उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा 10 सितम्बर 2017 को आयोजित समीक्षा अधिकारी (Review officer) RO/ARO MAIN का एग्जाम पेपर, उसका सम्पूर्ण हल प्रश्नपत्र (Solved Paper with Answer Key) व्याख्या सहित यहां उपलब्ध है।
- भारतीय संघ कौन से देश के संघ के सदृश है ?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) अॉस्ट्रेलिया
c) स्विट्जरलेंड
b) कनाडा -
93वाँ संविधानिक संशोधन किससे संबंधित है ?
a) पंचायती राज संस्था से
b) मौलिक कर्तव्यों से
c) भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से
d) शिक्षण संस्थानों में OBC के आरक्षण से -
भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता दी जाती है?
a) केन्द्र सरकार द्वारा
b) राज्य सरकार द्वारा
c) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
d) भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा -
भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष में पारित किया गया ?
a) 2004 में
b) 1999 में
c) 2005 में
d) 2009 में -
भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल संख्या है
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8 -
भारत का निर्वाचन आयोग है।
a) विधिक संस्था
b) प्रशासनिक संस्था
c) अधिनियमित संस्था
d) संवैधानिक संस्था -
लोक सभा में भारत के राष्ट्रपति द्वारा एँग्लो-इण्डियन समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?
a) 12
b) 8
c) 4
d) 2 -
लोक सभा का प्रो-टेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है:-
a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
b) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा -
भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अन्तर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा ?
a) लोकसभा अध्यक्ष
b) भारत के प्रधानमंत्री
c) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
d) भारत के मुख्य न्यायाधीश -
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अधिकारिक भाषा है
a) हिन्दी-देवनागरी
b) उर्दू/पारसी
c) अंग्रेजी
d) भारत के संविधान में वर्णित 18 भाषाएँ -
वर्ष 2005 में, द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग, किस की अध्यक्षता में बनाया गया था ?
a) आई. जी. रेड्डी
b) बी. मोइली
c) मनमोहन सिंह
d) बी. सुब्रमण्यम -
‘मानोदय काव्य’ की रचना की थी ?
a) मानसह
b) शंभुप्रसाद बहुगुणा
c) मेधाकर
d) भरत कवि -
पुरुषोत्तम पन्त को किस राजा द्वारा पुरस्कृत किया गया था ?
a) रूद्रचन्द्र
b) कल्याणचन्द्र
c) लक्ष्मीचद्र
d) उद्योतचन्द्र -
मुक्तेश्वर में वैक्ट्रीयोलॉजिकल प्रयोगशाला की स्थापना का श्रेय दिया जाता है
a) डॉ. जे. टी. ऐडवर्ड
b) डॉ. एलफ्रेड लिंगार्ड को
c) ए. डब्ल्यू सिल्टाटन को
d) प्रो. रॉबर्ट कोंक को -
निम्नलिखित नदी-युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
a) सर-पनार
b) काली-गौरीगंगा
c) विष्णुगंगा-धौली (पूर्व)
d) भागीरथी-जड़गंगा -
उत्तराखण्ड में भाबर पेटी में निम्न में से किस प्रकार की जलवायु दशाएँ हैं ?
a) अल्पाइन
b) उपोष्ण
c) उष्ण
d) शीतोष्ण -
उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी मुख्य सीमान्त भ्रंश और मुख्य मध्यवर्ती भंश के बीच स्थित है ?
a) शिवालिक श्रेणी
b) लघु हिमालय
c) महान हिमालय
d) टेथिज हिमालय -
उत्तराखण्ड में ‘अट्टा-बट्टा’ क्या था ?
a) सामाजिक विश्वास
b) विवाह व्यवस्था
c) संस्कार
d) धार्मिक उत्सव -
उत्तराखण्ड के किस मेले में मछली मारने की परम्परा है ?
a) मौण मेला
b) चैती मेला
c) गेंदी मेला
d) स्यालदे-बिखौती मेला -
‘चौफुला’ क्या है ?
a) तहसील
b) लोक वाद्य
c) नृत्य
d) पवित्र स्थल
Hello, let’s be friends
USA news. We n we publish all of them hot and advanced news Russia, estimates experts. All evil on earth is created with the quiet tacit consent of the indifferent. No one provides us with incentives. We are People. We are building a civil society. The people are the bearer of sovereignty and the only source of power. No one can usurp power. Useful topics – Smile! Minnesota Business
South-sudan Finance
TWITTER
FACEBOOK
GOOGLE+
fort-worth