Q41. देलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?
(1) विमल शाह
(2) आदिनाथ
(3) भीम शाह
(4) नेमीनाथ
Q42. ‘कान्हड़ दे प्रबन्ध’ नामक काव्य का लेखक कौन है ?
(1) वीरभाण
(2) भट्ट जगजीवन
(3) पं. जीवाधर
(4) पद्मनाभ
Q43. दादू पंथ की प्रमुख पीठ स्थित है
(1) नरैना
(2) मण्डोर
(3) करौली
(4) आमेर
Q44. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग “जल दुर्ग” की । श्रेणी में आता है ?
(1) नाहरगढ़
(2) रणथम्भौर
(3) गागरोन
(4) कुम्भलगढ़
Q45. बूंदी में स्थित “रानीजी की बावड़ी” का निर्माण किसने करवाया ?
(1) रानी नाथावती
(2) रानी विजया देवी
(3) रानी गायत्री
(4) रानी पद्मिनी
Q46. ‘ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह’ के लिए मुगल बादशाह अकबर द्वारा व्यवस्थार्थ दिए गए गाँवों की संख्या है
(1) 12
(2) 15
(3) 18
(4) 09
Q47. “तिवारा कर” वसूला जाता था
(1) दूसरे राज्यों से व्यापार पर
(2) दिवाली और होली जैसे पर्वों पर
(3) कृषि उत्पादों पर
(4) औद्योगिक उत्पादों पर
Q48. नाथद्वारा का मूल नाम था
(1) कानोड़
(2) सिहाड़
(3) बेदला
(4) बनेड़ा
Q49. चौरासी खम्भों की छतरी स्थित है
(1) झालावाड़
(2) बूंदी
(3) सवाई माधोपुर
(4) कोटा
Q50. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान निम्न में से किस । उद्योगपति ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी ?
(1) जमनालाल बजाज
(2) लाला शंकरलाल
(3) वी.एल. मेहता
(4) जी.डी. बिड़ला
Q51. भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की राज्यों में स्थिति से मिलान कीजिए :
I. कॉर्बेट A. मध्य प्रदेश
II. कान्हा B. उत्तराखण्ड
III. गिर . C. कर्नाटक
IV. बाँदीपुर . D. गुजरात
सही सुमेलित युग्मों का विकल्प है –
I II III IV
(1) B A D C
(2) C D A B
(3) D C B A
(4) A B C D
Q52. भारत का कौन सा राज्य जूट का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(1) बिहार
(2) ओडिशा
(3) झारखंड
(4) पश्चिम बंगाल
Q53. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध नहीं थे ?
(1) यंग इंडिया
(2) इंडियन ओपिनियन
(3) युगान्तर
(4) हिन्द स्वराज
Q54. मुँह के द्वारा बजाए जाने वाले वाद्य-यंत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?
(1) सतारा
(2) मशक
(3) रवाज़
(4) अलगोजा
Q55. निम्नलिखित भारत के रेलवे जोन और उनके मुख्यालयों का मिलान कीजिए :
I. दक्षिणी A. मुम्बई
II. मध्य B. चेन्नई
III. उत्तर पश्चिमी C. कोलकाता
IV. पूर्वी D. जयपुर
सुमेलित युग्म है :
I II III IV
(1) C D A B
(2) D C B A
(3) B A D C
(4) A B C D
Q56. राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक उपक्रमों में से कौन सा भारत सरकार का उपक्रम नहीं है ?
(1) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर,
(2) मॉडर्न बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर
(3) श्रीगंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, श्रीगंगानगर
(4) इंस्टुमेंटेशन लिमिटेड, कोटा
Q57. निम्न में से कौन सी राजस्थान के दूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है ?
(1) सोम, कमला, अम्बा
(2) जवाई
(3) सिद्धमुख
(4) पाँचना
Q58. भारत का कौन सा राज्य जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(1) गुजरात
(2) राजस्थान
(3) मध्य प्रदेश
(4) तमिलनाडु
Q59. भारत का कौन सा शहर सूती कपड़ों की राजधानी (कोटनोपोलिस) के रूप में प्रसिद्ध है ?
(1) सूरत
(2) नागपुर
(3) मुम्बई
(4) राजकोट
Q60. निम्न में से कौन सा यूरोप महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(1) विनामाला
(2) माउंट एल्ब्रुस
(3) माउंट पेरडू
(4) माउंट ब्लांक
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…