निर्देश (प्रश्न संख्या-81 से 82)- नीचे दी गयी प्रश्न आकतियों में क्रमबद्ध रूप से एक निश्चित पैटर्न है। उत्तर आकृतियों में से इस आकृति को चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में दिये गये पैटर्न को जारी रखेगी
निर्देश (प्रश्न संख्या-83 से 84) – आकृति (i) और (ii) के बीच एक निश्चित संबंध है। उत्तर आकृतियों में से एक आकृति का चयन करके (iii) और (iv) के बीच एक समान सम्बन्ध स्थापित कीजिए जो प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह (?) का स्थान लेगी –
Q85. निम्न श्रृंखला के अगले दो पदों को ज्ञात कीजिए
A, C, F, J, ?, ?
(A) NS
(B) NT
(C) OU
(D) OT
Q86. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाद, भूस्खलन, चक्रवात के समान है।
(A) नुकसान
(B) भूकंप
(C) वर्षा
(D) दुर्घटना
Q87. एक बस स्टैंड से दिल्ली के लिये वस हर तीस मिनट में निकलती है। पूछताछ खिड़की पर क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस दस मिनट पहले जा चुकी है और अगली बस 9:35 A.M. पर प्रस्थान करेगी। क्लर्क ने यात्री को यह जानकारी किस समय दी
(A) 9:10 A.M.
(B) 9:05 A.M.
(C) 8:55 A.M.
(D) 9:15 A.M
Q88. नेपथलीन का संबंध ऊनी वस्त्र से उसी तरह है जैसे एंटीबायोटिक्स का संबंध है
(A) रोगाणु से
(B) दवा से
(C) रोग से
(D) शरीर से
Q89. निम्न प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप मस है। विजातीय को चुनिए –
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) पीतल
(D) एल्यूमिनियम
Q90. हिंदी (H), अंग्रेजी (E) और संस्कृत (S) के अपने ज्ञान के सन्दर्भ में 1000 व्यक्तियों का एक सर्वेक्षण का परिणाम नीचे दिया गया है –
सभी तीन भाषाओं को जानने वाले और संस्कृत नहीं जानने वाले व्यक्तियों का अनुपात है –
(A) 5 : 27
(B) 5 : 21
(C) 11 : 27
(D) 10 : 21
Q91. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अंग्रेजी शब्दकोष में चौथे स्थान पर होगा –
(A) Electric
(B) Electron
(C) Elector
(D) Electrode
Q92. ‘NOT’ शब्द के किन्हीं भी दो वर्णों का प्रयोग करके अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं –
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
Q93. एक पार्किंग स्थल में 36 वाहन एक पंक्ति में पार्क किये गये हैं। पहली कार के बाद एक स्कूटर है. दूसरी कार के बाद दो स्कूटर हैं, तीसरी कार के बाद तीन स्कूटर हैं और इसी तरह आगे भी हैं। पंक्ति के दूसरे आधे भाग में स्कूटरों की संख्या होगी –
(A) 15
(B) 16
(C) 13
(D) 14
Q94. उस संख्या का पता लगायें जो खुद में 13 बार जोड़ने के बाद 112 देती है
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न संख्या 95 से 96) : निम्न प्रश्नों में दी गयी चार आकृतियों (A), (B), (C) व (D) में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं तथा एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं है। वह आकृति चुनिये जो अन्य से अलग हो –
Q97. नीचे दी गयी आकृति के निर्माण के लिए सीधी (सरल) रेखाओं की न्यूनतम संख्या है –
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 21
Q98. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिये जिसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है –
Q99. नीचे दिये गये चार विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे खाली जगह (?) में रखे जाने पर वह पैटर्न को पूरा करे –
Q100.निम्न प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से आकृति (X) के सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए –
Latest from Blog
Q81. सरकार अधिनियम 1919 में, प्रांतीय सरकार के कार्य “आरक्षित (रिज़वर्ड)” और “अंतरित (ट्रांसफर्ड ) ”…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. इनमें से कौन सा व्यंजन द्विगुण है ? (a) झ (b) फ (c) ढ़ (d)…
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..