उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (प्रा.) परीक्षा सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र – 2016

  • साटा (दक्षिण एशियाई वरीयता व्यापार समझौता) का गठन किस वर्ष हुआ था ?
    (a) 1977
    (b) 1993
    (c) 1985
    (d) 1996

  • निम्न में से कौन सा एक समय की प्राकृतिक इकाई नहीं है?
    (a) उष्ण कटिबन्धीय वर्ष
    (b) चन्द्र मास
    (c) मानक समय
    (d) दिवस (दिन)

  • जेम्स एन्ड्य रैमजे भारत के किस गवर्नर जनरल का वास्तविक नाम था ?
    (a) लॉर्ड डलहौज़ी
    (b) लॉर्ड कैनिंग
    (c) लॉर्ड नॉर्थ
    (d) लॉर्ड कर्ज़न

  • 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
    (a) लॉर्ड हेस्टिज़
    (b) लॉर्ड कैनिंग
    (c) लॉर्ड एमहर्स्ट
    (d) लॉर्ड ऑकलैंड

  • खतलिंग ग्लेशियर कहाँ स्थित है ?
    (a) टिहरी गढ़वाल जिले में
    (b) उत्तरकाशी जिले में
    (c) चमोली जिले में
    (d) पिथौरागढ़ जिले में

  • पूर्वी धौलीगंगा सहायक नदी है
    (a) अलकनन्दा की
    (b) काली नदी की
    (c) गोमती नदी की
    (d) शारदा नदी की

  • राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में ‘प्रोजेक्ट टिहरी परियोजना’ के अतर्गत समलत किया गया
    (a) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
    (b) गंगोत्री पार्क
    (c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
    (d) कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क

  • कलियासौड़ भूस्खलन क्षेत्र उत्तराखण्ड में, कहाँ स्थित है?
    (a) चम्बा और नरेन्द्रनगर के मध्य में
    (b) कोटद्वार और दुगड़ा के मध्य में
    (c) अगस्त्यमुनी और गुप्तकाशी के मध्य में
    (d) श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के मध्य में

  • उत्तराखण्ड में किस वन्यजीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर सही है?
    (a) केदारनाथ – अस्कोट- नन्दा देवी – बिनसर
    (b) केदारनाथ – नन्दा देवी – अस्कोट-बिनसर
    (c) केदारनाथ – नन्दा देवी – बिनसर – अस्कोट
    (d) नन्दा देवी-केदारनाथ – बिनसर – अस्कोट

  • सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : सूची-1 (दोआब) सूची-II (नदियाँ)
    A. बिस्ट दोआब i. रावी तथा चिनाब के मध्य
    B. बारी दोआब ii. रावी तथा ब्यास के मध्य
    C. रचना दोआब iii. व्यास तथा सतलज के मध्य
    D. चाज दोआब iv. चिनाब तथा झेलम के मध्य कूट:
    A B C D
    (a) iii ii i iv
    (b) i ii iii iv
    (c) iv iii ii i
    (d) i iv ii iii

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC Forest SI Exam Answer Key: 11 June 2023

    Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…

    UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

    Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…