Q111. ऊष्मा का एस. आई. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) अर्ग
(3) वाट
(4) जूल
Q112. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हो, तो
Q113. यदि 5 सेकन्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(1) 3 मात्रक
(2) 2 मात्रक
(3) 4 मात्रक
(4) 1 मात्रक
Q114. बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है क्योंकि यह
(1) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का सुचालक होता है
(2) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का सुचालक होता है
(3) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक होता है
(4) ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है
Q115. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है
(1) 90°
(2) 45°
(3) 135°
(4) 0°
Q116. प्राकृतिक रबर का एकलक (monomer) होता है
(1) टेरीलीन
(2) आइसोप्रीन
(3) आरलॉन
(4) नियोप्रीन
Q117. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक कौन-सा है ?
(1) नीओपेन्टेन
(2) आइसोपेन्टेन
(3) आइसोब्यूटेन
(4) n-पेन्टेन
Q118. ऐरोमैटिक यौगिकों के अणुओं में π इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(1) 4n + 2
(2) 4n + 1
(3) 2n + 4
(4) 4n
Q119. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α)कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) परमाणु में नाभिक
(3) परमाण्वीय द्रव्यमान
(4) प्रोटोन
Q120. निम्न में से कौन विषमांगी मिश्रण नहीं है ?
(1) धुआँ
(2) दूध
(3) जेली
(4) हवा
Mathematics
Q121. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओं का अनुपात 3:2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया । स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(1) 16
(2) 40
(3) 24
(4) 36
Q122.
(1) 20
(2) 15
(3) 25
(4) 10
Q123. यदि A और B कोई दो समुच्चय हो, कि A – B = A हो, तब A ∩ B है
(1) B
(2) A
(3) A ∪ B
(4) Φ
Q124. यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्णांक संख्यायें हो, तो b2-4c है।
(1) 0
(2) -1
(3) 2
(4) 1
Q125. दो संख्याओं का म.स. और ल.स. क्रमश: 13 और 1989 है, यदि एक संख्या 117 हो, तो दूसरी संख्या है
(1) 223
(2) 221
(3) 225
(4) 222
Q126. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है । यदि प्रथम 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(1) 3.75
(2) 3.80
(3) 4.25
(4) 2.82
Q127. 14 सेमी कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्ब वृत्तीय बेलन काटा जाता है । इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है।
(1) 2464 सेमी3
(2) 1134 सेमी3
(3) 616 सेमी3
(4) 924 सेमी3
Q128. 50 संख्याएँ दी गई हैं । हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है।
(1) 46.5
(2) 53.5
(3) 56.5
(4) 49.5
Q129. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 26, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों का माध्यक 24 है। x का मान है।
(1) 21
(2) 19
(3) 16
(4) 20
Q130. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती है। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गाये 12 दिनों में चर लेंगी?
(1) 11 गाये कम
(2) 11 गायें ज्यादा
(3) 15 गायें कम
(4) 15 गायें ज्यादा