Q136. घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रृंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता होता है
(1) माँसाहारी
(2) शाकाहारी
(3) शाकाहारी व माँसाहारी दोनों
(4) जीवाणु
Q137. वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी के सबसे पास है
(1) क्षोभमंडल
(2) समतापमंडल
(3) आयनमंडल
(4) मध्यमंडल
Q138. भारतीय संसद द्वारा जैवविविधता अधिनियम पारित किया गया था
(1) 10 दिसम्बर, 1980
( 2 ) 11 मई, 1972
(3) 11 दिसम्बर, 2002
(4) 16 अक्तूबर, 1990
Q139. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है ?
(1) ग्लास हाउस में पौधे लगाना
(2) शिफ्टिंग खेती
(3) जैविक खेती
(4) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
Q140. अम्लीय वर्षा संबंधित है
(1) सल्फ्यूरिक एसिड से
(2) हाइड्रोक्लोरिक एसिड से
(3) बोरिक अम्ल
(4) ऐसिटिक एसिड से
Q141. कार्बन डेटिंग संदर्भित करता है
(1) प्राचीन स्थलों में मौजूद हड्डियों या सामग्रियों के आयु मापन
(2) चट्टानों की शक्ति मापन
(3) इनमें से सभी
(4) श्वेत पट्ट पर लिखने के लिये कार्बन का प्रयोग
Q142. संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय गान को अपनाया ?
(1) 24 जनवरी 1950
(2) 20 जनवरी 1950
(3) 13 नवम्बर 1949
(4) 21 मई 1949
Q143. बायोमैग्निफिकेशन है
(1) जीव के आकार में वृद्धि
(2) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढ़ती सांद्रता
(3) इनमें से सभी
(4) कम्प्यूटर द्वारा चित्र के आकार में वृद्धि
Q144. निम्नलिखित में से कौन जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है ?
(1) मृदा
(2) प्रोटीन
(3) फॉस्फोरस
(4) कवक
Q145. ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(1) सिडनी में
(2) न्यूयार्क में
(3) नागासाकी में
(4) ऐम्स्टर्डम में
Q146. निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है ?
(1) मध्य प्रदेश में
(2) उत्तर प्रदेश में
(3) पश्चिम बंगाल में
(4) बिहार में
Q147. भारत में पश्चिमी घाट के दक्खन शुष्क हैं, क्योंकि
(1) उच्च तुंगता प्रभाव है
(2) निम्न ताप प्रभाव है
(3) दाब प्रभाव है
(4) रेन शैडो प्रभाव है
Q148. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था
(1) 1962 ई. में
(2) 1960 ई. में
(3) 1975 ई. में
(4) 1972 ई. में
Q149. वायुमंडल की ऊपरी सीमा पर प्रति इकाई क्षेत्र में प्राप्त होने वाली सौर्य-विकिरण कहलाती है
(1) सौर्य ऊर्जा
(2) सूर्यातप
(3) ऊष्मा बजट
(4) सौर्य स्थिरांक
Q150. किस देश के संविधान से मौलिक कर्त्तव्य लिया गया है ?
(1) यूनाइटेड किंगडम
(2) जर्मनी
(3) यू. एस. एस. आर.
(4) यू. एस. ए.