UPTET 2012 – Paper – I (Environment Studies) Answer Key

Q136. निम्नलिखित में से जैविक घटक है
(1) मृदा
(2) पादप
(3) वायु
(4) जल


Q137. कौन रासायनिक उर्वरक का उदाहरण नहीं है?
(1) पोटाश
(2) यूरिया
(3) फॉस्फेट
(4) कम्पोस्ट

Q138. हमारे पर्यावरण में किस गैस का सबसे अधिक सान्द्रण है?
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) ऑक्सीजन
(3) हाइड्रोजन
(4) नाइट्रोजन

  1. निम्नलिखित में कौन अम्ल-वर्षा का वृहद् प्रदूषक है ?
    (1) कार्बन डाइऑक्साइड
    (2) सल्फर डाइऑक्साइड
    (3) कार्बन मोनोऑक्साइड
    (4) हाइड्रोजन परॉक्साइड

Q140. एन.सी.टी.ई. का उद्देश्य है
(1) शिक्षालयों में शिक्षा स्तर बनाए रखना
(2) शिक्षालय खोलना
(3) शिक्षा में शोध को बढ़ावा देना
(4) शिक्षालयों को अनुदान देना


Q141. हमारे देश में वन महोत्सव दिवस मनाया जाता है
(1) 1 जुलाई को
(2) 2 अक्टूबर को
(3) 10 अगस्त को
(4) 1 दिसम्बर को

Q142. जल-जनित रोग है
(1) छोटी माता
(2) अतिसार
(3) रक्ताल्पता
(4) मस्तिष्क ज्वर

Q143. वायु प्रदूषण का कारण है
(1) सीवेज
(2) कीटनाशक
(3) धुआँ
(4) ध्वनि विस्तारक

Q144. निम्नलिखित में किससे ‘कुनाइन’ नामक दवा प्राप्त होती है?
(1) सिनकोना प्लांट
(2) मनी प्लांट
(3) युकेलिप्ट्स
(4) अकोनाइट प्लांट

Q145. 71% पृथ्वी का तल ढका हुआ है
(1) हवा से
(2) शूमि से
(3) जल से
(4) कोयला से

  1. विश्व में जल संकट का प्रमुख कारण है
    (1) औद्योगीकरण
    (2) नगरीकरण
    (3) विश्व के तापमान में वृद्धि
    (4) अम्ल वर्षा

Q147. निम्नलिखित में से कौन-सा सदाबहार पेड़ नहीं है?
(1) इमली
(2) नीम
(3) बबूल
(4) शहतूत


Q148. राष्ट्रीय गीत के रचयिता हैं
(1) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(2) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(3) मोहम्मद इकबाल
(4) मैथिलीशरण गुप्त

Q149. भारत में प्रथम बायोगैस संयन्त्र कहाँ स्थापित हुआ?
(1) जयपुर
(2) पिलानी
(3) आगरा
(4) दिल्ली

Q150. ‘डेसीबल’ निम्नलिखित में से किसे मापने की इकाई है?
(1) ध्वनि
(2) गहराई
(3) तापमान
(4) वायुदाब

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…

UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…