Q81. ‘फोरट्रान’ का पूरा नाम है :
(A) फार्मूला ट्रांसफर
(B) फार्मूला ट्रांजिस्टर
(C) फार्मूला ट्रांसलेशन
(D) फार्मूला ट्रांजिस्टर नेम
Q82. ‘द दून स्कूल’ का संस्थापक कौन था ?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) सतीश रंजन दास
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) राजीव गाँधी
Q83.उष्ण कटिबंधीय वन पाये जाते हैं :
(A) स्वीडेन – डेनमार्क में
(B) अलास्का – उत्तरी कनाडा में
(C) दक्षिणी पूर्वी एशिया में
(D) उत्तरी साइबेरिया में
Q84. देहरादून जनपद में स्थित प्राचीन चार सिद्ध पीठ में सम्मिलित नहीं है :
(A) भैरव सिद्ध
(B) लक्ष्मण सिद्ध
(C) माणक सिद्ध
(D) मांडू सिद्ध
Q85. यदि किसी माह की पहली तारीख को सोमवार है, तो उस माह के दूसरे शनिवार के 4 दिन बाद कौन सी तारीख व दिन होगा ?
(A) तारीख – 18, दिन – शनिवार
(B) तारीख – 19, दिन – बृहस्पतिवार
(C) तारीख – 18, दिन – बृहस्पतिवार
(D) तारीख – 19, दिन – शुक्रवार
Q86. एक पासे की निम्न दो स्थितियों को दिखाया गया है। अंक ‘2’ वाली सतह के विपरीत सतह पर कौन सा अंक होगा ?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Q87. पंचाचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है ?
(A) 6806 मीटर
(B) 7120 मीटर
(C) 6904 मीटर
(D) 7456 मीटर
Q88. उत्तराखण्ड के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) आर0के0 धर
(B) एस0के0 शर्मा
(C) आर0एस0 टोलिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q89. आगरा में जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया ?
(A) जहाँआरा
(B) रोशनआरा
(C) गौहआरा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q90. निम्नलिखित में से किसे ‘द एड गुरु ऑफ इण्डिया के रूप में जाना जाता है ?
(A) ललित तिवारी
(B) हेमन्त पाण्डेय
(C) प्रसून जोशी
(D) निर्मल पाण्डे
Q91. निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है ?
(A) असम
(B) जम्मू व कश्मीर
(C) छत्तीसगढ़
(D) पश्चिम बंगाल
Q92. किसका बंदोबस्त सन् अस्सी का बंदोबस्त’ नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) बैकेट
(B) ट्रेल
(C) बर्ड
(D) थॉमसन
Q93. यदि 534=6, 876=7,782=1, तो 646=?
(A) 9
(B) 8
(C) 5
(D) 4
Q94. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड की कल जनसंख्या है :
(A) 1,00,86,250
(B) 1,00,76,250
(C) 1,00,86,292
(D) 1,00,76,258
Q95. निम्नलिखित पहाड़ियों में से पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर सही अनुक्रम कौन सा है ?
(A) गारो – खासी – मिकिर – नागा
(B) खासी – गारो – नागा – मिकिर
(C) मिकिर – नागा – खासी – गारो
(D) नागा – मिकिर – खासी – गारो
Q96. भारत में वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत हुआ ?
(A) 270
(B) 280
(C) 290
(D) 260
Q97. निम्न में से वर्ष 1919 ई0 में रौलेट एक्ट के खिलाफ किसने आन्दोलन किया था ?
(A) हर गोविन्द पंत
(B) बद्री दत्त पाण्डेय
(C) देव सिंह दानू
(D) जी0बी0 पंत
Q98. सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में किस संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
(A) 21वें
(B) 31वें
(C) 41वें
(D) 30वें
Q99. जागेश्वर धाम किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) रामगंगा
(B) कालीगंगा
(C) गौरीगंगा
(D) जटागंगा
Q100. भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 हाउस ऑफ़ कॉमन्स में किस तिथि को प्रस्तावित किया गया और किस तिथि को स्वीकृत किया गया ?
(A) 4 जुलाई 1947 ई0 और 18 जुलाई 1947 ई0
(B) 7 जुलाई 1947 ई0 और 23 जुलाई 1947 ई0
(C) 2 जुलाई 1947 ई0 और 27 जुलाई 1947 ई0
(D) 15 जुलाई 1947 ई0 और 8 अगस्त 1947 ई0
I have noticed you don’t monetize your page, don’t waste your traffic, you can earn extra bucks every month because you’ve got high quality content.
If you want to know how to make extra bucks, search for: Ercannou’s
essential adsense alternative
I think the admin of this web site is truly working hard
in favor of his website, as here every material is quality based material.
uttarakhand ke latest paper bhi dale
jldi hi upload kr diye jayenge.