Q41. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 1931 में किस दिन फाँसी दी गई ?
(A) मार्च 23
(B) अप्रैल 13
(C) मई 10
(D) जून 27
Q42. मुस्लिम लीग ने किस वर्ष पाकिस्तान प्रस्ताव पास किया ?
(A) 1932
(B) 1937
(C) 1940
(D) 1942
Q43. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए :
I. आत्मबल पशुबल से बेहतर है
II. आत्म-पीड़ा हिंसा से श्रेष्ठ है
III. घृणा के स्थान पर प्रेम आवश्यक है
उपरिलिखित कथनों में से कौन से कथन गांधी जी के बारे में सही हैं ?
(A) I और II
(B) II और III
(C) I और III
(D) I, II और III
Q44. जब गांधीजी से 1921 ईसवी में पूछा गया कि क्या वे हिन्द स्वराज की भाषा में, जो उन्होंने 1909 में लिखी थी, में कोई परिवर्तन करना चाहेंगे, तो उनका यह कहना की मैं एक शब्द बदलना चाहूँगा, वह क्या यह ?
(A) उनकी डॉक्टरों के बारे में आलोचना
(B) उनकी वकीलों की आलोचना
(C) उनका ब्रिटिश पार्लियामेण्ट को वेश्या कहना
(D) उनके मशीनों के बारे में विचार
Q45. उत्तरी गोलार्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ?
(A) मार्च 21
(B) सितम्बर 23
(C) जून 15
(D) जून 21
Q46. चन्द्र ग्रहण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) यह केवल अमावस के दिन होता है
(B) यह केवल पूर्णिमा के दिन होता है
(C) यह तब होता है जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है
(D) यह तब होता है जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
Q47. रिएक्टर स्केल किसका पैमाना है ?
(A) नमी
(B) चक्रवात
(C) भूकम्प
(D) ज्वार-भाटा
Q48. चिल्का झील किस राज्य में है ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) जम्मू-कश्मीर
Q49. निम्नलिखित में से मणिपुर में पाई जाने वाली जनजाति कौन सी है ?
(A) मुण्डा
(B) गौंड
(C) टाडा
(D) आंगमी
Q50. पचमढ़ी भारत के किस राज्य में है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Q51. 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम का नेतृत्व ग्वालियर में किसने किया था ?
(A) नाना साहब
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) तात्या टोपे
(D) बेगम हजरत महल
Q52. गांधीजी ने (अखिल भारतीय) हरिजन सेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की ?
(A) 1917 में
(B) 1922 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में
Q53. निम्नलिखित में से किसने आई. सी. एम. में प्रवेश के लिए आयु 21 घटाकर 19 वर्ष कर दी ?
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड कर्ज़न
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड डफरिन
Q54. भारत की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित कर दी गई ?
(A) 1905 में
(B) 1909 में
(C) 1911 में
(D) 1916 में
Q55. किस एक्ट द्वारा पहली बार केन्द्रीय और प्रान्तीय विधान परिषदों में कुछ गैर-सरकारी सदस्यों के निर्वाचन की व्यवस्था की गई ?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919
Q56. वह कौन सी पत्रिका थी जिसमें बालगंगाधर तिलक द्वारा लिखे गये लेख के लिए 1908 में उन पर मुकदमा चलाया गया ?
(A) भारत माता
(B) केसरी
(C) संध्या
(D) युगान्तर
Q57. मुसलमानों के किस अभिजात वर्ग ने अक्टूबर, 1906 में पृथक चुनाव प्रणाली की पैरवी करने के लिए एक शिष्ट मण्डल लार्ड मिन्टो से मिलने शिमला भेजा?
(A) देवबन्द समूह
(B) बंगाल समूह
(C) ढाका समूह
(D) अलीगढ़ समूह
Q58. किस अधिवेशन में काँग्रेस पार्टी ने पहली बार अपना लक्ष्य स्वराज/स्वशासन घोषित किया ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1909
Q59. वी. डी. सावरकर को किस षड्यन्त्र केस में 1910 में कालापानी की सजा दी गई ?
(A) कानपुर षड्यन्त्र केस
(B) काकोरी षड्यन्त्र केस
(C) नासिक षड्यन्त्र केस
(D) अलिपुर षड्यन्त्र केस
Q60. ग़दर (पत्रिका) के प्रकाशन की कालावधि क्या थी ?
(A) दैनिक
(B) साप्ताहिक
(C) पाक्षिक
(D) मासिक
Q61. मदन मोहन मालवीय ने कब स्वराज पार्टी छोड़ी ?
(A) 1922
(B) 1924
(C) 1925
(D) 1928
Q62. अखिल भारतीय वर्कर्स एण्ड पीजेंट्स पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1908 में
(B) 1919 में
(C) 1925 में
(D) 1928 में
Q63. भारत का कौन सा राज्य अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
Q64. भारत में किस राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी है ?
(A) पश्चिम बंग
(B) ओडिशा
(C) केरल
(D) गुजरात
Q65. अंडमान-निकोबार द्वीप-समूह में छोटे-बड़े द्वीपों की संख्या लगभग कितनी है ?
(A) 22
(B) 122
(C) 222
(D) 322
Q66. किस नदी का उद्गम वेरिनाग है ?
(A) झेलम
(B) रावी
(C) ब्यास
(D) चिनाब
Q67. निम्नलिखित में से कौन सा शहर चम्बल नदी के किनारे है ?
(A) कोटा
(B) उज्जैन
(C) जबलपुर
(D) सूरत
Q68. काजीरंगा टाइगर रिज़र्व किस राज्य में है ?
(A) मिज़ोरम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
Q69. शिफ्टिंग कल्टीवेशन को केरल में क्या कहा जाता है ?
(A) झूम
(B) पोडू
(C) पोनम कृषि
(D) बीरा
Q70. मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जयपुर
(B) बिलासपुर
(C) जबलपुर
(D) मुम्बई (वी. टी.)
Q71. कर्नाटक का राज्य वृक्ष (स्टेट ट्री) क्या है ?
(A) नारियल
(B) संदल (चन्दन )
(C) पाम
(D) साल
Q72. भारत में महिला साक्षरता दर क्या है (2011 की जनगणना) ?
(A) 65.46 प्रतिशत
(B) 71.06 प्रतिशत
(C) 74.04 प्रतिशत
(D) 82.14 प्रतिशत
Q73. भारतीय संविधान ने समवर्ती सूची की धारणा कहाँ से ली है ?
(A) कनाडा
(B) आस्ट्रेलिया
(C) आयरलैण्ड
(D) फ़्रांस
Q74. राष्ट्रपति द्वारा एक प्रकार की सजा को दुसरी किस्म की हल्की सजा में बदलने की प्रक्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) क्षमा
(B) प्रविलंबन
(C) विराम
(D) लघुकरण
Q75. भारत के किस उपराष्ट्रपति की पदावधि सबसे अधिक रही ?
(A) वी. वी. गिरि
(B) बी. डी. जत्ती
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) जी. एस. पाठक
Q76. 1989-91 के दौरान भारत का उप-प्रधानमन्त्री कौन था ?
(A) चरण सिंह
(B) देवी लाल
(C) एल. के. अडवानी
(D) वाई. बी. चव्हाण
Q77. भारत में लोक लेखा कमेटी के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 15
(B) 22
(C) 25
(D) 30
Q78. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की सीट कहाँ है ?
(A) रायपुर
(B) बीजापुर
(C) बिलासपुर
(D) जाशपुर
Q79. यह सुझाव किस आयोग ने दिया कि राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति एक कमेटी द्वारा की जानी चाहिए जिसके सदस्य प्रधान मन्त्री, गृह मन्त्री, लोक सभा स्पीकर और सम्बन्धित राज्य का मुख्य मन्त्री हो ?
(A) सरकारिया आयोग
(B) पुंछी आयोग
(C) वेंकटचलैया आयोग
(D) राष्ट्रीय न्याय आयोग
Q80. विनियोग विधेयक के पास होने से पहले सरकार का कामकाज चलाने के लिए जो अनुमानित अग्रिम अदायगी की जाती है उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रत्ययानुदान (वोट ऑन क्रेडिट)
(B) वित्त विधेयक (फाइनैंस बिल)
(C) लेखानुदान (वोट ऑन एकाउण्ट )
(D) अनुपूरक बजट
Q81. भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है ?
(A) खनन
(B) मैन्युफैक्चरिंग
(C) कन्स्ट्रक्शन
(D) परिवहन
Q82. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे के प्रस्ताव में वृद्धि लक्ष्य क्या रखा गया है ?
(A) छः प्रतिशत
(B) आठ प्रतिशत
(C) नौ प्रतिशत
(D) दस प्रतिशत
Q83. समावेश विकास की धारणा को पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में महत्व दिया गया ?
(A) नवीं
(B) दसवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) बारहवीं
Q84. 2011 की नई परिभाषा के अनुसार किसी क्षेत्र को स्लम घोषित किये जाने के लिए कम से कम कितने परिवारों का समूह होना जरूरी है जो घटिया झुग्गी झोंपड़ियों में रहते हों, जहाँ साफ-सफाई और पीने के पानी की सुविधा की कमी हो और जहाँ परिवेश गन्दगी भरा हो :
(A) बीस
(B) तीस
(C) चालीस
(D) पचास
Q85. भारत में प्राइमरी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना कब शुरू की गई ?
(A) 1975 में
(B) 1995 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
Q86. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) एक्ट कब पास हुआ ?
(A) 1998 में
(B) 2001 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
Q87. भारतीय रिज़र्व बैंक मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलुरु
(C) नासिक
(D) मुम्बई
Q88. 1985 ईसवी में निजी क्षेत्र में कौन सा बैंक स्थापित किया गया ?
(A) कोटक महिन्द्रा
(B) एक्सिस बैंक
(C) एच. डी. एफ. सी. बैंक
(D) आई. सी. आई. सी. आई. बैंक
Q89. भारत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू की गई ?
(A) 2002 में
(B) 2005 में
(C) 2007 में
(D) 2009 में
Q90. तेरहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
(A) सी. रंगराजन
(B) रघु राम
(C) अर्जुन सेनगुप्ता
(D) विजय एल. केलकर
Q91. कौन सा दर्रा किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ता है ?
(A) दुग्गी जोत
(B) कामिलागा
(C) मुलेरी जोत
(D) दुलची
Q92. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की दांवीं घाटी किन दो पहाड़ियों की श्रृंखलाओं के बीच है ?
(A) त्युन और सृयून
(B) धार नैना देवी और धार कोट
(C) धार बछरेटू और धार बसेह
(D) धार बहादुरपुर और धार बंदला
Q93. आर्यों के राजा दिवोदास के साथ हुए युद्ध में शाम्बर का सहायक कौन था ?
(A) वर्ची
(B) सुदास
(C) अर्जुन
(D) प्रद्युमन
Q94. न्यायमूर्ति टेकचन्द ने किस समुदाय का उसके सेवाभाव, मानमर्यादा और कर्तव्यबोध की अनुभूति के लिए उल्लेख किया है ?
(A) घिरथ
(B) सूद
(C) गद्दी
(D) तरखाण
Q95. कुणिन्दों के सिक्कों पर किसकी आकृति पाई गयी है ?
(A) वीणा के साथ सरस्वती
(B) कमल के साथ विष्णु
(C) त्रिशूल के साथ शिव
(D) वज्र के साथ इन्द्र
Q96. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति जिले में चन्द्रभागा के बगल में कौन सी जनजाति रहती है ?
(A) स्वांगला
(B) गद्दी
(C) कुन्नू खम्पा
(D) न्योंदी खम्पा
Q97. छठी शताब्दी के मध्य के आसपास ऊपरी रावी घाटी में किसने एक रियासत की स्थापना की जिसकी राजधानी ब्रह्मपुरा थी ?
(A) राम गुप्त
(B) कुमार गुप्त
(C) कुनाल
(D) मेरु वर्मन
Q98. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय रियासत की स्थापना मैदानों से आए साहसी राजपूतों ने नहीं की ?
(A) रामपुर बुशैहर
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर (कैहलूर)
(D) सिरमौर
Q99. जहाँगीर ने ढमरी नूरपुर के किस वंशज को नगरकोट के किले पर कब्ज़ा करने के लिए भेजा जिसने पहाड़ी मुखियों के साथ मिलकर शाही क्षेत्रों को लूटा और बाद में मऊ किले की ओर भाग गया ?
(A) जेतपाल
(B) पहाड़ीमल
(C) भक्तमल
(D) सूरजमल
Q100. चौपाल, जुब्बल और रांवींगढ़ क्षेत्रों में गोरखाओं के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किसने किया ?
(A) डेविड आक्टरलोनी
(B) जेम्ज बेली फ़्रेज़र
(C) मार्टिडेल
(D) गिलेस्पी
Q101. 1588-89 ईसवी में कांगड़ा के किस राजा ने जम्मू से कांगड़ा तक के सभी पहाड़ी प्रमुखों को अकबर के विरुद्ध संगठित किया था ?
(A) बिधिचन्द
(B) त्रिलोकचन्द
(C) जयचन्द
(D) भीमचन्द
Q102. प्रथम सिख युद्ध में कुटलैहड़ के किस शासक ने सिखों को कोटवलबाह किले से भगा दिया था ?
(A) राम पाल
(B) राजेन्द्र पाल
(C) बृजमोहन पाल
(D) नारायण पाल
Q103. ढाटू क्या है ?
(A) निचले हिमाचल में एक शाकाहारी व्यंजन
(B) ऊपरी हिमाचल में एक लोक नृत्य शैली
(C) एक वाद्य यन्त्र
(D) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का सिर ढँकने वाला वस्त्र
Q104. बिलासपुर में बोली जाने वाली बोलियों को किसने छः वर्गों में बाँटा ?
(A) जी. ए. ग्रियरसन
(B) टी. ग्राहम बेली
(C) गोविन्द चातक
(D) हरदेव बाहरी
Q105. हिमाचल प्रदेश में कब चीफ कमिश्नर के स्थान पर लेफ्टिनेण्ट गवर्नर नियुक्त किया गया ?
(A) नवम्बर, 1951
(B) मार्च, 1952
(C) अक्टूबर, 1952
(D) दिसम्बर, 1952
Q106. हिमाचल प्रदेश टैरिटोरियल कौंसिल का पहला और एकमात्र अध्यक्ष कौन था ?
(A) ठाकुर कर्मसिंह
(B) डॉ. वाई. एस. परमार
(C) ठाकुर रामलाल
(D) पंडित गौरी प्रसाद
Q107. मण्डी (हिमाचल प्रदेश) का शिवरात्रि मेला कितने दिन चलता है ?
(A) एक दिन
(B) तीन दिन
(C) सात दिन
(D) दस दिन
Q108. उस गद्दण का क्या नाम था जिससे कांगड़ा के राजा संसार चन्द को प्यार हो गया ?
(A) मुरकलू
(B) द्वारक
(C) सुहारु
(D) नोखू
Q109. गुलेर का कौन-सा राजा कला, विशेषकर चित्रकला, का बड़ा संरक्षक था ?
(A) गोवर्धन चन्द
(B) राम चन्द
(C) रूप चन्द
(D) कर्ण चन्द
Q110. चम्बा शहर में लक्ष्मी नारायण मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) साहिल वर्मन
(B) भूरी सिंह
(C) मेरु वर्मन
(D) मुशान वर्मन
Q111. उस मुग़ल उद्यान का नया नाम क्या है जिसे बाबर ने भारत में सबसे पहले बनवाया और उसका नाम आराम बाग़ रखा था ?
(A) मुग़ल बाग
(B) बाबर बाग
(C) राम बाग
(D) दिल्ली बाग
Q112. भारत में सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एक ही एक्ट की सिफारिश किस कमेटी ने की ?
(A) ए. एन. पठान कमेटी
(B) यशपाल कमेटी
(C) अरुण ग्रोवर कमेटी
(D) वेद प्रकाश कमेटी
Q113. दो मैगावाट क्षमता की जल-विद्युत परियोजना रौंगटौंग कहाँ है ?
(A) किन्नौर
(B) कुल्लु
(C) लाहौल-स्पिति
(D) चम्बा
Q114. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा धार्मिक स्थलों में पशुबलि निषेध सम्बन्धी आदेशों का कौन सी संस्था विरोध कर रही है ?
(A) किन्नौर मन्दिर समिति
(B) चम्बा मन्दिर संघ
(C) महासु कारदार संघ
(D) कुल्लु देवी-देवता कारदार संघ
Q115. हिमाचल प्रदेश में घोडा प्रजनन केन्द्र किस स्थान पर है ?
(A) लाहौल-स्पिति के लरी में
(B) कुल्लु जिले के नित्थर में
(C) शिमला जिले के ज्योरी में
(D) सोलन जिले की डगशाई में
Q116. हिमाचल में किस स्थान पर भारत सरकार द्वारा हथकरघा क्लस्टर की स्वीकृति प्रदान की गई है और उसके लिए प्रथम क़िस्त भी जारी कर दी गई है ?
(A) जंजैहली
(B) तीसा
(C) जवाली
(D) घुमारवीं
Q117. हिमाचल प्रदेश में छोटे और मध्यम कस्बों में शहरी संरचना विकास योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी संस्था कौन सी है ?
(A) लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश
(B) आई. पी. एच. विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) म्यूनिसिपल और स्माल टाउन कमेटियाँ
(D) हिमुडा
Q118. हिमाचल प्रदेश में इस समय कितनी पंचायत समितियाँ हैं ?
(A) 55
(B) 66
(C) 77
(D) 88
Q119. हिमाचल प्रदेश में 33 के. वी. और इससे ऊपर के मानव रहित विद्युत उपकेन्द्रों के नियन्त्रण निगरानी का केन्द्र कहाँ है ?
(A) सुन्दरनगर
(B) पौंटा साहिब
(C) गगरेट
(D) ठियोग
Q120. स्वां नदी जलागम प्रबन्धन परियोजना, ऊना में कौन सा देश सहायता कर रहा है ?
(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) फ़्रांस
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…