Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा UP PCS Prelims Exam का आयोजन 24 October 2021 को दो पालियों में आयोजित किया गया। UPPCS Prelims Exam का paper 1 और Answer Key यहाँ Available है। UPPCS Prelims Paper 1 में सामान्य अध्ययन (General Studies) से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे।
- Exam – UPPSC PCS Prelims exam Paper 1 (General Studies)
- Subject – Paper 1 (General Studies)
- Number Of Questions – 150
- Date of Exam – 24 −October−2021
- Paper Set – D
- Official Site – UPPSC
UPPSC PCS Prelims Exam Paper 1 Answer Key: 24 October 2021
Q1. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहाँ पथक मताधिकार हो ? …. अंग्रेज जा चुके हैं, परन्त वे शरारत छोड़ गये हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था ?
(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा
Q2. नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2001 तक शामिल किया गया है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Q3. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 के लिए पंजीकरण/आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा पात्रता का मानदण्ड नहीं है ?
(a) आयु वर्ग 18-40 वर्ष
(b) न्यूनतम हाई स्कूल पास प्रमाणपत्र
(c) किसी केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार स्वरोजगार योजना में पंजीकृत नहीं होना चाहिए
(d) भारत के किसी भी राज्य के नागरिक
Q4. ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण’ विधेयक, 2021 के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इस विधेयक का उद्देश्य 2026 तक जन्म दर को 2.1 प्रति हजार जनसंख्या तक कम करना है ।
2. वर्तमान में राज्य में प्रजनन दर 2.7 प्रति हजार है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(a) पुनपुन नदी
(b) अजय नदी
(c) जलांगी नदी
(d) जोंक नदी
Q6. 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?
(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान’
(d) संयुक्त अरब अमीसत
Q7. इकोमार्क (ECOMARC) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(b) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(c) निर्यातित सामग्री से
(d) आयातित सामग्री से
Q8. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग/समिति की सिफारिश पर भारत में अन्तर्राज्य परिषद की स्थापना की गई ?
(a) पुंछी आयोग
(b) राजमन्नार समिति
(c) कोठारी समिति
(d) सरकारिया आयोग
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हुण्डरु प्रपात – सुवर्णरेखा नदी
(b) चचाई प्रपात – बीहड् नदी
(c) धुआंधार प्रपात – नर्मदा नदी
(d) बूढा घाघ प्रपात – काँची नदी
Q10. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है
(a) क्लोरोफिल का
(b) आर. एन. ए. का
(c) डी. एन. ए. का
(d) कार्बोहाइड्रेट का
Q11. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची – I(राज्य) सूची – II (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
A. राजस्थान 1. 10 सीटें
B. गुजरात 2. 7 सीटें
C. कर्नाटक 3. 11 सीटें
D. पंजाब 4. 12 सीटें
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2
Q12. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): मानव शरीर अपने लिये आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) : शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही … व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Q13. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर ‘विभाग’ या ‘विभागीय’ पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
Q14. ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
संस्थान – अवस्थिति
(a) अन्तर्राष्ट्रीय शस्य-वानिकी – नैरोबी अनुसंधान केन्द्र
(b) भारतीय वन प्रबन्ध संस्थान – भोपाल
(c) केन्द्रीय शस्य-वानिकी अनुसंधान संस्थान – बाँदा
(d) टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
Q16. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है ?
(a) फोलिक अम्ल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) नियासिन
(d) रेटिनॉल
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?
(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें
Q18. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखण्ड
IV. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट :
(a) I, II, III, IV .
(b) IV, I, III, II
(c) III, II, IV, I
(d) IV, III, I, II
Q19. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था ?
(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक
Q20. सुगम्य भारत अभियान सम्बन्धित है
(a) दिव्यांग व्यक्तियों से
(b) बाल स्वास्थ्य से
(c) महिला सशक्तिकरण से .
(d) वंचित लोगों से