1. शान्त रस का स्थायी भाव है
(A) उत्साह
(B) निर्वेद
(C) क्रोध
(D) वीर
02. ‘विस्मय’ स्थायीभाव किस रस में होता है ?
(A) हास्य
(B) शान्त
(C) अद्भुत
(D) वीर
03. संचारी भावों की संख्या है
(A) 09
(B) 33
(C) 16
(D) 99
04. माधुर्य गुण किस रस में प्रयुक्त होता है ?
(A) शान्त
(B) वीर
(C) श्रृंगार
(D) रौद्र
05. “किलक अरे मैं नेह निहारूँ।
इन दाँत पर मोती वारूँ।।”
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A) वीर
(B) शान्त
(C) वात्सल्य
(D) हास्य
06. ‘रमा विद्यालय से घर आती है’ में कारक है ?
(A) अपादान
(B) कर्त्ता
(C) कर्म
(D) सम्बन्ध
07. शिल्पगत आधार पर दोहे का उल्टा छन्द है
(A) रोला
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) बरवै
08. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 16
09. छन्द कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. “मूक होई वाचाल, पंगु चढ़ैं गिरिवर गहन।
जासु कृपा सो दयाल, द्रवहुँ सकल कलिमल दहन।।”
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा छन्द है ?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) सवैया
(D) चौपाई
11. ‘भाई-बहन’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
12. शब्द रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए।
(A) पवित्र
(B) कुशल
(C) विनिमय
(D) जलज
13. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है ?
(A) ढ़िबरी
(B) पगड़ी
(C) पुष्कर
(D) ढोर
14. अधोलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा नहीं है ?
(A) मलयज
(B) पंकज
(C) जलज
(D) वैभव
15. ‘चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं’ इस वाक्य में ‘चारपाई’ किस कारक में है ?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्म
16. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग है
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C)कविइत्री
(D) कवित्री
17. हिन्दी भाषा में वचन कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
18. ‘लिंग’ की दृष्टि से ‘दही’ शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग
19. निम्नलिखित में ‘विकारी’ शब्द कौन-सा है ?
(A) आज
(B) यथा
(C) परन्तु
(D) लड़का
20. नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी
Latest from Blog
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 5 March 2023 को UKPSC Junior Assistant…
पुर्तगाल और स्पेन के राजाओं ने नाविकों को नए समुद्री मार्ग खोजने के लिए प्रोत्साहित किया।…
मापक यंत्र (Measuring instruments) का उपयोग भौतिक, रासायनिक या जैविक घटनाओं को मापने के लिए किया…
गति (Motion) जब कोई वस्तु समय के साथ अपनी स्थिति में परिवर्तन करती है, तो वस्तु…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 12 February 2023 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की परीक्षा का…