MPPSC Pre Exam (General Studies Paper – 1 Answer Key) 12 January 2020

Q41. ऋग्वेदिक पणि- किस वर्ग के नागरिक थे ?
(A) पुरोहित
(B) लोहार
(C) स्वर्णकार
(D) व्यापारी


42.
Q43. निम्नलिखित में से “तारीख-ए-फिरोजशाही के रचनाकार कौन है?
[A] शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) ख्वाजा अब्दुल समद इसामी
(D) सिराजउद्दीन अली यजदी

Q44, माण्डु के ‘जहाज महल’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने करवाया था?
(A) सुल्तान महमूदा
(B) सुल्तान सिराजुद्दीन ।
(C) अहमदशाह
(D) सिकंदरशाह

Q45. हिन्दू विधवा पनर्विवार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
(A) 1856
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1862

Q46. हिमालय के किस भाग पर करेवा’ भू-आकृति पाई जाती है?
(A) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय
(D) काश्मीर हिमालय

Q47. सूची-1 एवं सूची-1 को सुमेलित कीजिये एवं नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-1 (खनन क्षेत्र)      सूची-2 (खनिज सम्पदा
1. कालाहांडी              i. सोना
2, जावर                     ii. तांबा
3. कोलार                  iii. बॉक्साइट
4. मोसाबनी               iv. जस्ताव सीसा
कूट:
1 2 3 4
(A) i ii iii iv
(B) i iv iii ii
(C) iii iv ii i
(D) iii ii iv i

Q48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है।
वन्यजीव अभ्यारण्य        राज्य
(A) मुकाम्बिका                    कर्नाटक
(B) डालमा                         झारखण्ड
(C) नय्यर                          छत्तीसगढ़
(D) कोटीगाँव                          गोवा

Q49. निम्नलिखित में से किस जनगणना दशक में लिंग अनुपात में भारतवर्ष में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई ?
(A) 1931 -41
(B) 1961 – 71
(C) 1981-91
(D) 2001-2011

Q50. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केन्द्रों (नाभिक) को जोड़ती है ?
(A) सिल्चर एवं पोरबन्दर को
(B) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(C) काण्डला एवं तिनसुकिया को
(D) ईटानगर एवं जामनगर को

Q51, औद्योगिक विकास केन्द्र बानमौर मध्यप्रदेश के किस जिले में है?
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना

Q52. “मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम आय किया गया
(A) नवम्बर 2012
(B) सितम्बर 2014
(C) जनवरी 2014
(D) सितम्बर 2016

Q53. निर्यात उत्कृष्ट शहर में मध्यप्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल है?
(A) देवास-इन्दौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

Q54. भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से सम्बंधित है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

Q55. मध्यप्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन

Q56. “बोधन दौआ’ किराका सेनापति था ?
(A) शाहगढ़ के राजा बखतवती का
(B) मानपुर के राजा मर्दन सिंह का
(C) हीरापुर के राजा हिरदेशाह का
(D) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का

Q57. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
जनजाति       उपजाति
(A) गोंड            अगरिया
(B) बैगा             विझवार
(C) भारिया         पटलिया
(D) कोरकू         महार

Q58. निम्नलिखित वाक्यों पर विचार कीजिए।
1. माद धार जिले में है।
II. माण्डू में हिण्डोला महल है।
उक्त वाक्यों के आधार पर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 1 सत्य है
(B) केवल । सत्य है
C) दोनों असत्य है
(D) दोनों सत्य है

Q59. जलबिहारी का मेला कहाँ आयोजित किया आता है।
(A) एतरपुर
(B) सीधी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी

Q60. काठी’ है
(A) जाति
(B) जनजाति
(C) काष्ठ शिल्प
(D) लोक नृत्य

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…