Q101. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक एवं लघत्तम समापवर्त्य क्रमशः 21 और 84 हैं। यदि उन संख्याओं अनुपात 1 : 4 है, तो दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या होगी –
(A) 84
(B) 108
(C) 48
(D) 12
Q102. 1470 को किस छोटी से छोटी संख्या से भाग दिया जाए कि प्राप्त भागफल एक पूर्ण वर्ग हो
(A) 6
(B) 5
(C) 15
(D) 30
Q103. यदि एक संख्या का 1/7, इसके 1/11 हिस्से से 100 अधिक है तो वह संख्या होगी –
(A) 7700
(B) 1925
(C) 1825
(D) 7800
Q104. 7777777777 + 77 का मान है –
(A) 11111
(B) 1010101
(C) 1111
(D) 101010101
Q105. A, B और C की वर्तमान आयु का योग 90 वर्ष है। 6 वर्ष पहले उनकी आयु में 1 : 2 : 3 का अनुपात था। C की वर्तमान आयु कितनी है
(A) 45 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 42 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Q106. तीन संख्याओं का अनुपात 1:2:3 है। यदि इनके वर्गों का योग 126 है तो संख्याएं होंगीः
(A) 2,4,6
(B) 1,2,3
(C) 3, 6, 9
(D) 4, 8, 12
Q107. नीचे दिये गए प्रश्न में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा.
(A) 68.75
(B) 392.5
(C) 55
(D) 18 1/3
Q108. निम्न में से कौन सी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित होगी –
(A) 1478287
(B) 2316099
(C) 9478107
(D) 1521098
Q109. 73 में इकाई का अंक है –
(A) 1
(B) 7
(C) 9
(D) 6
Q110. नौ संख्याओं का औसत 30 है। प्रथम पाँच संख्याओं का औसत 25 है एवं अंतिम तीन संख्याओं का औसत 35 है, तो छठी संख्या ज्ञात कीजिए –
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50
Q111. दो संख्याओं का योग 45 है तथा उनका अंतर 5 है। उनका लघत्तम समापवर्त्य होगा –
(A) 250
(B) 225
(C) 100
(D) 9
Q112. 1475 में 7 के स्थानीय मान एवं अंकित मान का अन्तर होगा
(A) 70
(B) 77
(C) 63
(D) 7
Q113. किसी संख्या के 60% में से 60 घटाने पर परिणाम 60 आता है तो वह संख्या क्या है.
(A) 120
(B) 150
(C) 60
(D) 200
Q114. समान आयतन के दो गिलास क्रमशः आधे और तीन चौथाई दूध से भरे हैं। बाद में उनमें पानी मिलाकर उन्हें लबा-लब भर कर एक बर्तन में उड़ेल दिया जाता है। इस बर्तन में दूध का पानी से क्या अनुपात है.
(A) 1: 3
(B) 2:1
(C) 3:5
(D) 5:3
Q115. 2 और 5 के मध्य कुल कितनी परिमेय संख्याएं होती है.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) अन्नंत
.
(A) 5
(B) 6
(c) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Q117. एक वस्तु के लागत (क्रय) मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 20 : 21 है, तो प्रतिशत लाभ बताइये
(A) 5%
(B) 5.5%
(C) 20%
(D) 105%
Q118. यदि किसी संख्या के एक-तिहाई का सातवाँ भाग 15 है, तो उस संख्या का 2/5 भाग है
(A) 158
(B) 162
(C) 126
(D) 42
Q119. एक विक्रेता अपने सामान को 20% की छूट के साथ बेचता है और अभी भी वह 25% का लाभ कमाता है। यदि वह इस सामान को इसके अंकित मूल्य पर बेचे तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ होगा/
(A) 25.56
(B) 36
(C) 56.25
(D) 156.25
(A) ±3
(B) 4
(C) ±5
(D) ±1
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…
85 से उत्तर नहीं दिख रहे कृपया कारण बताये
Thanks For this Information.
Please check again after 10 min.
It is thankful but some questions are wrong print …so plz correct this..