Q41. योजना आयोग की संस्तुति पर भारत सरकार ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का स्तर कब प्रदान किया?
(A) 1 अप्रैल 2001 ई0 को
(B) 5 अप्रैल 2001 ई0 को
(C) 7 अप्रैल 2001 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42. नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
(A) भाग-3
(B) भाग-4
(C) भाग-4A
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q43. किसने कहा, ‘संविधान को संघात्मकता के तंग ढाँचे में नहीं ढाला गया है।’ ?
(A) डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर
(B) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद
(C) मोती लाल नेहरु
(D) जवाहर लाल नेहरु
Q44. सुमित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया :
(A) 1965 ई0 में
(B) 1955 ई0 में
(C) 1967 ई0 में
(D) 1968 ई0 में
Q45. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 2002 ई0 में
(B) 2000 ई0 में
(C) 1993 ई0 में
(D) 1994 ई0 में
Q46. एक बन्दर 50 फीट ऊँचे सीधे खम्बे पर चढ़ने का प्रयास करता है। प्रत्येक मिनट में बन्दर 7 फीट ऊपर चढ़ता है और 3 फीट नीचे फिसलता है। बन्दर को खम्बे के शिखर तक पहुँचने में कितना समय लगेगा ?
(A) 8 मिनट
(B) 9 मिनट
(C) 11 मिनट
(D) 12 मिनट
Q47. अशोक ने तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) श्रीलंका
(C) कलिंग
(D) श्रीनगर
Q48. ‘एबॉट माउण्ट’ किस जिले में स्थित है ?
(A) बागेश्वर
(B) उत्तरकाशी
(C) चम्पावत
(D) नैनीताल
Q49. ‘नगाड़े खामोश हैं नाटक के रचनाकार हैं :
(A) मंगलेश डबराल ।
(B) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा
(C) वीरेन्द्र डंगवाल
(D) मनोहर श्याम जोशी
Q50. श्रृंखला में गलत पद है :
7, 28, 63, 124, 215, 342, 511
(A) 7
(B) 28
(C) 124
(D) 215
Q51. ‘मुलिंग-ला दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
(A) पिथौरागढ़ – तिब्बत
(B) चमोली – तिब्बत
(C) उत्तरकाशी – तिब्बत।
(D) बागेश्वर – पिथौरागढ़
Q52. शिवासमुद्रम जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Q53. ए0एस0सी0आई0आई0 का पूरा नाम है :
(A) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(B) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोडल इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(C) अमेरिकन सैटेलाइट कोड फॉर इंफॉरमेशन इंटरचेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q54. आसन बैराज का निर्माण किया गया :
(A) 1965 ई0 में
(B) 1967 ई० में
(C) 1966 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q55. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना में निम्न में कौन शामिल नहीं है ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद
Q56. छः दोस्त दीपक, रोहित, सचिन, प्रीति, रेखा और सोनी एक वृत्ताकार पथ पर बैठे हैं। रेखा सोनी के दायें तथा दीपक और सोनी के बीच बैठी है। रोहित और सचिन के बीच प्रीति बैठी है। दीपक और सचिन एक-दूसरे के ठीक आमने-सामने बैठे हैं। दीपक के ठीक दायें कौन बैठा है ?
(A) रेखा
(B) रोहित
(C) प्रीति
(D) सोनी
Q57. जागेश्वर के मुख्य मन्दिर के भीतर किस राजा की मूर्ति है ?
(A) कल्याणचंद
(B) रुद्रचंद
(C) दीपचंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q58. शंकर गुफा कहाँ स्थित है ?
(A) बागेश्वर
(B) कोटद्वार
(C) श्रीनगर
(D) देव प्रयाग
Q59. 1881 ई0 का प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ :
(A) लार्ड हार्डिंग के समय
(B) लार्ड रिपन के समय
(C) लार्ड रीडिंग के समय
(D) लार्ड कर्जन के समय
Q60. निम्नांकित में से उस शब्द को छाँटें, जो ‘RECOMMENDATION’ शब्द के अक्षरों से न बना है ?
(A) MEDIATE
(B) NATION
(C) REMIND
(D) COMMUNICATE
I have noticed you don’t monetize your page, don’t waste your traffic, you can earn extra bucks every month because you’ve got high quality content.
If you want to know how to make extra bucks, search for: Ercannou’s
essential adsense alternative
I think the admin of this web site is truly working hard
in favor of his website, as here every material is quality based material.
uttarakhand ke latest paper bhi dale
jldi hi upload kr diye jayenge.