Q16. आत्म आत्मसिद्धि की आवश्यकताएँ सम्बन्धित हैं
(A) अन्तःदृष्टि सिद्धान्त से
(B) क्षेत्र सिद्धान्त से
(C) सूचना प्रक्रियाकरण सिद्धान्त से
(D) मास्लो के मानवतावादी अधिगम सिद्धान्त से
Q17. संवेदी स्मृति कहते हैं
(A) तात्कालिक स्मृति को
(B) अल्पकालिक स्मृति को
(C) दीर्घकालिक स्मृति को
(D) इनमें से कोई नहीं से
Q18. निम्नांकित कौन से कथन सर्जनात्मकता तथा बुद्धि के संदर्भ में सत्य हैं ?
(i) सर्जनात्मकता व बुद्धि के बीच सकारात्मक सम्बन्ध है।
(ii) बुद्धिमान हो जाना यह निश्चित नहीं करता कि व्यक्ति सर्जनशील भी होगा।
(iii) सर्जनात्मक परीक्षणों में अपसारी चिंतन का उपयोग होता है जबकि बुद्धि परीक्षणों में अभिसारी चिंतन का उपयोग किया जाता है।
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (ii) और (iii)
(D) (i), (ii) और (iii)
Q19. चेतना का वह स्तर जो अचेतन मूलप्रवृत्तिक और पाशविक अंतर्नोदों का भंडार होता है
(A) अचेतन
(B) पूर्वचेतना
(C) चेतन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q20. वह रक्षा युक्ति जिसमें दुश्चिता उत्पन्न करने वाले व्यवहार और विचार पूरी तरह चेतना के स्तर से विलुप्त कर दिए जाते हैं – –
(A) अस्वीकरण
(B) दमन
(C) प्रक्षेपण
(D) युक्तिकरण
Q21. किसने व्यक्तित्व के सिद्धान्त में अनन्यता संकट की बात कही है?
(A) अल्फ्रेड एडलर
(B) सिगमण्ड फ्रॉयड
(C) एरिक एरिक्सन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q22. ‘आत्म’ का तात्पर्य है?
(A) व्यक्ति के उन गुणों से है जो उसे अन्य दूसरों से भिन्न करते हैं।
(B) व्यक्ति के उन पक्षों से है जो उसे किसी सामाजिक अथवा सांस्कृतिक समूह से संबद्ध करते हैं अथवा जो ऐसे समूहों से व्युत्पन्न होते हैं।
(C) अपने संदर्भ में व्यक्ति के सचेतन अनुभवों, विचारों, चिंतन एवं भावनाओं की समग्रता से है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Q23. निम्नांकित में कौन सी व्यक्तित्व की विशेषताएँ हैं?
(A) इसके अंतर्गत शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों ही घटक आते हैं।
(B) किसी व्यक्ति विशेष में व्यवहार के रूप में इसकी अभिव्यक्ति पर्याप्त रूप से अनन्य होती है।
(C) इसकी प्रमुख विशेषताएँ साधारणतया समय के साथ परिवर्तित नहीं होती हैं।
(D) उपरोक्त सभी।
Q24. ‘व्यक्तित्व के विशेषक उपागम का अग्रणी माना जाता है –
(A) रेमन्ड कैटल को
(B) गॉर्डन ऑलपोर्ट को
(C) एच.जे. आइसैन्क को
(D) सिगमण्ड फ्रॉयड को
Q24. ‘व्यक्तित्व के विशेषक उपागम’ का अग्रणी माना जाता है –
(A) रेमन्ड कैटल को
(B) गॉर्डन ऑलपोर्ट को
(C) एच.जे. आइसैन्क को
(D) सिगमण्ड फ्रॉयड को
Q25. प्रेक्षणात्मक अधिगम का सिद्धान्त दिया था –
(A) पावलव ने
(B) स्किनर ने
(C) बंदूरा ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Q26. एक बालिका अपनी परीक्षा के लिए बहुत मेहनत करती है। उसका यह व्यवहार उसकी _________का संकेतक है।
(A) तीक्ष्ण संज्ञानात्मक योग्यता
(B) उच्च उपलब्धि अभिप्रेरणा
(C) अधिक व्यस्त कार्यक्रम
(D) माता-पिता को प्रभावित करने की इच्छा
Q27. “पुरस्कार की अधिगम में महत्वपूर्ण भूमिका है”
यह मुख्य विशेषता किस अधिगम की है?
(A) व्यवहारवादी
(B) संज्ञानात्मक
(C) मानवतावादी
(D) वैज्ञानिक
Q28. ‘नकारात्मक पुनर्बलन’ का अर्थ है
(A) कोई भी उद्दीपन प्रस्तुत न करना ।
(B) अप्रिय उद्दीपन प्रस्तुत करना।
(C) दण्ड देना।
(D) अप्रिय उद्दीपन को समाप्त करना ।
Q29. अभिक्रमित अधिगम निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(A) क्षेत्र सिद्धान्त
(B) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(C) गेस्टाल्ट अधिगम सिद्धान्त
(D शास्त्रीय अनुबंधन
Q30. गणित का एक अध्यापक कक्षा में कुछ प्रश्न कराता है तथा इसके बाद छात्र को पुस्तक में दी गई समस्याओं को हल करने के लिए कहता है। इस स्थिति में छात्र जिस नियम का पालन कर रहे हैं वह है
(A) निकटता का नियम
(B) पुनर्बलन का नियम
(C) तत्परता का नियम
(D) अभ्यास का नियम
Latest from Blog
Q21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. एच. एन. सान्याल समिति की रिपोर्ट के अनुसरण में,…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ? (a) द्रविडियन शैल तंत्र…