Q21. दंड्रास’, एक परम्परागत नृत्य, हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(A) लाहौला
(B) किन्नौरा
(C) गड्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q22.‘हिमालयन आर्ट’ शीर्षक पुस्तक के लेखक हैं।
(A) नोहरा रिचर्ड
(B) टी.एस. नेगी
(C) एम.एस. रंधावा
(D) जे.सी. फ्रेंक
Q23. कौन सा उत्सव ‘पिक्चर का उत्सव’ कहा जाता है ?
(A) बिशु
(B) लोसर
(C) चैत्रोल
(D) सैरी
Q24. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) न्यायमूर्ति एम.एच. बेग
(B) न्यायमूर्ति आर.एस. पाठक
(C) न्यायमूर्ति वी.डी. मिष्ट
(D) न्यायमूर्ति वी.के. गुप्ता
Q25. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले की अनुसूचित जनजाति (S.T.) साक्षरता दर सबसे निम्न है ?
(A) हमीरपुर
(B) किन्नौर
(C) काँगड़ा
(D) सिरमौर
Q26. आधुनिक दर्शनशास्त्र की शुरुआत होती है।
(A) प्लेटो से
(B) मूरे से
(C) देकार्त से
(D) रसेल से
Q27. प्राथमिक समूह है।
(A) समाजीय समूह
(B) सम समूह
(C) कक्षाकक्ष समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q28. निम्न में से कौन सा एक तत्त्व सामाजिक परिवर्तन में रुकावट है ?
(A) परिणामवादी (प्रेग्मेटिक) दृष्टिकोण
(B) अभिजात्य
(C) गरीबी
(D) सोच-विचार
Q29. भाषा भूमिका निभाती है।
(A) पहचान में
(B) वर्ग में
(C) लिंगता में
(D) इन सभी में
Q30. शिक्षा पर अरविन्द के विचार महत्त्व देते हैं।
(A) धर्म को
(B) विज्ञान को
(C) राजनीति को
(D) कौशल को
Q31. राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद (National Council on Women Education) का परिषद गठित की गई ।
(A) 1958
(B) 1962
(C) 1965
(D) 1971
Q32. किेसने ‘माईड मेपिंग’ की अवधारणा को विकसित किया ?
(A) बी.एफ, स्किनर
(B) जीन पियाजे
(C) हिल्डा टाबा
(D) टोनी बुजान
Q33. निम्न में से कौन सा एक बोधात्मक दक्षता का घटक नहीं है ?
(A) परिज्ञान
(B) समस्या समाधान
(C) आज्ञापालन
(D) प्रभावी संप्रेषण
Q34. परिपृच्छा अधिगम (Enquiry learning) किसके विकास में सहायक है?
(1) कल्पना शक्ति
(B) स्मृति
(C) सृजनात्मकता
(D) बोधात्मक कौशल
Q35. ‘मुख्याधारानुकरण(Mainstreaming)’ समाविष्ट है।
(A) शारीरिक शिक्षण में
(B) सामाजिक शिक्षण में
(C) विशिष्ट शिक्षण में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q36. विशेषताओं को परिभाषित करने का अभिलक्षण यह है कि वे
(A) स्थायी हैं।
(B) अवलोकन किये गये हैं।
(C) मूल्यांकनीय हैं।
(D) सह्य हैं।
Q37. निम्नलिखित में से कौन सा आयोग ‘कलकत्ता यूनिवर्सिटी आयोग’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) मुदालियर आयोग
(B) शिक्षा आयोग
(C) सेडलर आयोग
(D) हंटर आयोग
Q38. अधिगम (Learning) निम्न के बनने की ओर अग्रसर करता है :
(A) नैतिकता
(B) आदतों
(C) विचारण
(D) अभिवृत्ति
Q39. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना मद्रास में किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1852
(B) 1854
(c) 1856
(D) 1860
Q40. एक शिक्षक की मुख्य चिंता शिक्षण प्रक्रिया के बारे में होती है बजाय कि उसके
(A) लक्ष्य निर्माण में
(B) उद्देश्य निर्माण में
(C) (A) तथा (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…
Vry helpful 4 exams