Q21. बाकर मेहदी के शाब्दिक सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण में कितने शाब्दिक उप-परीक्षण हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q22. अभिक्रमित अधिगम के शाखीय अभिक्रम का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(A) स्किनर
(B) नार्मन ए0 क्राउडर
(C) गिलबर्ट
(D) केलर
Q23. क्रेचमर के अनुसार, कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है?
(A) लम्बकाय
(B) सुडौलकाय
(C) गोलकाय
(D) अन्तर्मुखी
Q24. ट्रेवर्स के अनुसार, अभिवृत्ति का अर्थ है :
(A) व्यवहार के लक्षण
(B) इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए तत्परता जिससे व्यवहार को एक निश्चित दिशा दी जाती है
(C) अधिगम की क्षमता
(D) व्यवहार परिवर्तन
Q25. ‘सीखना आदतों, ज्ञान व अभिवृत्तियों का अर्जन है।’ किसने कहा?
(A) स्किनर
(B) क्रॉनबैक
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) जे0पी0 गिलफोर्ड
Q26. अभिप्रेरणा स्वास्थ्य सिद्धांत विकसित किया गया :
(A) हर्जबर्ग द्वारा
(B) हल द्वारा
(C) मैसलो द्वारा
(D) मार्गन द्वारा
Q27. कोलसनिक ने मानव विकास की अवस्थाओं को कितने स्तरों में विभाजित किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Q28. किसके अनुसार, ‘समायोजन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और इन आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखता है।’ ?
(A) गेट्स
(B) आइजेनक
(C) कॉलमैन
(D) बोरिंग, लैंगफील्ड एवं वील्ड
Q29. शिक्षा के प्रति छात्रों की अभिवृत्ति प्रभावित होती है :
(A) वंशानुक्रम से
(B) बुद्धि से
(C) बुद्धि एवं वातावरण से
(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण से
Q30. जब किसी एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का उपयोग व्यक्ति के द्वारा उसी प्रकार की लगभग समान परिस्थिति में किया जाता है, तो इसे कहते हैं :
(A) सीखने का क्षैतिज अंतरण
(B) सीखने का उर्ध्व अंतरण
(C) सीखने का द्विपार्श्विक अंतरण
(D) सीखने का ऋणात्मक अंतरण
Q31. सूरसागर’ में में वर्णित राधा-कृष्ण की लीलाओं की अनुरूपता है :
(A) ‘भागवत’ के द्वादश स्कंध से
(B) ‘भागवत’ के द्वितीय स्कंध से
(C) ‘भागवत’ के अष्टम् स्कंध से
(D) ‘भागवत’ के नवम् स्कंध से
Q32. हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास’ के लेखक
(A) डॉ0 राम कुमार वर्मा
(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ0 धीरेन्द्र वर्मा
(D) डॉ0 नलिन विलोचन शर्मा
Q33. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की नहीं है?
(A) साये में धूप
(B) चिन्ता
(C) बावरा अहेरी
(D) इन्द्रधनु रौंदे हुए ये
Q34. निम्नलिखित में से, जायसी कृत ‘पदमावत’ में प्रयुक्त छन्द है :
(A) सोरठा – दोहा
(B) चौपाई – दोहा
(C) चौपाई – सोरठा
(D) दोहा – सोरठा
Q35. नाभादास किस भक्तिधारा के कवि हैं ?
(A) कृष्ण भक्त कवि
(B) राम भक्त कवि
(C) प्रेममार्गी कवि
(D) ज्ञानमार्गी कवि
Q36. ‘तार-सप्तक’ का संपादन हिन्दी कविता के किस युग की शुरुआत से संबंधित है ?
(A) छायावाद युग से
(B) प्रगतिवाद युग से
(C) प्रयोगवाद युग से
(D) हालावाद युग से
Q37. मिश्रबन्धु ने ‘रीतिकाल’ को नाम दिया :
(A) श्रृंगार काल
(B) अलंकृत काल
(C) कला काल
(D) रसाल काल
Q38. निम्न में से सुमेलित नहीं है :
(A) कामायनी – जयशंकर प्रसाद
(B) रामचरित्र मानस – तुलसीदास
(C) चिदम्बरा – महादेवी वर्मा
(D) चिता के फूल – रामवृक्ष बेनीपुरी
Q39. महादेवी वर्मा कृत ‘मेरा परिवार’ रेखाचित्र का प्रकाशन वर्ष है :
(A) 1971 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1977 ई०
(D) 1941 ई0
Q40. ‘सुहाग बिन्दी’ और ‘ययाति’ नाटकों के रचनाकार हैं :
(A) उदयशंकर भट्ट
(B) धर्मवीर भारती
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) हरिकृष्ण प्रेमी