Q21. कौन से प्राचीन पुस्तक जीवन के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर ऐसी कहानियों द्वारा शिक्षा प्रदान करती है जिनमें वक्ता जानवर हैं ?
(A) दशकुमारचरित
(B) कादंबरी
(C) कथासरित्सागर
(D) पंचतन्त्र
Q22. प्राचीन दर्शन की कौन सी विचारधारा है जो सारे अस्तित्व (एेगजिस्टेन्स) का दो मूल श्रेणियों में वर्गीकरण करती है : पुरुष और प्रकृति ?
(A) सांख्य
(B) न्याय
(C) मीमांसा
(D) वैशेषिक
Q23. निम्नलिखित में से कौन सा वेदांग है ?
(A) आयुर्वेद
(B) ज्योतिष
(C) आरण्यक
(D) ब्राह्मण
Q24. प्राचीन काल में नालन्दा के अलावा बिहार में और कौन सा महत्त्वपूर्ण विश्वविद्यालय था ?
(A) तक्षशिला
(B) विक्रमशिला
(C) वल्लबोहा
(D) नागार्जुन
Q25. निम्नलिखित में से कौन रामानुज के शिष्य थे ?
(A) रामानन्द
(B) कबीर
(C) गुरु नानक
(D) चैतन्य
Q26. निम्नलिखित में से किस सन्त का सम्बन्ध बंगाल से है ?
(A) नामदेव
(B) चैतन्य
(C) तुकाराम
(D) ज्ञानेश्वर
Q27. भास्कराचार्य की लीलावती का विषय क्या है ?
(A) गणित
(B) संगीत
(C) अर्थशास्त्र
(D) राजनीति
Q28. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) के. एम. मुन्शी
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) लाला लाजपत राय
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती
Q29. उत्तराखण्ड में रूप कुण्ड नामक रहस्यपूर्ण झील किस स्थान पर है ?
(A) चमोली
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़
Q30. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मेनका गांधी
(B) ललिता कुमारमंगलम
(C) विमला कश्यप
(D) हेमन्ता खेरिया
Q31. गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत का आविष्कार किसने किया ?
(A) आइन्स्टाइन
(B) डाल्टन
(C) फेराडे
(D) न्यूटन
Q32. आडियोमीटर किसका मानदण्ड है ?
(A) ऊँचाई
(B) वायुमण्डलीय दबाव
(C) दिल की धड़कन
(D) आबाज़ की प्रबलता
Q33. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ?
(A) सेमुअल मोर्स
(B) एलेक्जैण्डर ग्राहम बेल
(C) मारकोनी
(D) पास्कल
Q34. मानचित्र में एकसमान दबाव वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं ?
(A) आइसोबार्स (समदाब)
(B) आइसोहेट (समवर्षा)
(C) आइसोहेल (समताप)
(D) आइसोकम (शीतमाध्य समताप)
Q35. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पवन
(C) जल
(D) सूर्य
Q36. आनुवंशिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) रदरफोर्ड
(B) कशिंग हार्वे
(C) विलियम हार्वे
(D) जे. जी. मेण्डल
Q37. गांधीजी ने किस आन्दोलन में ‘करो या मरो’ का नारा दिया था ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) चम्पारन आन्दोलन
Q38. बहिष्कृत भारत के संपादक कौन थे ?
(A) विनोबा भावे
(B) बी. आर. अम्बेडकर
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) लार्ड कर्ज़न
Q39. कीर्ति किसान पार्टी किसने स्थापित की ?
(A) एस. एस. मिराजकर
(B) एस. वी. घाटे
(C) सोहन सिंह जोश
(D) नरेन्द्र देव
Q40. गांधीजी कब दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे ?
(A) 1 जनवरी, 1915
(B) 9 जनवरी, 1915
(C) 15 मार्च, 1995
(D) 10 अप्रैल, 1915
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…