Q46. ‘मिट्टी का माधो’ होने का अर्थ है
(1) कृष्ण की मूर्ति
(2) बहुत ही मूर्ख
(3) समझदार होना
(4) मिट्टी की मूर्ति
Q47. ‘तद्धित’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) तत् + हित
(2) तद + हित
(3) तत + धित
(4) तद् + धित
Q48. ‘उद्विग्न’ का सन्धि-विच्छेद क्या है?
(1) उत् + विग्न
(2) उत + विन्न
(3) उद + दिन्न
(4) उत + दिग्न
Q49. ‘बीती विभावरी जागरी अम्बर पनघट में डुबो रही ताराघट उषा नागरी’ उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(1) रूपक
(2) उपमा
(3) यमक
(4) उत्प्रेक्षा
Q50. बिन घनस्याम धाम-धाम ब्रज मण्डल में,
उधौ नित बसति बहार बरसा की है ।।
इसमें प्रयुक्त अलंकार है
(1) यमक
(2) श्लेष
(3) रूपक
(4) उपमा
Q51. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकवचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयोग हो सकता है?
(1) लड़का
(2) बेटा
(3) मुनि
(4) बालिका
Q52. तत्सम और तद्भव का कौन-सा याम सही है?
(1) कुक्षि – कोखा
(2). कपित्थ – कैथा
(3) कहोट – कड़ाह
(4) अष्ठ – आठ
Q53. निम्नलिखित शब्दों में किसमें उपसर्ग का निर्देश अशुद्ध है।
(1) अध + सेरा : अधसेरा
(2) उत् + ग्रीव = उदग्रीव
(3) निम् + अज्जित = निमज्जित
(4) नि + खरा = निखरा
Q54. किस शब्द में तत्पुरुष समास है ?
(1) पीताम्बर
(2) त्रिभुवन
(3) दौड़धूप
(4) मधुमक्खी
Q55. ‘सिर पर सवार रहना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(1) भाग जाना
(2) मरने-मारने पर उतारू होना
(3) पीछे पड़ना
(4) बाधक होना
Q56. ‘वह बहुत अच्छा लड़का है’ वाक्य में ‘वह’ कौन-सा सर्वनाम है?
(1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(2) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(3) निजवाचक सर्वनाम
(4) निश्चयवाचक सर्वनाम
Q57. ‘मनोहर जीवनभर पूरा सुख भोगता रहा’ इसमें कौन-सा विशेषण है?
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) सार्वनामिक विशेषण
(3) संख्यावाचक विशेषण
(4) परिमाणवाचक विशेषण
Q58. दाँत और जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण को क्या कहते हैं?
(1) दंतोष्ठ्य
(2) कंठोष्ठ्य
(3) मूर्धन्य
(4) दंत्य
Q59. निम्नलिखित ध्वनियों की निर्दिष्ट विशेषताओं में कौन-सा अशुद्ध है?
(1) त – अल्पप्राण, दंत्य
(2) म – ओष्ठ्य, सघोष
(3) च – तालव्य, महाप्राण
(4) ख – महाप्राण, कंठ्य
Q60. ‘बाण’ का पर्यायवाची नहीं है
(1) आशुग
(2) सारंग
(3) शिलीमुख
(4) विशिख
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…