Q131. a + 2, a + 4 अविभाज्य संख्यायें हो, तो a के कितने मान हैं ?
(1) तीन
(2) दो
(3) तीन से ज्यादा
(4) एक बार
Q132. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जो पूर्ण वर्ग हो
(1) 9000
(2) 1899
(3) 9801
(4) 9999
Q133. जब x13 + 1 को x – 1 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या बचेगा ?
(1) 2
(2) 1
(3) -1
(4) 0
Q134. यदि A व B समुच्चय C के अरिक्त उपसमुच्चय हो, तो A ∪ (A ∩ B) बराबर है
(1) A
(2) A ∪ B
(3) B
(4) A ∩ B
Q135. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान |1 में उस गाँव की जनसंख्या 4410 हो, तो 2 वर्ष पूर्व उस गाँव की जनसंख्या कितनी थी? (1) 4200
(2) 4430
(3) 4000
(4) 4420
Q136. इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढी जा सकती है।
(2) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(3) बीजगणित पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।
(4) गणित की विभिन्न शाखाएँ जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि एक दूसरे पर निर्भर है।
Q137. गणित अध्यापन का कौन-सा तरीका इनमें से सबसे अच्छा है ?
(1) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(2) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(3) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना
(4) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना
Q138. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(1) 20%
(2) 18%
(3) 15%
(4) 25%
Q139. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों योग 8/15 है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(1) 2,6
(2) 4,4
(3) 3,5
(4) 1,7
Q140. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है। यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी ?
(1) ₹60,000
(2) ₹40,000
(3) ₹30,000
(4) ₹50,000
Q141. जतिन एक वस्तु को इसके मूल्य से 10% कम पर खरीदता है और इसके मूल्य से 10% अधिक पर बेचता है। उसका लाभ है
Q142. यदि समीकरण x²- px + 540 के मूल 2:3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(1) -21
(2) 21
(3) 15
(4) 18
Q143. दो लम्ब वृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25:64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4 :5 है। इनके आयतनों का अनुपात है
(1) 5:8
(2) 1:4
(3) 1:2
(4) 1:3
Q144. यदि A={x:x शब्द BELOW का एक अक्षर है} एवं B={x:x शब्द WOOL का एक अक्षर है} तथा C= A-Bहो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 1
Q145. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 24 सेमी हैं, इसका परिमाप हैं
(1) 68 सेमी
(2) 34 सेमी
(3) 52 सेमी
(4) 120 सेमी
Q146. एक कम्पनी 25 लाख रुपये की पूँजी एकत्रित करने के लिये शेयरों का विज्ञापन करती है। यदि एक शेयर का अंकित मूल्य 100 रुपये हो, तो कम्पनी द्वारा जारी किये गये शेयरों की संख्या ज्ञात कीजिये
(1) 30000 शेयर
(2) 25000 शेयर
(3) 15000 शेयर
(4) 20000 शेयर
Q147. ताश की 52 पत्ती की गड्डी से एक पत्ता स्वेच्छा से निकाला जाता है। क्या प्रायिकता है कि पत्ता हुकुम का हो या इक्का हो?
(1) 8/13
(2) 6/13
(3) 2/5
(4) 4/13
Q148. चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है। तब क्रमित युग्म (x, y) है
(1) (15°, 35°)
(2) (10°, 15%)
(3) (40°, 35°)
(4) (15°, 25%)
Q149. x के किस मान के लिए निम्न आँकड़ों का बहुलक 27 है ? 25, 26, 27, 23, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(1) 25
(2) 24
(3) 26
(4) 27
Q150. यदि x = 2, y = 1, 2 = 3 हो, तो x³+y³+z³ – 3xyz
(1) 8
(2) 2
(3) O
(4) 6
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…