Q106. (a+b)÷c = (b+c)÷a (c+a)÷b= K हो, तो K का मान है
(1) 2
(2) 1/2
(3) 3/2
(4) 1
Q107. निम्नलिखित में से कोई 3 मापों को लेकर कुल कितने त्रिभुज बनाये जा सकते हैं ? भुजा की माप 1.2 सेमी, 4.2 सेमी. 5.9 सेमी और 8.1 सेमी है।
(1) 2
(2) तीन
(3) चार
(4) एक
Q108. एक भिन्न का हर, अंश के दोगुने से 1 अधिक है । अंश में 2 जोड़ने और हर में 3 घटाने पर संख्या 1 प्राप्त होती है । मूल भिन्न ज्ञात कीजिए।
(1) 1/9
(2) 2/5
(3) 1/3
(4) 4/9
Q109. सरल कीजिए (-9)- {(-8) + (24÷ ¯13-7¯)}
(11) -5
(2) -8
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) 5
Q110. यदि म.स. (a, 8) = 4 और ल.स. (a, 8) = 24 हो, तो ‘a’ का मान है
(1) 12
(2) 14
(3) 8
(4) 10
Q111. एक कमरे की लम्बाई 10% घटायी गयी तथा चौड़ाई 20% घटायी गयी जबकि ऊँचाई 5% बढ़ायी गयी । इस प्रकार कमरे के आयतन में कितने प्रतिशत का परिवर्तन हुआ ?
(1) 24.2%
(2) 24.4%
(3) 24.6%
(4) 24%
Q112. किसी कमरे के 15 मी. 17 सेमी लम्बे और 9 मी. 2 सेमी चौड़े फर्श पर लगाई जा सकने वाली वर्गाकार टाइलों की न्यूनतम संख्या कितनी है ?
(1) 820
(2) 841
(3) 840
(4) 814
Q113. गुणनफल (2153)ˆ167 में इकाई का अंक होगा
(1) 3
(2) 7
(3) 9
(4) 1
Q114. यदि एक भिन्न के अंश को 20% और उसके हर को 25% बढ़ा दिया जाए, तो भिन्न 3/5 हो जाता है, तो मूल भिन्न है
(1) 5/8
(2) 8/5
(3) 8/3
(4) 3/8
Q115. 8 से भाज्य होने वाली संख्यायें हैं।
i. 5240
ii. 5220
iii. 97128
iv. 97124
(1) ii तथा iii
(2) i, iii तथा iv
(3) i तथा iii
(4) i तथा ii
Q116. एक त्रिभुजाकार प्रिज्म में कितने शीर्ष होते हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 8
(4) 4
Q117. ₹10 के 6 की दर से केले खरीदकर ₹6 में 4 की दर से बेचने पर कितने प्रतिशत हानि होगी?
(1) 6%
(2) 5%
(3) 20%
(4) 10%
Q118. रिक्त स्थान के लिए कौन-कौन से विकल्प सही हैं ? 1 ग्राम = ______ कि.ग्रा.
A.1/ 1000 कि.ग्रा
B. 10‾³ कि.ग्रा.
C. 0.0001 कि.ग्रा.
D. 1000 कि.ग्रा.
(1) A,C
(2) A, B
(3) C, D
(4) B,C
Q119. (0.01)² को प्रतिशत के रूप में लिखने पर
A. 0.01%
B. 1/100
C. 1%
D. 1/100%
(1) A,C
(2) B,C
(3) A,D
(4) A,B
Q120. यदि दो संख्याओं का अन्तर तथा गुणनफल क्रमश: 5 तथा 36 हो तो उनके व्युत्क्रमों का अन्तर है
(1) 31/36
(2) 5/9
(3) 9/5
(4) 5/36
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…