Himachal Pradesh Allied Subordinate Services Solved Exam Paper 2015
Himachal Pradesh Allied Subordinate Services साल 2015 का सॉल्वड एग्जाम पेपर यहां उपलब्ध है। HP Allied Subordinate Services exam हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह HP Allied Subordinate Services का प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam paper) का पेपर है।
Post: हिमाचल प्रदेश Allied प्रारंभिक परीक्षा (Himachal Pradesh Allied Pre-Exam)
Question Paper: सामान्य अध्ययन (General Studies)
Organized by: हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC)
Exam Date: 09-08-2015
Set- B
Total Questions: 200
Paper Language: Hindi
1. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को दो लगभग बराबर भागों में बाँटती है ?
(A) बाटा
(B) आंध्रा
(C) गिरि
(D) यमुना
2. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में वर्षभर में सबसे कम वर्षा होती है ?
(A) स्पीति
(B) पांगी
(C) सराज
(D) डोडरा कवार
3. लामा डल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कांगड़ा
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) लाहुल-स्पीति
4. निम्नलिखित जलधाराओं में से कौन सी जलधारा स्पीति नदी की सहायक है ?
(A) तेगपो
(B) पटसारी
(C) स्पिन
(D) फोजल
5. स्थानीय लोग हिमाचल प्रदेश की किस नदी को ‘दुख का दरिया’ कहते है ?
(A) स्यूल
(B) ऊहल
(C) बनेर
(D) स्वां
6. कुल्लु घाटी के मनिकरण को किस देवता से जोड़ा जाता है ?
(A) वरुण
(B) शिव
(C) विष्णु
(D) इन्द्र
7. निम्नलिखित में से कौन सा जलप्रपात हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में नहीं है ?
(A) सतधारा
(B) कोपरा
(C) कलिका
(D) धनेखा
8. हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा हिमनद कौन सा है ?
(A) दुधोन
(B) मुक्किला
(C) बड़ा शिगड़ी
(D) ब्यास कुण्ड
9. चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लु
(C) शिमला
(D) कांगड़ा
10. कांगड़ा और चम्बा को कौन सा दर्रा जोड़ता हैं ?
(A) वारु
(B) द्राटी
(C) कलिचो
(D) तगसार
11. निम्नलिखित में से कौन सा हिमाचल प्रदेश की कुल्लु घाटी में नहीं है ?
(A) नेहरू कुण्ड
(B) रोरिक आर्ट गैलरी
(C) नग्गर महल
(D) तपोवन
12. 1997 ईसवी में शिमला जिले का कौन सा गाँव आंध्रा नदी में बह गया था ?
(A) कुपड़ी
(B) चिड़गांव
(C) झड़ग
(D) अरहाल
13. हरिराय मन्दिर चम्बा के किस इलाके में है ?
(A) हरदासपुरा
(B) जंसाली
(C) चौगान
(D) परेल
14. पीर निगाह मेला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) बशोली
(B) अम्ब
(C) अम्बोटा
(D) बभौर
15. हिमाचल प्रदेश में कौन सा त्यौहार मुख्यतः गद्दियों द्वारा मनाया जाता है ?
(A) शांद
(B) भोज
(C) नवाला
(D) भुण्डा
16. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नलवाड़ी मेला किस महीने में मनाया जाता है ?
(A) फरवरी
(B) मार्च
(C) अप्रैल
(D) मई
17. बघाटी बोली हिमाचल प्रदेश के किस इलाके में बोली जाती है ?
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) बिलासपुर
(D) सोलन
18. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में फ्रूट डिमॉन्स्ट्रेशन फार्म कहाँ है ?
(A) सलोह
(B) अंजोली
(C) झलेरा
(D) पुब्बोवाल
19. हिमाचल प्रदेश बड़ी जमींदारी उन्मूलन अधिनियम को कब राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली ?
(A) 1952 में
(B) 1953 में
(C) 1954 में
(D) 1955 में
20. दानव नृत्य हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से मुख्यतः जुड़ा है ?
(A) चम्बा
(B) लाहुल-स्पीति
(C) किन्नौर
(D) कुल्लु