Q61. ‘कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए”। उपर्युक्त पंक्तियों के रचयिता है :
(A) महोदवी वर्मा
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) दुष्यंत कुमार
(D) त्रिलोचन
Q62. निम्न में से, मंगलेश डबराल की रचना है :
(A) आवाज भी एक जगह है
(B) भूखण्ड तप रहा है
(C) बोधिवृक्ष
(D) जलते हुए वन का बसंत
Q63. ‘नैक बुझाति नहीं बिरहानल, नैननि नीर नदी बहने पर। इस उद्धरण में अलंकार है :
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) अनन्वय
(D) उत्प्रेक्षा
Q64. मल्लिका’, मोहन राकेश के किस नाटक की पात्र है ?
(A) आधे अधूरे
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) लहरों के राजहंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. डॉ0 नगेन्द्र ने प्रगतिवाद का आरंभ काल माना है :
(A) सन् 1936 ई0 को
(B) सन् 1937 ई0 को
(C) सन् 1938 ई0 को
(D) सन् 1939 ई0 को
Q66. ‘अस्मद’ शब्द का प्रथमा विभक्ति द्विवचन का रूप है :
(A) आवाम्
(B) अहम्
(C) वयम्
(D) मया
Q67. ‘महार्धताका विलोम है :
(A) शुचिता
(B) अत्यर्धता
(C) अल्पार्धता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68. तुलसीदास द्वारा रचित ‘विनय पत्रिका’ की रचना किस भाषा में हुई है ?
(A) भोजपुरी
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) मैथिली
Q69. किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को याद करना संचार है :
(A) मौखिक संचार
(B) अंतः वैयक्तिक संचार
(C) अंतर वैयक्तिक संचार
(D) सांकेतिक संचार
Q70. ‘अधखिला फूल’ के उपन्यासकार हैं :
(A) किशोरीलाल गोस्वामी
(B) बाबू गोपाल राम
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(D) बंकिमचन्द्र
Q71. जिन पावन सों चलत तुम लोक वेद की गैल।
सो न पाँव या सर धरौ जल है जैहै मैल।।
उक्त पंक्तियाँ हैं :
(A) कबीर की
(B) रहीम की
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की
(D) गिरिजाकुमार माथुर की
Q72. ‘अपादान’ कारक के साथ विभक्ति होती है :
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Q73. ‘उर्वशी’ काव्यकृति के लिए कवि ‘दिनकर’ को सम्मानित किया गया :
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से
(C) सेकसरिया पुरस्कार से
(D) सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार से
Q74. ‘जिंदगीनामा’ उपन्यास की लेखिका हैं :
(A) गौरा पंत ‘शिवानी’
(B) कृष्णा सोबती
(C) मन्नू भण्डारी
(D) मृदुला गर्ग
Q75. अज्ञेय की ‘नदी के द्वीप’ कविता में नदी और द्वीप क्रमशः प्रतीक हैं :
(A) कवि एवं साहित्य के
(B) प्रवाह एवं चेतना के
(C) जल एवं भूखण्ड के
(D) समाज एवं व्यक्ति के
Q76. निम्न में से ‘उन्मूलन’ शब्द का विलोम है :
(A) उन्नयन
(B) रोपण
(C) आरोपण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. ‘सवैया किस कवि का प्रिय छन्द है ?
(A) रसखान
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) जायसी
Q78. निम्नलिखित में से, प्रेमचंद की कहानी नहीं है : ।
(A) दुलाईवाली
(B) आत्मा राम
(C) बेटोंवाली विधवा
(D) सवा सेर गेहूँ
Q79. ‘प्रसूतैः’ में विभक्ति तथा वचन है :
(A) प्रथमा विभक्ति बहुवचन
(B) द्वितीया विभक्ति एकवचन
(C) तृतीया विभक्ति एकवचन
(D) तृतीया विभक्ति बहुवचन
Q80. निम्नलिखित में से हाथी का पर्यायवाची नहीं है :
(A) दन्ती
(B) कुजर
(C) करी
(D) मही
Latest from Blog
Q61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ…
The Uttar Pradesh Public Service Commission conducts the Uttar Pradesh Combined State/Upper Subordinate Exam (UPPSC). UPPCS…
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300…