Q1. चंपारण आंदोलन संबंधित था?
(A) नील किसानों का आंदोलन
(B) जनजातीय आंदोलन
(C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q2. तीन कठिया पद्धति संबंधित है?
(A) खेड़ा आंदोलन से
(B) चंपारण आंदोलन से
(C) बारदोली आंदोलन से
(D) सन्यासी विद्रोह से
Q3. निम्नलिखित में से चंपारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) महात्मा गांधी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Q4. महात्मा गांधी किसके निमंत्रण पर चंपारण गए थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मजहरूल हक
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
Q5. महात्मा गांधी का प्रथम बार बिहार में आगमन हुआ?
(A) 16 अप्रैल 1921
(B) 12 अप्रैल 1909
(C) 20 अप्रैल 1915
(D) 10 अप्रैल 1917
Q6. तीन कठिया पद्धति सर्वाधिक प्रचलित थी?
(A) चंपारण में
(B) छपरा में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. चंपारण आंदोलन के समय बिहार के उप राज्यपाल (Lieutenant governor) था?
(A) एफ. जी. स्लाई
(B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
(C) विलियम टेलर
(D) गार्डन रीच वॉन
Q8. चंपारण के नील कृषकों के मामलों से संबंधित जांच समिति द्वारा सरकार को सर्वसम्मति से प्रतिवेदन कब पेश किया?
(A) 5 नवम्बर 1917 को
(B) 4 अक्टूबर 1917 को
(C) 16 दिसम्बर 1917 को
(D) 16 सितम्बर 1917 को
Q9. चंपारण आंदोलन के परिणामों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) तीन कठिया पद्धति का अंत
(B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
(C) बागान मालिक द्वारा वसूल किए अवैध नगद रुपयों में 25% वापस किया (D) उपर्युक्त सभी
Q10. चंपारण आंदोलन की समाप्ति के बाद, गांधीजी अपने मोतिहारी कार्यालय का कार्यभार किसे दे गए थे?
(A) रामनवमी प्रसाद
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) श्यामनन्दन सहाय
(D) जनकधारी प्रसाद
Q11. भारत में, महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस आंदोलन में भाग लिया था?
(A) खेड़ा आंदोलन
(B) रालेट सत्याग्रह
(C) चंपारण आंदोलन
(D) अहमदाबाद मिल मजदूरों का आंदोलन
Q12. महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस कृषक आंदोलन में भाग लिया ?
(A) खेड़ा
(B) चंपारण
(C) बारदोली
(D) बारोदा
Q13. महात्मा गांधी के साथ बिहार के किस नेता ने कृषक आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(A) बाबा रामचन्द्र
(B) डा० राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई
Q14. चंपारण आंदोलन से कौन संबंधित नहीं है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिंह
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जय प्रकाश नारायण
Q15. महात्मा गांधीजी द्वारा जिले के कृषकों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?
(A) बारदोली
(B) आणंद
(C) चौरा-चौरी
(D) चंपारण
Q16. चंपारण एक आंदोलन के कारण प्रसिद्ध है, जो संबंधित था?
(A) कुंवर सिंह से
(B) महात्मा गांधी से
(C) बिरसा मुण्डा से
(D) राजेन्द्र प्रसाद से
Q17. चंपारण सत्याग्रह के दौरान गांधी जी पर मुकदमा चलाया गया?
(A) पटना में
(B) मोतिहारी में
(C) बेतिया में
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q18. गांधीजी का चंपारण आंदोलन किससे संबंधित था?
(A) हरिजनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए
(B) हिंदू समाज में एकता बनाए रखने के लिए
(C) नील की खेती करने वालों की समस्या समाधान के लिए
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Q19. गांधीजी द्वारा चलाए गए चंपारण सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है।
(A) पोरबंदर
(B) चौरा चौरी
(C) चंपारण
(D) नोअखली
Q20. महात्मा गांधी द्वारा चंपारण सत्याग्रह किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?
(A) 1910 ई.
(B) 1917 ई.
(C) 1919 ई.
(D) 1930 ई.
Q21. गांधीजी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किस आंदोलन से किया?
(A) चंपारण आंदोलन से
(B) खेड़ा आंदोलन से
(C) असहयोग आंदोलन से
(D) रॉलेट एक्ट से
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा Uttarakhand VDO/VPDO Exam (Re Exam) का आयोजन 4 December…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 11 June 2023 को UKPSC Forest SI Exam परीक्षा का आयोजन…
संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित Civil Services Prelims Exam (Paper 1),…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 9 April 2023 को UKPSC Forest Guard Exam परीक्षा…