विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और International Agency for Research on Cancer (IARC) द्वारा 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दो रिपोर्ट जारी की गयी है।
रिपोर्ट का उद्देश्य कैंसर पर वैश्विक एजेंडा तैयार करना, हितधारकों को एकत्रित करना, विभिन्न देशों में कैंसर पर नियंत्रण और सार्वभौमिक स्वास्थ्य में निवेश के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करना है।
वैश्विक परिदृश्य
- रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि विश्वभर में प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कैंसर का सामना करेगा।
- वर्ष 2040 तक विश्वभर में कैंसर के कुल मामलों में 60% की वृद्धि होगी और विश्व में कैंसर से होने वाली मौतों के लिए 25% तंबाकू का उपयोग जिम्मेदार है।
- बेहतर कैंसर उपचार के कारण वर्ष 2000 से 2015 के मध्य उच्च आय वाले देशों में मृत्यु दर में 20% की गिरावट जबकि निम्न और मध्यम आय वाले देशों में मृत्यु दर में केवल 5% की गिरावट देखी गई है।
- कैंसर की रोकथाम और देखभाल में निवेश की कमी के कारण 2040 तक निम्न और मध्यम आय वाले देशों में कैंसर से ग्रसित लोगो की संख्या में 81% की वृद्धि होगी।
राष्ट्रीय परिदृश्य:
- 10 में से 1 भारतीय अपने जीवनकाल में कैंसर का सामना करेगा और प्रत्येक 15 में से 1 भारतीय की मृत्यु कैंसर से होगी।
- भारत में 1.16 मिलियन नए कैंसर मरीज होने का अनुमान और 7,84,800 कैंसर से होने वाली मौतों का अनुमान है।
- भारत में छह सबसे आम कैंसर प्रकार स्तन कैंसर, मुँह का कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर हैं।
- पुरुषों में तम्बाकू से संबंधित होने वाले कैंसर 34-69% है, और भारत में अधिकांश क्षेत्रों में महिलाओं में सभी कैंसर का 10-27% हिस्सा है।
विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day)
- प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा किया जाता है।
- इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कैंसर से पीड़ित होने से रोकने के लिए रैली करना है।
- 2020 के लिए विषय “मैं कर सकता हूं, हम कर सकते हैं (I can, we can)” है। जिसका अर्थ कि हर किसी में कैंसर के बोझ को संबोधित करने की क्षमता है।
अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान संस्था (International Agency for Research on Cancer)
- इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) की स्थापना वर्ष 1965 में विश्व स्वास्थ्य सभा के एक संकल्प द्वारा की गयी थी, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेष कैंसर एजेंसी के रूप में देखा जाता है।
- इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) का उद्देश्य कैंसर अनुसंधान में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
- इसमें 27 सदस्य देश शामिल हैं। भारत भी IARC का सदस्य देश है।
- इसका का मुख्यालय फ्रांस के लियोन में है।