर्युक्त मदों में से कौन-सा/से जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत छूट प्राप्त है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- “संकटपूर्ण वन्यजीव पर्यावास” (Critical Wildlife Habitat) की परिभाषा वन अधिकार अधिनियम, 2006 में समाविष्ट है।
- भारत में पहली बार बैगा (जनजाति) को पर्यावास (हैबिटैट) अधिकार दिए गए हैं।
- केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत के किसी भाग में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए पर्यावास अधिकार पर आधिकारिक रूप से निर्णय लेता है और उसकी घोषणा करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Q9. निम्नलिखित पर विचार कीजिए।
- पक्षी
- उड़ती धूल
- वर्षा
- बहती हवा
उपर्युक्त में से कौन-से पादप रोग फैलाते हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Q10. भारत में जैविक कृषि के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- जैविक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ (NPOP) केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन एवं निदेश के अधीन कार्य करता है।
- NPOP के क्रियान्वयन के लिए ‘कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण’ (APEDA) सचिवालय के रूप में कार्य करता है।
- सिक्किम भारत का पहला पूरी तरह से जैविक राज्य बन गया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3 |
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Q11. धन विधेयक के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) किसी बिल (विधेयक) को धन विधेयक तब माना जाएगा जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हों।
(b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते
(c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।
(d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है।
Q12. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- प्रत्येक MLA के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
- लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Q13. भारत के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के अतिरिक्त नयाचार (एडीशनल प्रोटोकॉल)’ का अनुसमर्थन करने का निहितार्थ क्या है?
(a) असैनिक परमाणु रिऐक्टर IAEA के रक्षोपायों के अधीन आ जाते हैं।
(b) सैनिक परमाणु अधिष्ठान IAEA के निरीक्षण के अधीन आ जाते हैं।
(c) देश के पास नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह (NSG) से यूरेनियम के क्रय का विशेषाधिकार हो जाएगा।
(d) देश स्वत: NSG का सदस्य बन जाता है।
Q14. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
- ऑस्ट्रेलिया
- कनाडा
- भारत
- जापान
- यू.एस.ए.
उपर्युक्त में से कौन-कौन आसियान (ASEAN.) के ‘मुक्त व्यापार भागीदारों में से हैं?
(a) 1, 2, 4 और 5
(b) 3, 4, 5 और 6
(c) 1, 3, 4 और 5
(d) 2, 3, 4 और 6
Q15. जलवायु-अनुकूली कृषि के लिए वैश्विक सहबन्ध’ (ग्लोबल एलायन्स फॉर क्लाइमेट-स्मार्ट एग्रीकल्चर) (GACSA) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- GACSA, 2015 में पेरिस में हुए जलवायु शिखर सम्मेलन का एक परिणाम है।
- GACSA में सदस्यता से कोई बन्धनकारी दायित्व उत्पन्न नहीं होता।
- GACSA के निर्माण में भारत की साधक भूमिका थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत सरकार का/के “डिजिटल इंडिया’ योजना का/के उद्देश्य है/हैं?
- भारत को अपनी इन्टरनेट कम्पनियों का गठन, जैसा कि चीन ने किया।
- एक नीतिगत ढाँचे की स्थापना जिससे बडे आँकड़े एकत्रित करने वाली समुद्रपारीय बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वे हमारी राष्ट्रीय भौगोलिक सीमाओं के अन्दर अपने बड़े डेटा केन्द्रों की स्थापना करें।
- हमारे अनेक गाँवों को इन्टरनेट से जोड़ना तथा हमारे बहुत से विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख पर्यटक केन्द्रों में वाई-फाई (Wi-Fi) लाना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q17. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः ।
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Q18. भारतीय शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं?
(a) संघीय विधान-मण्डल को
(b) गवर्नर जनरल को
(c) प्रांतीय विधान-मण्डल को
d) प्रांतीय राज्यपालों को
Q19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- विधान सभा का/की अध्यक्ष, यदि विधान सभा का/की सदस्य नहीं रहता है/रहती है तो अपना पद रिक्त कर देगा/देगी।
- जब कभी विधान सभा का विघटन किया जाता है तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा/देगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Q20. विधि और स्वाधीनता के बीच सबसे उपयुक्त संबंध को, निम्नलिखित में से कौन प्रतिबिम्बित करता है?
(a) यदि विधियाँ अधिक होती हैं तो स्वाधीनता कम होती है।
(b) यदि विधि नहीं हैं तो स्वाधीनता भी नहीं है।
(c) यदि स्वाधीनता है तो विधि-निर्माण जनता को करना होगा।
(d) यदि विधि-परिवर्तन बार-बार होता है तो वह स्वाधीनता के लिए खतरा है।