Q41. हवाई जहाल उपयोग में लाये जाने वाले से ब्लैक बॉक्स का रंग क्या होता है?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नारंगी
(D) नीला
Q42. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020 महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता?
(A) मारिया शारापोवा
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सोफिया केनिन
(D) गार्बाइन मुगुरुजा
Q43. निम्न में से किसे 17 वीं लोकसभा हेतु कार्यकारी अध्यक्ष (पोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था?
(A) ओम बिड़ला
(8) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) सुमित्रा महाजन
(D) डॉ. वीरेन्द्र कुमार
Q44. निम्नलिखित में से राज्य सभा के विषय में कौन सही है –
(1) वह भंग नहीं की जा सकती हैं।
(2) इसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है।
(3) प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है।
(4) इसके सदस्प वर्ष से कम आयु के होंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:
(A) 1, 2, और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4
Q45. 5 – 8 नम्बर 2019 तक पाँचवां भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) बेगलुरू
(D) हैदराबाद
Q46. प्रसिद्ध ग्रंथ महाभारत का मूल नाम क्या था?
(A) वृहत् कथा
(B) ब्राह्मण
(C) वृहत् संहिता
(D) जय संहिता
Q47. सेंट्रल रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(C) मुंबई (सी.एस.टी.)
(B) भोपाल
(D) मुंबई (चर्चगेट)
Q48. निम्नलिखित में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खेड़ा सत्याग्रह
(D) बारदोली सत्याग्रह
Q49. निम्नलिखित घटनाओं का सही अनुक्रम क्या है?
(1) साइमन कमीशन
(2) भारत छोड़ो आंदोलन
(3) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(4) मिंटो मार्ले सुधार
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिष्ट
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 4, 1, 2
(C) 4,1, 2, 3
(D) 3, 4, 2, 1
Q50. ‘केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) नागपुर
(B) देहरादून
(C) अहमदाबाद
(D) अमरावती
Q51. नीचे आकति (X) में दिये गये टकड़ों से कौन सी आकृति (विकल्प (A), (B), (C) व (D) में से गठन किया जा सकता है
Q52. 6 के विपरीत सतह पर कौन सी संख्या है, यदि एक पासे की चार अलग-अलग स्थितियों को नीचे दिखाया गया है –
(A)1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q53. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला के लिये सही विकल्प चुनिये जो श्रृंखला के पैटर्न को जारी रखे और दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करे –
4,9, 25, ?, 121, 169, 289, 361
(A) 49
(B) 64
(C) 81
(D) 100
Q54. ‘यदि A और B, D के बच्चे हैं, तो A का पिता कौन है? यह जानने के लिये निम्न में से किस कथन की आवश्यकता पड़ेगी?
1. C,A का भाई और E का पिता
2. EA की माता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 अथवा 2
(D) 1 और 2 दोनों
55, निर्देश दिये गये शब्दों को उचित (अर्थपूर्ण) क्रम में लगाइए –
Q55. परिवीक्षा 2. साक्षात्कार 3. चयन 4. नियुक्ति 5, विज्ञापन 6. आवेदन
(A) 5, 6, 3,2,4,1
(B) 5, 6, 2, 3, 4, 1
(C) 5, 6,4,2,3,1
(D) 6,5,4,2,3,1
Q56. अजय के पास कुल 480 रुपये हैं। इनमें एक रुपये, पाँच रुपये एवं दस रुपये के नोट हैं। तीनों मूल्य वर्ग के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास कुल नोटों की संख्या क्या होगी?
(A) 45
(B) 60
(C) 75
(D) 90
Q57. अमर और कविता एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। अमर ने एक दिन में 225 पृष्ठ की पुस्तक के 80 पृष्ठ पढ़े। कविता ने भी एक दिन में उसी पुस्तक के 2/5 पृष्ठ पढ़े। उक्त जानकारी के आधार पर निम्न कथनों में कौन सा एक कथन सत्य है?
(A) अमर ने कविता से अधिक पृष्ठ पढ़े।
(B) कविता ने अमर से अधिक पृष्ठ पढ़े।
(C) अमर ने कविता से 35 पृष्ठ अधिक पढ़े।
(D) कथन A और B दोनों सत्य हैं।
Q58. नीचे दिये गये समीकरण को गणितीय रूप से सही बनाने के लिये किन दो चिन्हों को परस्पर स्थानान्तरित (बदलना) करना चाहिये?
19×4+26+13 -6 = 80
(A) x &+
(B) x & +
(C) + &+
(D) + &
Q59. सुमन, कविता से लम्बी है, लेकिन राधा से छोटी है। गीता, पूजा से छोटी हे आर पूजा, कविता जितनी लम्बी नहीं है। यदि सभी एक पंक्ति में अपनी ऊँचाई के अनुसार खड़ी हों तो मध्य में कौन होगा।
(A) राधा
(B) पूजा
(C) कविता
(D) सुमन
Q60. कुछ बालक एक पंक्ति में बैठे हैं। P बाँये से चौदहवें स्थान पर तथा Q दाँये से सातवें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं तो पंक्ति में कुल कितने बालक है?
(A) 25
(B) 23
(C) 21
(D) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ? (a) नन्दाकोट…
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..