Q141. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी?
(1) 105वाँ
(2) 106वाँ
(3) 107वाँ
(4) 108वाँ
Q142. मार्च 2021 में, भारत ने निम्नांकित में से किस देश के साथ आपदा प्रबन्धन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये?
(1) नेपाल
(2) बांग्लादेश
(3) भूटान
(4) श्रीलंका
Q143. तियानवेन-1 है –
(1) चीन का चंद्रमा रोवर यान
(2) चीन का अन्तर महाद्वीपीय मिसाईल
(3) चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
(4) चीन का अंतरिक्षयान
Q144. धोलावीरा (गुजरात) हाल ही में खबरों में क्यों था?
(1) टाइगर रिज़र्व घोषित हुआ
(2) राष्ट्रीय उद्यानों की सूची में शामिल किया गया
(3) यह स्थल आतंकी हमले का शिकार हुआ था ।
(4) हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया
Q145. इटली ने किस देश को हराकर यूईएफए यूरो-2020 फाइनल जीता?
(1) डेनमार्क
(2) इंग्लैण्ड
(3) जर्मनी
(4) पुर्तगाल
Q146. “नाबी एमजी” है –
(1) जौ की एक किस्म
(2) गेहूँ की एक किस्म
(3) मक्का की एक किस्म
(4) बाज़रा की एक किस्म
Q147. भारत की प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्रारंभ किया गया?
(1) भालोजी
(2) चितलवाना
(3) चाणौद
(4) रानी
Q148. कॉलेज विद्यार्थियों को डिजीटल अकादमिक सामग्री की सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक ऐप को प्रारंभ किया है। इस ऐप का नाम क्या
(1) माई बुक लो ऐप
(2) माई कोचिंग लो ऐप
(3) माई इज्यूकेशन लो ऐप
(4) माई क्लास लो ऐप
Q149. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया है।
(1) सी.एन.आर: राव
(2) सत्यनारायण रेड्डी
(3) अमित शाह
(4) रमेश गांधी
Q150. सूची-I को सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – .
सूची-I .
(A) भाविना पटेल
(B) निशाद कुमार
(C) हरविंदर सिंह
(D) देवेंद्र झाझरिया
सूची-II ,
(i) तीरंदाजी
(ii) भाला फेंक
(ii) टेबल टेनिस
(iv) ऊँची कूद
कूट:
(1) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
(2) A-ii, B-iii, C-i, D-iv
(3) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
4) A-iv, B-ii C-iii, D-i
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…