उत्तराखंड नायब तहसीलदार साल्व्ड पेपर 2010

  • पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का कारण था ?
    केंद्र सरकार की इच्छा
    पहाड़ी संस्कृति का संरक्षण
    पर्वतवासियों की विशिष्ट पहचान
    असंतुलित विकास व पिछड़ापन

  • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि
    कुकर से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती
    वाष्प उबलते पानी से कम गर्मी होती है
    पानी कम ताप पर ही उबलने लगता है
    अधिकता के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है

  • 23.कंप्यूटर में परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं
    CD-ROM
    RAM
    ROM
    DOS
    24.सिलेंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है ?
    तरल
    गैस
    ठोस
    घोल

    1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए (a) उत्तराखंड राज्य का निचला हिमालयी क्षेत्र अधिक आबादी वाला है (b) वाह्य हिमालय (शिवालिक) मुख्यतः वनाच्छादित है (c) भाबर क्षेत्र में अधिकांश: मृदाओं के मोटे निक्षेप पाये जाते हैं
      a तथा b सही हैं
      b तथा c सहीं हैं
      a व c सहीं हैं
      सभी सहीं हैं

    2. निम्न में से कौन से जीव में रक्त नहीं होता किन्तु वे सांस लेते हैं ?
      हाइड्रा
      तिलचट्टा
      केचुआ
      मछली

    3. एक अष्टभुज के विकर्णो की संख्या होती है
      21
      22
      34
      20

    4. चंद्रग्रहण होता है जब
      पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है
      सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
      सूर्य और चंद्रमा एक ही स्थान पर होते हैं
      पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य आ जाता है

    5. उत्तराखंड में हिंदुस्तान मशीन टूल्स का कारखाना कहां है स्थित है ?
      रामपुर – देहरादून
      रानीबाग – नैनीताल
      हरिद्वार
      कोटद्वार

    6. लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
      यकृत
      हृदय
      अस्थि-मज्जा
      गुर्दा

    7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए
      कथन (A) : उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है
      कारण (R) : उत्तराखंड में अनेक पर्यटन स्थल है कूट :
      (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं तथा (R), (A) का सहीं व्याख्या करता हैं
      (A) तथा (R) दोनों सहीं हैं तथा (R), (A) का सहीं व्याख्या नहीं करता हैं
      (A) सहीं हैं, किन्तु (R) गलत हैं
      (A) गलत हैं, किन्तु (R) सहीं हैं

    32.विश्व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है
    21 मार्च
    23 सितम्बर
    5 जून
    25 मई

    1. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है ?
      गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
      राजाजी राष्ट्रीय पार्क
      नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क
      गोविंद राष्ट्रीय पार्क

    2. निम्नलिखित में कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है ?
      एड्स
      डिप्थीरिया
      हैजा
      काली खाँसी

    3. निम्न उपकरणों में किसको रक्तचाप मापने के लिए प्रयुक्त करते हैं ?
      हाइड्रोमीटर
      मल्टीमीटर
      सैलाइनोमीटर
      स्फिग्मो-मैनोमीटर

    4. सम्राट जहांगीर को कहां दफन किया गया?
      आगरा
      दिल्ली
      लाहौर
      श्रीनगर

    37.निम्न में कौन सा ग्रह नहीं है ?
    चन्द्रमा
    पृथ्वी
    मंगल
    बुध

    1. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनता है ?
      स्वच्छ मंडल
      परितारिका
      पुतली
      दृष्टिपटल

    2. वे कौन से मूल वर्ण है, जिससे TV के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते हैं ?
      लाल, हरा और नीला
      लाल, पीला और हरा
      नारंगी, हरा और बैगनी
      लाल, पीला, हरा और बैगनी

    3. भारतीय संबंधित संविधान संग्रह के संदर्भ में ऊषा मेहता की ख्याति का हेतु है ?
      भारत छोड़ो आंदोलन की बेला में कांग्रेस के गुप्त रेडियो का संचालन
      द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में सहभागिता
      आजाद हिंदी फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व
      पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका का निर्वहन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…