उत्तराखण्ड समूह ‘ग’ (Group C) के द्वारा 12 नवंबर 2017 को आयोजित राजकीय पर्यवेक्षक Post code 66 की उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद (UBTER) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा का पूर्ण प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है।
पद :- राजकीय पर्यवेक्षक
परीक्षा आयोजक :- उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद (UBTER)
पद कोड :- 66
परीक्षा दिनांक :- 12 नवम्बर 2017
कुल प्रश्न :- 100
- ‘डूरण्ड रेखा’_____ के सीमा को अलग करता है।
A) पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
B) भारत एवं नेपाल
C) भारत और पाकिस्तान
D) पाकिस्तान एवं नेपाल -
_____ का भारतीय संघ में विलय वर्ष 1949 में हुआ था।
A) कुमाऊँनी रियासत
B) टिहरी रियासत
C) रामपुर रियासत
D) इनमें से कोई नहीं -
भारत में ‘विधि दिवस’ मनाया जाता है
A) 12 नवम्बर में
B) 26 नवम्बर में
C) 26 दिसम्बर में
D) इनमें से कोई नहीं -
टर्म ‘गोल्डेन हैण्ड सेक’, ______ से सम्बन्धित है।
A) सोने का निवेश
B) शेयर बाजार
C) बिना दहेज लाभ विवाह
D) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति -
18 कैरेट सोने का अर्थ है
A) 18 भाग सोना तथा 82 भाग अन्य धातु
B) 18 भाग सोना तथा 6 भाग अन्य धातु
C) 82 भाग सोना एवं 18 भाग अन्य धातु
D) इनमें से कोई नहीं -
किस देश को भारत सबसे अधिक मात्रा लौह अयस्क निर्यात करता है ?
A) चीन
B) यू.एस.ए.
C) जर्मनी
D) फ्रांस -
किस वर्ष में स्वेज नहर को नेविगेशन के लिए खोला गया था ?
A) 1869
B) 1882
C) 1888
D) 1936 -
एक समुद्री मील, ____ किमी के बराबर होता है।
A) 1.1
B) 1.852
C) 2.0
D) 12.0 -
निचे दिए गए किस राज्य में सूर्य मंदिर स्थित है ?
A) असम
B) केरल
C) उडीसा
D) इनमें से कोई नहीं -
भारतीय संविधान सभा ने ‘जन गण मन अधिनायक जय हे’ को राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत किया था
A) 26 जनवरी, 1948 को
B) 27 दिसम्बर, 1948 को
C) 15 अगस्त, 1949 को
D) 24 जनवरी, 1950 को -
निम्न में से कौन कुमाउनी भाषा की फिल्म है ?
A) जग्वाल
B) छोटी ब्वारी
C) चालदा जातरा
D) इनमें से कोई नहीं -
‘धुंध’ निम्नलिखित में से किस एक का परिणाम है ?
A) संतृप्तीकरण
B) उर्ध्वपातन
C) वाष्पन
D) संघनन -
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य ‘स्पाइस गार्डेन आफ इण्डिया’ के नाम से जाना जाता है ?
A) पंजाब
B) केरल
C) जम्मू एवं कश्मीर
D) उत्तर प्रदेश -
‘नीली क्रान्ति’ _____ के सन्दर्भ में है।
A) मत्स्य पालन
B) वन विकास
C) उद्यान
D) मुर्गीपालन -
निम्नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक बॉडी नहीं है ?
A) राज्य लोक सेवा आयोग
B) योजना आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) वित्त आयोग -
भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय, _____ है
A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
B) मद्रास उच्च न्यायालय
C) बाम्बे उच्च न्यायालय
D) कलकत्ता उच्च न्यायालय -
भारत के एक राज्य में एक राज्यपाल की नियुक्ति हेतु न्यूनतम आयु क्या है
A) 18 वर्ष
B) 21 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 35 वर्ष -
लौंग जो एक मसाला की तरह उपयोग होती है को पौधे के कौन से भाग द्वारा प्राप्त किया जाता है
A) पत्ते
B) फल
C) बीज
D) फूल की कली -
प्रकाश वर्ष, ________ का मात्रक है।
A) प्रकाश
B) समय
C) दूरी
D) इनमें से कोई नहीं -
वर्षा की बूंद का आकार _______ को कारण गोलाकार होता है।
A) पृष्ठ तनाव
B) प्रत्यास्था
C) श्यानता
D) गुरुत्वाकर्षण -
गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित की गयी :
A) 15 अगस्त, 2001 को
B) 26 जनवरी, 2005 को
C) 4 नवम्बर, 2008 को
D) इनमें से कोई नहीं -
उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विकास खण्डों वाला जिला कौन सा है ?
A) चम्पावत
B) पौड़ी गढ़वाल
C) रुद्रप्रयाग
D) टिहरी गढ़वाल -
गोबर गैस का मुख्य अवयव _____ होता है
A) मेथेन
B) एथेन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन -
मानव शरीर में सबसे बड़ा ग्रंथि कौन सा है
A) यकृत
B) थायरायड
C) पिट्यूटरी
D) अग्नाशय
25.एयर कंडीशनिंग का अवि ष्कार किसने किया था ?
A) वोल्टास
B) ए. वोल्टा
C) कैरियर
D) सिनक्लेयर
- उतराखण्ड में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया
A) 1 अप्रैल 2016
B) 21 मार्च 2016
C) 27 मार्च 2016
D) इनमें से कोई नहीं -
उत्तराखण्ड से प्रथम बार खेल रत्न पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?
A) मीर रंजन नेगी
B) जसपाल राणा
C) अभिनव सन्धू
D) इनमें से कोई नहीं -
उत्तराखण्ड से प्रथम बार किसने द्रोणाचार्य प्राप्त किया ?
A) हरिसिंह थापा
B) उन्मुक्त चन्द्र
C) मनीष पाण्डे
D) इनमें से कोई नहीं -
स्वच्छ रात्रि, बदली (बादलयुक्त) रात्रि की तुलना में _____ के कारण ठण्डी होती है
A) संवहन
B) चालान
C) विकिरण
D) इनमें से कोई नहीं -
निम्नलिखित नीचे दिये संक्रमण धातु में से कौन सा द्रव अवस्था में होता है ?
A) पारा
B) वेनेडियम
C) क्रोमियम
D) कैडमियम -
किसकी चालकता सबसे अधिक होती है
A) Cu
B) Al
C) Ag
D) Fe -
निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं
A) विश्वेश्वर दत्त सकलानी – वृक्ष मानव
B) अजीत डोभाल – केंद्रीय मंत्री
C) हर्षवन्ती बिष्ट – पर्वतारोहण
D) गोरा देवी – पर्यावरण -
उत्तराखण्ड में निम्न में से कौन सा लोक नृत्य है/हैं :
A) छोपती
B) छोलियो
C) तांदि
D) उपरोक्त सभी लोक नृत्य हैं -
निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक मात्रा में कार्बन होता है ?
A) ढलवां लोहा
B) स्टेनलेस स्टील
C) पिटवाँ लोहा
D) उच्च गति स्टील -
भूमध्य रेखा पर दिन की अवधि घंटे होती है।
A) 10
B) 12
C) 14
D) 16 -
वन कानूनों से सम्बन्धित है
A) तिलाडी काण्ड से
B) हरारी काण्ड से
C) रूपारी काण्ड से
D) इनमें से कोई नहीं -
‘नेहरु पर्वतारोहण संस्थान’ की स्थापना कब हुई थी ?
A) 1947
B) 1965
C) 1991
D) इनमें से कोई नहीं -
कैरम बोर्ड में, खेल शुरु करने के पहले (रानी गोट को हटाकर) कुल कितनी गोटों को केन्द्र में व्यवस्थित किया जाता है ?
A) 9
B) 20
C) 24
D) इनमें से कोई नहीं -
उत्तराखण्ड में श्री यन्त्र टापू स्थित है
A) हरिद्वार
B) श्रीनगर (गढ़वाल)
C) देहरादून
D) ऊधम सिंह नगर -
‘सुमन स्मृति ग्रंथ’ किताब किसके द्वारा लिखी गयी
A) डॉ. भक्त दर्शन
B) हर्षदेव औली
C) बद्री दत्त पाण्डे
D) बैरिस्टर मुकुंदीलाल -
धार्मिक, सामाजिक एवं नैतिक में प्रत्यय है :
A) धा
B) सा
C) इक
D) नैति -
जो सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम के अपनेपन का बोध कराता है, वह _____ सर्वनाम कहलाता है।
A) अनिश्चयवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) सम्बन्धवाचक
D) निजवाचक -
जिन वाक्यों में कर्ता गौण अथवा लुप्त होता है, उसे ______ कहते हैं।
A) अकर्तृवाच्य
B) कर्तृवाच्य
C) विशेषणवाच्य
D) उपरोक्त में से कोई नहीं -
लोकोक्ति ‘एक तन्दुरुस्ती हजार नियामत’ का अर्थ है :
A) मोटा होना
B) दुबला होना
C) स्वास्थ्य बहुत बड़ी चीज़ है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न संख्या 45 से 50) : निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए एवं नीचे दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए। जब गीतकार मर गया, चाँद रोने आया, चाँदनी मचलने लगी कफन बन जाने को। मलयानिल ने शव को कधों पर उठा लिया, वन ने भेजे चंदन-श्रीखंड जलाने को। सूरज बोला, यह बड़ी रोशनीवाला था, मैं भी न जिसे भर सका कभी उजियाली से, रंग दिया आदमी के भीतर की दुनिया को इस गायक ने अपने गीतों की लाली से ! बोला बूढ़ा आकाश ध्यान जब यह धरता, मुझ में यौवन का नया वेग जग जाता था। इसके चिंतन में डुबकी एक लगाते ही, तन कौन कहे, मन भी मेरा रंग जाता था। Advertisement योगी था, बोला सत्य, भागता मैं फिरता, यह जाल बढ़ाए हुए दौड़ता चलता था। जब-जब लेता यह पकड़ और हँसने लगता, धोखा देकर मैं अपना रूप बदलता था। मर्दों को आयी याद बाँकपन की बातें, बोले, जो हो, आदमी बड़ा अलबेला था। उसको भी इसने अहंकार से झेला था। 45. कविता का उचित शीर्षक क्या है
A) चाँद का रोना
B) जब गीतकार मर गया
C) चन्दन की लकडी
D) उपरोक्त में कोई नहीं
- चाँद को रोने का कारण क्या था ?
A) गीतकार की मृत्यु
B) सूरज का बोलना
C) अहंकार
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
चन्दन और श्रीखण्ड की क्या विशेषता है ?
A) सामान्य लकडी है
B) फर्नीचर बनाया जाता है
C) विशेष प्रकार की सुंगधित लकड़ी है
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
गीतकार की मृत्यु पर मर्दों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
A) गीतकार की प्रशंसा की
B) गीतकार को अलबेला बाँका
C) गीतकार को दबंग और स्वाभिमानी बताया
D) उपरोक्त सभी प्रतिक्रियायें दी -
कवी ने प्रस्तुत कविता के माध्यम से क्या संदेश दिया है
A) गीतकार के आकर्षक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
B) गीतकार चाँद की भाँति सबको शीत प्रकाश देता है
C) देवता और योगी तक गीतकार से प्रभावित हैं
D) उपरोक्त सभी संदेश दिये -
गीतकार की याद आने पर आकाश में होने वाले परिवर्तन को चुनें :
A) आकाश जवान हो जाता है
B) आकाश बाहर और भीतर से ऊर्जावान महसूस करता है
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
JNNURM का अर्थ है
A) जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रिन्युवल मिशन
B) जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रूरल मिशन
C) जवाहरलाल नेहरु नेचुरल अर्बन रूरल मिशन
D) इनमें से कोई नहीं -
राष्ट्रीय आय का आगणन कौन तैयार करता है ?
A) योजना आयोग
B) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
D) राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन -
कैपिटल मार्केट का अर्थ है
A) बैंकिग व्यापार
B) म्यूच्यूअल फण्ड
C) मनी मार्केट
D) सिक्युरिटीज मार्केट -
विश्व में प्रथम महिला प्रधानमंत्री ____ की थी।
A) भारत
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) नेपाल -
राजस्थान में कौन सा वार्षिक मेला ऊँटों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है
A) उर्स
B) पुष्कर मेला
C) कुम्भ मेला
D) सूरजकुण्ड मेला -
‘AGMARK’ क्या है
A) ब्राण्ड का नाम
B) एक मार्केटिंग अनुसंधान संगठन
C) एग्रीकल्चर मार्केटिंग फार एग्रोप्रोडक्ट
D) इनमें से कोई नहीं -
श्री सिद्धपीठ मन्दिर, “सिद्धबली मन्दिर” नाम से ____ में स्थित है
A) कोटद्वार (पौड़ी)
B) चम्पावत
C) बागेश्वर
D) इनमें से कोई नहीं -
कटारमल सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है
A) चमोली
B) अल्मोड़ा
C) टिहरी (गढ़वाल)
D) उत्तरकाशी -
टर्म ”डायमण्ड” खेल ______ से सम्बन्धित है
A) बेसबाल
B) बास्कोट बाल
C) वालीबाल
D) इनमें से कोई नहीं -
‘रग्बी फुटबाल’ में प्रत्येक साइड खिलाड़ियों की संख्या ____ होती हैं
A) 10
B) 12
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं -
______, एक केन्द्रीय सरकार कर नहीं है।
A) सेवा कर
B) सी.जी.एस.टी
C) कस्टम ड्यूटी
D) भूमि राजस्व -
गलत युग्म का चयन कीजिए : –
A) विष्णु प्रयाग – अलकनन्दा, नन्दाकिनी में मिलती है
B) रुद्रप्रयाग – अलकनन्दा, मन्दाकिनी में मिलती है
C) कर्ण प्रयाग – अलकनन्दा, पिण्डर में मिलती है
D) देव प्रयाग – अलकनन्दा, भागीरथी में मिलती है -
हरबर्ट स्पेन्सर ने समाज का वर्गीकरण ______ वर्गों में किया है।
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार -
पुस्तक ‘दास कैपिटल’ _____ द्वारा लिखा गया है
A) अरस्तु
B) कार्ल मार्क्स
C) मैक्स वेबर
D) इनमें से कोई नहीं -
FIFA 2018 किस देश में सम्पन्न होगा
A) ऑस्ट्रिया
B) रूस
С) क़तर
D) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न संख्या 66 से 34) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए एवं नीचे दिये गये प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए। कोई सौ वर्ष पुरानी बात है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के तिरुवेण्णेनल्लूर नामक गाँव में एक धनी किसान शडैयप्पर रहते थे। एक दिन जब शडैयप्पर अपने घर से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने द्वार पर एक दीन-हीन बालक को खडे पाया। शडैयप्पर स्वभाव से दयालु और दानी प्रवृत्ति के थे। उनसे उस असहाय, निराश्रित बालक को छोड़ते न बना और वे उसका हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। शडैयप्पर को क्या मालूम था कि जिस बालक को वे आश्रय देने जा रहे हैं, वह एक दिन कंबन के नाम से तमिल के साहित्याकाश में सूर्य बनकर चमकेगा और आने वाले कवियों, विद्वानों और जनसाधारण सभी द्वारा कवि चक्रवर्ती के रूप में सराहा जाएगा। कंबन के जन्म और जीवन के बारे में कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिलती है। लगता है कि अन्य प्राचीन कवियों की भाँति कंबन में भी आत्मगोपन की प्रवृत्ति थी जिसके कारण उनके बारे में निश्चित जानकारी का अभाव-सा है। किंतु उनके संबंध में किवदंतियों की तो भरमार है। लगता है जनसाधारण ने उनके प्रति सम्मान, प्रेम और लगाव दर्शाते हुए अपनी कल्पना के सहारे उनके बारे में अनेकानेक आख्यान रच डाले। ऐसा ही एक आख्यान है कि छोटी उम्र में बाजरे की खेती की रखवाली करने के कारण उनका नाम कंबन पड़ा ! तमिल भाषा में बाजरे के लिए ‘कंबु’ शब्द प्रचलित है। एक अन्य किवदंती के अनुसार कंबन काली माता के मंदिर में एक खंभे के पास मिले थे, जिसके कारण उनका नाम कंबन पड़ गया। एक अन्य मान्यता यह भी है कि उनका जन्म कांची नगरी में स्थित एकंब शिव की मूर्ति की उपासना करने वाले परिवार में हुआ था। इससे उनका नाम कंबन रखा गया। कंबन के जीवन-काल के विषय में भी अलग-अलग मत हैं। कुछ विद्वान उन्हें नौवीं सदी का कवि मानते हैं, तो कुछ बारहवीं सदी का। कुछ के मतानुसार वे तेरहवीं सदी के थे। किंतु विभिन्न किवदंतियों और मंतों के बावजूद विद्वान इस संबंध में एकमत हैं कि कंबन को बचपन से ही शडैयप्पर का आश्रय और संरक्षण मिला था। उनकी ही देखरेख में कबन का पालन-पोषण हुआ था। कंबन का विद्या-प्रेम देखकर उन्होंनें अपने पुत्रों के साथ ही उनकी शिक्षा की व्यवस्था की थी। कंबन की बुद्धि तो प्रखर थी ही, उनमें काव्यात्मक प्रतिभा भी थी। वे छोटी उम्र से ही कविता करने लगे थे। उनकी काव्य-प्रतिभा से प्रभावित होकर शडैयप्पर उन्हें अपने बराबर आसन देकर बिठाने लगे और उन्होंने अपने साथ चोलराज कुलोतुंगन द्वितीय के दरबार लगे। एक बार चोलराज उनकी कविता से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपना दरबारी कवि बना लिया। ऐसा कहा जाता है कि इनकी काव्य-प्रतिभा से अभिभूत होकर ही चोलराज तथा इनके आश्रयदाता शडैयप्पर दोनों ने ही इनसे ‘वाल्मीकि-रामायण’ का तमिल भाषा में अनुवाद करने के लिए कहा। भारत में रामकथा की एक लंबी पुरंपरा है, जो आदिकवि वाल्मीकि की रामायण से आरंभ होकर अब तक चली आ रही है। ‘वाल्मीकि-रामायण’ संस्कृत साहित्य का प्रथम महाकाव्य है। रामकथा को आधार मानकर केवल संस्कृत में ही नहीं, बल्कि भारत की लगभग सभी भाषाओं में अनेकानेक रामायणों की रचना हुई है। विश्व प्रसिद्ध तुलसीकृत ‘रामचरितमानस’ के अतिरिक्त असमिया में ‘माधव-कदली रामायण’, बँगला में ‘कृमितवासीय रामायण’, उड़िया में ‘बलरामदास रामायण’, मराठी में ‘भावार्थ रामायण’ इसी परंपरा की कड़ियाँ हैं। तमिल प्रदेश में भी राम के अद्भुत कृत्यों से संबंधित कुछ कथाएँ प्राचीन काल से प्रचलित थीं। संगम साहित्य में भी कुछ कथाएँ मिलती हैं जिनकी कथावस्तु ‘वाल्मीकि-रामायण’ से प्रभावित हैं। किंतु तमिल साहित्य में रामकथा का कीर्तिमान स्थापित करने वाला ग्रंथ कंबन द्वारा रचित ‘कंबरामायण’
ही है। ‘कंबरामायण’ की रुचना के पीछे एक आख्यान और भी है। कहा जाता है कि चोलराज के एक अन्य दरबारी कवि ओत्तकूतर कंबन के समकालीन थे। वे अलंकार शास्त्र और छंद-विधान के प्रकांड पंड़ित थे। अपने ज्ञान के अहंकार में वे दूसरों के काव्य-दोषों की कटु आलोचना करते थे और अपने समक्ष अन्य कवियों को तुच्छ मानते थे। एक दिन चोलराज कुलोत्तुंगन ने ओत्तकूतर और कंबन दोनों से ही राम की पौराणिक कथा पर काव्य रचने के लिए कहा। ओत्तकूतर शब्दकोष लेकर तुरंत ही इस कार्य में बड़ी तत्परता से जुट गए। किंतु कंबन ने कोई शीघ्रता नहीं दिखाई, मानों इस संबंध में उन्हें कोई चिंता ही नहीं थी। कुछ दिन बाद चोलराज ने दोनों कवियों को बुलाकर उनके कार्य की प्रगति के बारे में जानना चाहा। कंबन ने उत्तर दिया कि वे छठे तक आ गए हैं और वानर सेना द्वारा सेतु-निर्माण के बारे में लिख रहें हैं। ओत्तकूतर जानते थे कि कंबन ने अभी प्रथम सर्ग भी लिखना शुरू नहीं किया है। राजा के सम्मुख कंबन की पोल खोलने के लिए ओत्तकूतर ने उनसे सेतु-निर्माण के बारे में लिखे गए किसी गीत को सुनाने के लिए कहा। कंबन ने सहज ही उस सर्ग का एक गीत सुनाना शुरु कर दिया। उस गीत में सागर में फेंके पत्थरों से उछलती बूंदों का उल्लेख था।
-
उपरोक्त गद्यांश का सार्थक शीर्षक चनिए
A) दक्षिण भारत का अलंकार – कंबन
B) रामायण
C) चोल राज
D) शडैयप्पर -
‘शडैयप्पर’ किस गाँव में रहते थे :
A) दक्षिण भारत
B) तिरुवेण्णेंनल्लूर
C) ओत्तकूतर
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
चोलराज ने किसे अपना दरबारी कवि बनाया था
A) शडैयप्पर को
B) तिरुवेण्णेनल्लूर को
C) कंबन को
D) तुलसीदास को -
संस्कृत साहित्य का प्रथम महाकाव्य कौन सा है
A) रामायण
B) कंबन रामायण
C) कृतिवासीय रामायण
D) वाल्मीकि रामायण -
तमिल साहित्य में रामकथा का कीर्तिमान स्थापित करने वाला कंबन द्वारा रचित ग्रन्थ कौन सा है
A) कंबरामायण
B) बलरामदास रामायण
C) भावार्थ रामायण
D) तेलगू रामायण -
सेतु निर्माण के बारे में लिखे गये गीत में कंबन ने किसका उल्लेख किया है
A) सागर का
B) पत्थरों का
C) बूंदों का
D) उपरोक्त सभी का -
निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा और सर्वनाम शब्द चुनिए जिनके कारण उनका नाम कंबन पड़ गया।
A) संज्ञा – कंबन, सर्वनाम – उनका
B) संज्ञा – जिनके, सर्वनाम – कंबन
C) संज्ञा – कंबन, सर्वनाम – कारण
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
चोलराज तथा शडैयप्पर ने कंबन को किस ग्रंथ का तमिल भाषा में अनुवाद करने को कहा
A) वाल्मीकि रामायण
B) रामचरितमानस
C) माधव-कदमी रामायण
D) बलरामदास रामायण -
कंबन की काव्य प्रतिभा से प्रभावित होकर शडैयप्पर उन्हें किसके दरबार में ले जाने लगे
A) शडैयप्पर अपने दरबार में
B) कंबन शडैयप्पर के दरबार में
C) चोलराज कुलोतुंगन द्वितीय के दरबार में
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
गुण सन्धि का/के उदाहरण हैं
A) सुरेन्द्र
B) परोपकार
C) महर्षि
D) उपरोक्त सभी -
व्यंजन संधि का उदाहरण नहीं है :
A) दिग्गज
B) जगन्नाथ
C) परमौदार्य
D) सदगुण -
निम्न में शुद्ध शब्द नहीं है
A) अनुगृहीत
B) आर्सीवाद
C) गँवार
D) जगदगुरु -
निम्न में से ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द नहीं है
A) पावक
B) पियूष
C) सुधा
D) अमिया -
‘लौकिक’ का विलोम शब्द है
A) अलौकिक
B) परलौकिक
C) ऊलोकिक
D) उपरोक्त में कोई नहीं -
उपसर्ग, वे लघुत्तम शब्दांश है जो शब्द के _______ में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं
A) अन्त
B) प्रारम्भ
C) मध्य
D) ऊपर -
प्रथम भारतीय जिसने सात महत्वपूर्ण समुद्रों को तैर कर पार किया
A) बुला चौधरी
B) अमरेन्द्र सिंह
C) यूरी गागरिन
D) इनमें से कोई नहीं -
प्रथम ‘एशियन खेल’ _____ में हुआ था
A) मनीला
B) टोक्यो
C) नई दिल्ली
D) इनमें से कोई नहीं -
मुल्क राज आनन्द पुस्तक ______ के लेखक हैं
A) गोरा
B) कुली
C) द पोस्ट ऑफिस
D) इनमें से कोई नहीं -
विंटरलाइन कार्निवल _____ में मनाया जाता है
A) मसूरी (देहरादून)
B) बागेश्वर
C) उत्तरकाशी
D) चम्पावत -
फ्रैंक स्मिथ ने _______ की खोज की थी।
A) कॉर्बेट फॉल
B) फूलों की घाटी
C) काली घाटी
D) बुद्ध स्तूप -
निम्नलिखित में कौन उत्तराखण्ड से स्वतंत्रता सेनानी है/हैं
A) कालू माहरा
B) जयानन्द भारती
C) पं. गोविन्द बल्लभ पंत
D) उपरोक्त सभी -
निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजीकरण का साधन नहीं है
A) समूह
B) मीडिया
C) मित्र मण्डली
D) परिवार -
‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।’ किसने कहा है
A) मेकाइवर
B) आगबर्न
C) कूले
D) अरस्तू -
सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धांत को किसने दिया है ?
A) पैरेटो
B) कूले
C) दुर्खीम
D) काम्टे -
गलत युग्म का चयन कीजिए :
A) टिहरी डैम – भागीरथी और भिलंगना नदी पर
B) किशाऊ डैम – टाँस नदी पर
C) कोटेश्वर डैम – सरयू नदी पर
D) लखवाड़ डैम – यमुना नदी पर -
सही युग्म का चयन कीजिए
A) उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल– सुरजीत सिंह बरनाला राज्यपाल
B) उत्तराखण्ड के वर्तमान राज्यपाल – डॉ. के. के. पॉल(2016)
C) उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री — नित्यानन्द स्वामी
D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं -
ISO 9000 एक ______ है।
A) मानक गुणवत्ता
B) ऋण प्रतिभूति
C) अंतरिक्ष परियोजना मार्क
D) व्यापार तकनीकी -
दिल्ली में कौन सी सड़क ‘फ्लीट स्ट्रीट आफ इण्डिया’ के नाम से जानी जाती है ?
A) बहादुर शाह जफर रोड
B) रेस कोर्स रोड
C) पार्लियामेन्ट रोड
D) इनमें से कोई नहीं -
लोक सभा में स्पीकर का वोट कहलाता है ?
A) प्रत्यक्ष वोट
B) अप्रत्यक्ष वोट
C) ध्वनि वोट
D) कास्टिंग वोट -
असत्य युग्म का चयन कीजिए
A) दीप जोशी – रेमन मैग्सैसे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा – रेमन मैग्सेसे
C) गोविन्द वल्लभ पंत – भारत रत्न
D) हन्सा मनराल – द्रोणाचार्य पुरस्कार -
रानी कर्णावती को _____ नाम से भी जाना जाता है
A) लक्ष्मी देवी रानी
B) शक्ति देवी रानी
C) नाक कटी रानी
D) दुनी रानी -
बद्रीदत्त पाण्डे का सम्बन्ध _____ से है
A) अल्मोड़ा अखबार
B) हरिद्वार समाचार
C) गढ़वाल पोस्ट
D) जनता सन्देश -
भारत में एक रुपया के नोट _________ द्वारा निर्गत किया गया था
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) भारतीय सेन्ट्रल बैंक
C) भारत सरकार
D) भारतीय स्टेट बैंक -
सही युग्म का चयन कीजिए : –
A) गंगोत्री ग्लेशियर – उत्तरकाशी
B) मिलम ग्लेशियर – पिथौरागढ़
C) सतोपंथ ग्लेशियर – चमोली
D) उपरोक्त सभी युग्म सुमेलित हैं -
भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना आधारित थी:
A) गाडगिल योजना पर
B) जान डब्लू मिलर मॉडल पर
C) हेराड-डोमर मॉडल पर
D) इनमें से कोई नहीं