Q61. निम्न पुरस्कारों के प्रारम्भ किए गए वर्षों के आधार पर प्रारम्भ से बाद का सही क्रम क्या होगा?
1. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
2. ध्यानचन्द पुरस्कार
3. अर्जुन पुरस्कार
4. द्रोणाचार्य पुरस्कार
कूट:
(A) 1,2,3,4
(B) 4, 3,2,1
(C) 1,4,1,2
(D) 3,2,1,4
Q61. रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह में बल का ध्वजवाहक कौन था?
(A) शिव केशवन
(B) नीरज खोपड़ी
(C) सुशील कुमार
(D) अभिनव बिन्द्रा
Q63. 2015 के राष्ट्रमण्डल खेलों की अन्तिम पदक ताति में भारत का क्रम क्या था?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(c) पाँचवा
(D) छठा
Q64. 2028 के ग्रीष्म ओलम्पिक खेलों का आयोजन किस शाह में होगा?
(A) एमस्टरडैम
(B) टोकियों
(C) वैरिस
(D) लॉस एंजिलिस
Q65. आई. ए. ए. एफ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) स्वीजरलैण्ड
(B) दक्षिण अफ्रिका
(C) जर्मनी
(D) मौन
Q66. मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन के पश्चात् कितनी बार पंचायत के आम निर्वाचन हो चुके है।
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
Q67. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकार्यों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं?
(A) 243 के
(B) 243 एल
(C) 243 एम
(D) 243 एन.
Q68. पंचायती राज विषय संविधान की किस सूची के अन्तर्गत आता है।
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q69. संविधान के कौन-से भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान सम्मिलित किए गये है?
(A) भाग-6
(B) भाग -7
(C) भाग -8
(D) भाग-9
Q70. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किसकी 2011 की जनगणना के अनुसार 10 लाख से नहीं है?
(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
Q71. JSP का मतलब है
(A) जावा सिम्पल पेजेस
(B) जावा सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) जावा सर्वर पेजेस
(D) जावा सर्वर प्रोटोकॉल
Q72. बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन द्वारा किया जाता है।
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) याहू
(C) अल्फाबेट इंक
(D) अमेजॉन
Q73. वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है
(A) लिंक डायरेक्टरी
(B) सर्च ऑप्टीमाईजर
(C) वेब स्पाइडर
(D) वेब मैनेजर
Q74. मिलिविकासमा केवल आउटपुट
(A) स्केलर, प्रिंटर, मॉनिटर
(B) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनिटर
(C) माउस, प्रिंटा, मॉनिटा
(D) प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनिटा
Q75. अपने बाउजर में सहेजकर किसी पसंदीदा बेबसाइट को जल्दी से एक्सोस करने का एक तरीका है।
(A) कुकी
(B) बुकमार्क
(C) ब्लॉग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q76. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अन्तर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध अस्पृश्यता के आधार पर कारित किया गया है।
(A) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से सम्बंधित है
(B) जब यह केवल अनुसूचित जनजाति के सदस्य से सम्बंधित है
(C) जब यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों के सदस्यों से सम्बंधित हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q77. यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इंकार करता है तब वह सिविल संरक्षण अधिनियम, 1955 का किस धारा के अंतर्गत दंडनीय है ?
(A) धारा-6
(B) धारा-5
(C) धारा-6
(D) धारा-7
Q78. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्या! निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ
(A) 1 जनवरी 1990
(B) 30 जनवरी 1990
(C) 11 सितम्बर 1989
(D) 12 सितम्बर 1989
Q79, निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है।
(A) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचा निवारण) अधिनियम के अन्तर्गत अपराध ऐसे व्यति द्वारा कारित किया जाता है जो अनुसूचित जातिय अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है
(B) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 14/11 में स्थापित “अनन्य विशेष न्यायालय
धारा 2 (घ) में परिभाषित है
(C) पीमित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जमा (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ना में परिभाषित है
(D) ‘आश्रित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनक (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा में परिभाषित है
Q80. अनुसूचित जाति और अनुमकित असजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1080 के अन्तर्गत किसी निर्णय, दण्डादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है
(A) केवल तथ्यों के सम्बंध में
(B) केवल विधि के सम्बंध में
(C) तथ्यों और विधि दोनों के सम्बंध में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…