CTET January 2021 – Paper II (Environmental Studies) Answer Key

Q76. नीचे दिया गया कौन सा कथन सही है ?
(1) सभी अधातुएँ गैस होती हैं ।
(2) सभी अधातुएँ अतन्य (तन्य नहीं) होती
(3) सभी धातुएँ ठोस होती हैं।
(4) सभी धातुएँ कठोर होती हैं ।


Q77. ‘Y’ कोई मानव-निर्मित रेशा (फाइबर) है जिसे प्राकृतिक स्रोत से प्राप्त किया जाता है | ‘Y’ क्या हो सकता है ?
(1) एक्रिलिक
(2) जूट
(3) रेयॉन
(4) नाइलॉन



Q79. किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशिष्ट रूप से पायी जाने वाली स्पीशीज़ को कहा जाता है –
(1) विशेषक्षेत्री स्पीशीज़
(2) प्रवासी स्पीशीज़
(3) संकटापन्न स्पीशीज़ |
(4) विलुप्त स्पीशीज़

Q80. धातु ‘x’, धातु ‘Y’ को उसके लवण-विलयन से विस्थापित कर देती है परन्तु धातु Z को उसके लवण विलयन से विस्थापित करने योग्य नहीं है। इनमें सबसे ज्यादा अभिक्रियाशील धातु कौन सी
(1) Z
(2) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
(3) X
(4) Y

Q81. किसी बिम्ब से प्रकाश किरणें किसी पृष्ठ पर गिरती हैं तथा पूर्णतः विसरित ढंग से परावर्तित हो जाती है। आप इस बिम्ब के प्रतिबिम्ब की प्रकृति के बारे . में क्या कह सकते हैं ?
(1) यह आभासी और आवर्धित होगा।
(2) कोई प्रतिबिम्ब नहीं बनेगा।
(3) यह आभासी और समान साइज़ का होगा।
(4) यह वास्तविक और आवर्धित होगा।

Q82. अपने कमरे में फर्श पर रखे किसी विशाल को सरकाने के लिए रेश्मा को निम्नलिखित बल से किससे अधिक बल लगाना चाहिए ?
(1) अभिलम्ब बल
(2) पेशीय बल
(3) स्थैतिक घर्षण
(4) गुरुत्वाकर्षण बल

Q83. निम्नलिखित में से सही कथन की पहचान कीजिए:
(1) ध्वनि निर्वात में गमन नहीं कर सकती।
(2) ध्वनि का तारत्व उसके आयाम द्वारा निर्धारित होता है।
(3) कम्पन की आवृत्ति निम्न है, तो तारत्व उच्च होता है।
(4) ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण कम्पन की आवृत्ति द्वारा किया जाता है।

Q84. नीचे दिया गया कौन सा समुच्चय ऐसे द्रवों को समाविष्ट करता है जो विद्युत के हीन चालक हैं ?
(1) शैम्पू, वनस्पति तेल, आसुत जल
(2) चीनी का विलयन, सिरका, नींबू का रस
(3) टोंटी का जल, शैम्पू, शहद
(4) लवण विलयन, नींबू का रस, सिरका

Q85. नीचे दिया गया कौन सा समुच्चय रासायनिक परिवर्तनों को समाविष्ट करता है ?
(1) भोजन पकाना, पानी उबालना, जल में . चीनी घोलना
(2) लोहे को जंग लगना, कागज का जलना, भोजन का पाचन
(3) पानी उबालना, काँच तोड़ना, लोहे को जंग लगना जल में लवण घोलना, भोजन का पाचन, कागज़ के टुकड़े-टुकड़े करना

Q86. नीना किराने की कुछ वस्तुएँ खरीदने के लिए साइकिल से बाजार जा रही थी । बाज़ार उसके घर से 4 km दूर है । उसने पहले 10 मिनट 12 km/h की चाल से गमन किया । उसे रास्ते में उसकी मित्र निखत मिलती है जिससे वह रुककर – 15 मिनट बातचीत करती है । इसके पश्चात वह अपनी यात्रा 8 km/h की चाल से फिर स आरम्भ करती है। उसकी यात्रा की औसत चाल क्या है?
(1) 10km/h
(2) 4km/h
(3) 6km/h
(4) 8 km/h

Q87. लवण और जल के मिश्रण को पृथक करने की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सहायक नहीं होगा ?
(1) आसवन
(2) उबालना
(3) निस्तारण
(4) निस्यन्दन

Q88. नीचे दिए गए प्रकाश के कौन से गुणधर्मों का उपयोग छाया बनने की परिघटना की व्याख्या के लिए किया जा सकता है ?
A. प्रकाश सरल रेखा में गमन करता है।
B. प्रकाश उच्च चाल से गमन करता है।
C. प्रकाश सात वर्णों (रंगों) से मिलकर बना है।
D. प्रकाश अपारदर्शी वस्तुओं से नहीं गुजरता है।
(1) C और D
(2) D और A
(3) A और B
(4) B और C

Q89. निम्नलिखित में से सही कथन को पहचानिए :
(1) दुम्मट मृदा में बड़े कणों का अनुपात बलुआ मृदा की अपेक्षाकृत उच्चतर होता है।
(2) चिकनी मृदा में महीन कणों का अनुपात दुम्मट मृदा की अपेक्षाकृत उच्चतर होता है।
(3) बलुआ मृदा में महीन कणों का अनुपात चिकनी मृदा की अपेक्षाकृत उच्चतर होता है।
(4) चिकनी मृदा में बड़े कणों और महीन कणों की मात्रा लगभग बराबर होती है।

Q90. विटामिन ‘X’ की हीनता (कमी) के कारण मसूढ़ों से रुधिर बहने लगता है । यह विटामिन खनिज ‘Y’ के अवशोषण के लिए आवश्यक है तथा . ” भोजन ‘Z’ में पाया जाता है । ‘X’, ‘Y’ और ‘Z’ को पहचानिए:
(1) X -विटामिन B, Y-कैल्सियम, Z-हरी पत्तियों वाली वनस्पति
(2) X-विटामिन A, Y-फॉस्फोरस, Z-कुक्कुट उत्पाद
(3) X-विटामिन D, Y-कैल्सियम, Z-दुग्ध उत्पाद
(4) X-विटामिन C, Y-आयरन, Z-निम्बू वंश के फल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…

UKPSC Forest Guard Exam Answer Key: 9 April 2023

भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…