- निम्न में से कौन-सा तत्व प्रकृति में नहीं मिलता है
रेडियम
टेक्नेशियम
पोलोनियम
हीलियम -
एसीटिलीन देती है
AgNO3 के साथ सफेद अवक्षेप तथा Cu2Cl2 के साथ लाल अवक्षेप
Cu2Cl2 के साथ सफेद अवक्षेप तथा AgNO3 के साथ लाल अवक्षेप
दोनों के साथ सफेद अवक्षेप
दोनों के साथ लाल अवक्षेप -
ह्वोलर द्वारा सन् 1828 में प्रथम बार प्रयोगशाला में संश्लेषित यौगिक
एसेटिक एसिड
यूरिक एसिड
यूरिया
इनमें से कोई नहीं -
किसमें बोर का सिद्धान्त प्रयुक्त नहीं होता है
H
He+
Li2+
H+ -
हिमोसायनिन किसके रक्त में उपस्थित रहता है
झींगा
केकड़ा
कुछ मोलस्का में
ये सभी -
विषम बीजाणुता विशेष लक्षण है
शैवाल
जीवाणु
ब्रायोफायटा
टेरिहोकायटा -
वनस्पति कोशिका एवं जन्तु कोशिका में अन्तर किया जा सकता है
कोशिका भित्ति द्वारा
प्लाज्मा झिल्ली
माइटोकॉण्ड्रिया
केन्द्रक -
निम्न समूहों में से किसे वनस्पति जगत का ‘उभयचर’ कहा जाता है
ब्रायोफायटा
टेरिडोफायटा
जिम्नोस्पर्म
एन्जियोस्पर्म -
पेशियाँ अस्थियों से जुड़ी होती है
टेण्डन द्वारा
लिगामेण्ट द्वारा
कार्टिलेज द्वारा
इन सभी द्वारा
10.शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
लीवर
पैन्क्रियास
पिट्यूटरी
एड्रीनल
- मनुष्य में रक्त शर्करा का सामान्य स्तर है
80-100 मिग्रा/100 मिली रक्त
50-80 मिग्रा/100 मिली रक्त
110-170 मिग्रा/100 मिली रक्त
115-140 मिग्रा/100 मिली रक्त -
मानव मस्तिष्क में श्वसन केन्द्र है
हाइपोथैलेमस
कारपस कौलेसम
स्पाइनल कोर्ड
पान्स वैरोली -
निम्नलिखित में से कौन-सा सेक्स हॉर्मोन नहीं है
आस्ट्रोजन
प्रोजेस्टेरीन
टेस्टोस्टीरोन
हीमोग्लोबिन -
निम्नलिखित में सबसे अधिक ध्रवीय आबन्ध कौन है
Cl-Cl
N-F
C-F
O-F -
निम्न में से किस लवण का जल में उच्च pH होगा
KCl
NaCl
Na2CO3
CuSO4 -
CO2 के अलावा कौन ग्रीन हाउस गैस है
CH4
O2
N2
O3 -
नाइट्रोजन परमाणु (N = 6.023×1023) का भार है
N/14 ग्राम
N/28 ग्राम
28/N ग्राम
14/N ग्राम -
पानी में अस्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण उत्पन्न होती है
CaSO4 और MgSO4
CaCl2 और MgCl2
CaSO3
Ca (HCO3) और Mg (HCO3)2 -
निम्न में कौन लीविस अम्ल है
FeCL2
NH3
H2O
इनमें से कोई नहीं -
प्रबल विद्युत् धनात्मक एवं प्रबल विद्युत् ऋणात्मक परमाणुओं से बना अणु होगा
वैद्युत-संयोजी
सह-संयोजी
उपसह-संयोजी
उदासीन