Q136. कौसा (जांज) के विषय में, जिसका उपयोग गोलकुण्डा के किले में मिली तोप में किया गया था, सही कथन चुनिए।
(1) काँसा ताँबा (कॉपर) तथा टिन की मिश्रधातु है
(2) काँसा तौबा (कॉपर) तथा जस्त (जिंक) को मिश्रधातु
(3) काँसा ताँबा तथा प्लेटिनम को मिश्रधातु है
(4) काँसा एक तत्त्व है
Q137. एक ही तरह की फसल बार-बार उगाने और बहुत से रसायनों के उपयोग करने में मृदा
(1) किसी विशेष फसल के लिए उपयोगी बन जाती है
(2) बंजर हो जाती है
(3) सिंचाई के लिए उपर्युक्त बन जाती है
(4) उर्वर (उपजाऊ) बन जाती है
Q138. निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशिष्टतएँ चुनिए :
A. पेड़ के तनों से बनी लकड़ी की डालू छते
B. निचली मंजिल में कोई खिड़की नहीं
C. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी मोटी दीवारें
D. लकड़ी के फर्श
(1) C,D,A
(2) B,C,D
(3) A, B,D
(4) A,B,C
Q139. तरुण भारत संघ नामक समूह संबंधित है
(1) स्कूलों में दोपहर का पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने
(2) विशेष रूप से सक्षम बच्चों को सिखाने में मदद करने
(3) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं चलवाने से
(4) पुरानी झीलें पुननिर्मित करने से
Q140. साँपों के संदर्भ में सही कथन चुनिए।
A. हमारे देश में केवल चार तरह के जहरीले सौंप पाए जाते है।
B. नाग (कोबरा) जहरीले साँपों का एक प्रकार है।
C. जहरीले साँप के चार खोखले दाँत होते है। जब साँप किसी व्यक्ति को काटता है तो जहर इन खोखले दाँतों से उसके शरीर में चला जाता है।
D. साँप के काटे की दवाई सौंप के जहर से ही बनाई जाती
(1) C, D, व A
(2) B, C, व D
(3) B, A, व C
(4) A, B, व D
Q141. निम्नलिखित में से पेट्रोलियम के सही अभिलक्षण चुनिए:
(1) अच्छी गंध का, पतला, नीला रंगीन द्रय
(2) बदयूदार, पतला, पीला द्रव
(3) बिना गंध का गाढ़ा तथा गहरे रंग का तरल
(4) बदयूदार, गाड़ा, गहरे रंग का तेल
Q142. निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिए जो मच्छरों से फैलता है।
(1) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया
(2) मलेरिया, चिकनगुनिया
(3) मलेरिया, हैजा, मियादी बुखार
(4) मलेरिया, डेंगू, हैजा
Q143. मधुबनी चित्रों को बनाने के लिए चित्रकारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले रंग होते हैं।
(1) सोने-चाँदी को घोलकर बनाए गए पेंट
(2) अति उत्तम गुणता के फाइबर पेन्ट
(3) पीसे हुए चावल के रंगीन घोल
(4) विशेष प्रकार से बने पोस्टर रंग
Q144. एक पब्लिक स्कूल में प्रत्येक कक्षा में लगभग दो से तीन बच्चे आवश्यकता वाले हैं। कुछ बच्चे शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग (बाधित) हैं। ये बच्चे अन्य बच्चों के साथ उसी कक्षा में एक साथ पढ़ते है। उपर्युक्त पब्लिक स्कूल निम्न में से किसका अनुपालन
(1) समवयस्क शिक्षा
(2) समावेशी शिक्षा
(3) प्रतिपूरक अधिगम
(4) सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
Q145. घर्षण के विषय में चर्चा करते समय एक fशक्षिका ने इस संकल्पना की व्याख्या करते हुए बहुत से उदाहरण दिए। इनमें से कुछ ऐसे उदाहरण जिनमें घर्षण हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी है, उस शिक्षका ने कक्षा में दिए जो नीचे दिए गए है।
A. हम पेन की नोंक और कागज़ के बीच घर्षण होने के कारण ही लिख पाते हैं।
B. हम फर्श पर हमारे पैरों और फर्श के बीच घर्षण के कारण चल पाते हैं।
C. ऊर्ध्वाधर ऊपर फेंकी गई कोई गेंद घर्षण के कारण ही हमारे पास वापस लौटती है।
D. घर्षण के कारण ही हम किसी गतिशील वाहन को ब्रेक लगाकर रोकते हैं।
(1) C, D व A
(2) B, C व D
(3) D, A व B
(4) A, B व C
Q146. एक पशमीना शाल लगभग ______ साधारण स्वेटरों के बराबर गर्म होती है तथा एक साधपारण पशमीना शाल को बुनने हेतु ___________ घण्टों का समय लगता है।
(1) 06: 200
(2) 06 : 250
(3) 10: 250
(4) 10:200
Q147. सरिता की शिक्षिका उसे विभिन्न सामूहिक गातविधियों में शामिल रखती है, जैसे- समूह – चर्चा, समूह – परियोजना, आदि। उसकी शिक्षिका सीखने के किस आयाम का अनुगमन कर रही है?
(1) प्रतियोगिता आधारित सीखना
(2) भाषा-निर्देशित सीखना
(3) सामाजिक गतिविधि के रूप में सीखना
(4) मनोरंजन द्वारा सीखना
Q148. ‘नेपेन्थिस’ एक ऐसा पौधा है जो मेंड़कों, कीडेमकौड़ों और चूहे। जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा जाता है। हमारे देश में वह पौधा पाया जाता है।
(1) असम में
(2) मेघालय में
(3) ओडिशा में
(4) अरुणाचल प्रदेश में
Q149. उसे चुनिए जो अन्यों से भिन्न है:
(1) ग्रीस
(2) पैराफिन मोम
(3) कोयला
(4) पेट्रोल
Q150. बिहार के गाँवों में बहुत से किसान अतिरिक्त धन कमाने के लिए मधुमक्खी-पालन करके शहद एकत्रित करने का कार्य करते हैं मधुमक्खी -पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय है
(1) जुलाई से सितम्बर
(2) अप्रैल से जून
(3) अक्टूबर से दिसम्बर
(4) जनवरी से मार्च
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…
Nice