Q106. ज्यामितीय निरूपण, जो पूरे और उसके अंश के बीच सम्बन्ध दिखाता है, कहलाता है –
(A) आयत चित्र
(B) पाई चार्ट
(C) दण्ड आलेख
(D) चित्रलेख
Q107. निम्नलिखित में से कौन-सी एक गणितीय प्रक्रिया नहीं है।
(A) मानसदर्शन
(B) रटना
(C) आकलन
(D) मापन
Q108. गणित में नैदानिक परीक्षण का उद्देश्य है –
(A) बच्चों की समझ में अन्तर जानना
(B) माता-पिता को प्रतिक्रिया देना
(C) प्रगति रिपोर्ट भरना
(D) अंतिम अवधि की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की योजना बनाना
Q109.निम्नलिखित में से क्या प्रारम्भिक संख्या संकल्पना से संबंधित नहीं है?
(A) वर्गीकरण
(B) वर्ग समावेश
(C) संरक्षण
(D) मापन
Q110. निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन सा गणित में प्रश्न हल करने का कौशल है?
(A) प्रयत्न-त्रुटी विधि, चित्रांकन करना, कंठस्थ करना
(B) चित्रांकन करना, पीछे से हल करना, रट लेना
(C) विवेचन करना, चर का प्रयोग करना, प्रतिरूप देखना
(D) कंठस्थ करना, अनुमान लगाकर परीक्षण करना, चित्रांकन करना
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…