अल्मोड़ा (Almora) – उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) जनपद में 11 विकासखंड (Development block) है, जो निम्नलिखित है –
स्यालदे (Syalde), चौखुटिया (Chaukhutia), भिकियासैंण (Bhikiyasain), ताड़ीखेत (Tadikhet), सल्ट (Salt), द्वाराहाट (Dwarahat), लमगड़ा (Lamgra), धौलादेवी (Dhauladevi), हवालबाग (Hawalbag), ताकुला (Takula) व भैसियाछाना (BhasiaChana)।
नैनीताल (Nainital) – उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) जनपद में विकासखंडो की संख्या 8 है, जो निम्नलिखित है –
हल्द्वानी (Haldwani), रामनगर (Ramnagar), भीमताल (Bhimtal), रामगढ़ (Ramgarh), कोटाबाग (Kotabag), बेतालघाट (Betalghat), धारी (Dhari) व ओखलकाड़ा (Okhalkada)।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) – उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जनपद में विकासखंडो की संख्या 8 है, जो निम्नलिखित है –
मुन्स्यारी (Munsari), धारचुला (Dharchula), बेरीनाग (Berinag), डीडीहाट (Didihat), कनालीछीना (Kanalichina), गंगोलीहाट (Gangolihat), मूनाकोट (Munakot) व पिथौरागढ़ (Pithoragarh)।
चमोली (Chamoli) – उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जनपद में विकासखंडो की संख्या 8 है, जो निम्नलिखित है –
जोशीमठ (Joshimath), दसौली (Dasauli), घाट (Ghat), कर्णप्रयाग (Karnaprayag), नारायण बगड़ (Narayan Bagad), थराली (Tharali), देवाल (Dewal) व गैरसैंण (Garasain)।
उत्तरकाशी (Uttarkashi) – उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जनपद में विकासखंडो की संख्या 6 है, जो निम्नलिखित है –
मोरी (Mori), पुरोला (Purola), नौगाँव (Naugaon), डुंडा (Dunda), चिन्यालीसाँण (Chinyalasan) व भटवाड़ी (Bhatwadi)।
पौढ़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) – उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जनपद में सर्वाधिक विकासखंडो की संख्या 15 है, जो निम्नलिखित है –
थलीसैंण (Thalisain), कल्जीखाल ( Kaljikhal), पौढ़ी (Pauri), पाबौ (Pabau), कोट (Kot), लैंसडाउन (Lansdowne), दुगड्डा (Dugadda), वीरोखाल (Virokhal), रिखणीखाल (Rikhanikhal), द्वारीखाल (Dwarikhal), यमकेश्वर (Yamkeshwar), पोखडा (Pokhada), नोनीडांडा (Nonidanda), खिरसू (Khirsu) व पणाखेत (Panakhet)।
टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) – उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जनपद में विकासखंडो की संख्या 10 है, जो निम्नलिखित है –
टिहरी (Tehri), प्रतापनगर (Pratapnagar), चंबा (Chamba), जौनपुर (Jaunpur), नरेन्द्रनगर (Narendranagar), देवप्रयाग (Devprayag), कीर्तिनगर (Kirtinagar), धनसाली (Dhansali), जाखणीधार (Jakhanidhar) व धौलधार (Dholdhar)।
देहरादून (Dehradun) – उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) जनपद में विकासखंडो की संख्या 6 है, जो निम्नलिखित है –
रायपुर (Raipur), डोईवाला (Doiwala), विकासनगर (Vikasnagar), चकराता (Chakrata), कालसी (Kalsi) व सहसपुर (Sahaspur)।
ऊधम सिंह नगर (U.S Nagar) – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर (U.S Nagar) जनपद में विकासखंडो की संख्या 7 है, जो निम्नलिखित है –
जसपुर (Jaspur), काशीपुर (Kashipur), बाजपुर (Bajpur), गदरपुर (Gadarpur), रुद्रपुर (Rudrapur), सितारगंज (Sitarganj) व खटीमा (Khatima)।
बागेश्वर (Bageshwar) – उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) व जनपद में सबसे कम विकासखंडो की संख्या 3 है, जो निम्नलिखित है –
बागेश्वर (Bageshwar), कपकोट (Kapkot), गरुड़ (Garuda)
चम्पावत (Champawat) – उत्तराखंड के चम्पावत (Champawat) जनपद में सबसे कम विकासखंडो की संख्या 4 है, जो निम्नलिखित है –
चम्पावत (Champawat), लोहाघाट (Lohaghat), बाराकोट (Barakot) व पाटी (Pati)।
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) व बागेश्वर (Bageshwar) जनपद में सबसे कम विकासखंडो की संख्या 3 है, जो निम्नलिखित है –
ऊखीमठ (Ukhimath), अगस्त्यमुनी (Agastyamuni) व जखोली (Jakholi)।
हरिद्वार (Haridwar) – उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) जनपद में सबसे कम विकासखंडो की संख्या 6 है, जो निम्नलिखित है –
रुड़की (Roorkee), भगवानपुर (Bhagwanpur), नारसन (कुरही), बहादराबाद (Bahadarabad), लक्सर (Luxor) व खानपुर (Khanpur)।