Q101. Given below are two statements labelled as Assertion (A) and Reason (R). In the context of the two statements, which of the following is correct?
Assertion (A): The Indian Constitution closely follows the British Parliamentary model.
Reason (R): In India, the Upper House of the Parliament has judicial powers.
(A) (A) is true, but (R) is false.
(B) (A) is false, but (R) is true.
(C) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(D) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).
नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारतीय संविधान निकट रूप से ब्रिटिश संसदीय मॉडल का अनुसरण करता है।
तर्क (R) : भारत में संसद के ऊपरी सदन के पास न्यायिक शक्तियाँ हैं
(A) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(B) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(C) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(D) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Q102. Match the following :
निम्न को सुमेलित करें:
Mining Area / खदान क्षेत्र Mineral / खनिज
a Khetri / खेतड़ी 1. Iron Ore / लौह अयस्क
b. Bailadila / बैलाडीला 2. Bauxite / बॉक्साइ
c. Balaghat / बालाघाट 3. Copper / ताँबा
d. Kalahandi / कालाहांडी 4. Manganese / मैंगनीज
a b c d
(A) 3 1 4 2
(B) 4 1 2 3
(C) 1 4 2 3
(D) 3 2 2 4
Q103. Which of the following replaced the Planning Commission ?
(A) Swachch Bharat Abhiyan
(B) None of these
(C) NITI Aayog
(D) National Health Authority
निम्न में से किसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया ?
(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) नीति आयोग
(D) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
Q104. The total length of India’s coastline is
(A) 5100.5 kms.
(B) None of these
(C) 6500.3 kms. (D) 7516.6kms.
भारतीय समुद्रीय तटरेखा की कुल लम्बाई है –
(A) 5100.5 कि.मी.
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 6500.3 कि.मी.
(D) 7516.6 कि.मी.
Q106. Pick out the wrong pair :
गलत युग्म चुनें:
(A) Kaziranga National Park / काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान – Assam /असम
(B) Mudumalai Sanctuary / – A.P./ मुदुमलाई अभयारण्य ए.पी.
(C) Kanha National Park / कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – M.P./ एम.पी.
(D) Dachigam Sanctuary / – दाचीगम अभयारण्य – J & K/ जे. एण्ड के.
Q107. Which of the following rivers makes an estuary ?
(A) Mahanadi
(B) Godavari
(C) Narmada
(D) Krishna
निम्न में से कौन सी नदी मुहाना बनाती है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा
Q108. The gradual and fairly predictable changes in the species composition of a given area is called
(A) Ecological succession
(B) None of these
(C) Ecological biodiversity
(D) Species richness
एक दिए गए क्षेत्र के जातीय संघटन में क्रमिक और स्पष्टतया पूर्वानुमानित बदलाव कहलाते हैं
(A) पारिस्थितिकी अनुक्रम
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) पारिस्थितिकी जैवविविधता
(D) जातीय प्रचुरता
Q109. Tides occur in the oceans and seas due to which among the following?
1. Gravitational force of the Sun
2. Gravitational force of the Moon
3.Centrifugal force of the Earth
Select the correct answer using the code given below.
निम्न में से किनके कारण सागरों एवं महासागरों में ज्वार-भाटा आते हैं ?
1. सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल
2. चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल
3. पृथ्वी के अपकेंद्री बल
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें:
(A) 1 only / केवल 1
(B) 1,3
(C) 1, 2, 3
(D) 2,3
Q110. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?
(A) घटना घटाना
(B) पर्याप्त पर्याय
(C) निर्मल निर्मूल
(D) सापेक्ष निरपेक्ष
Q111. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?
(A) देश के प्रति भक्ति रखने वाला देशभक्त
(B) हिसाब-किताब लिखने वाला लेखपाल
(C)- कड़वी बातें सुनने वाला कटुभाषी
(D) किसी वस्तु का चौथा हिस्सा चतुर्थांश
Q112. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(A) पित्राज्ञा = पितृ + आज्ञा
(B) नरेन्द्र = नर + इन्द्र
(C) परोपकार = पर उपकार
(D) जगदीश = जगदी + श
Q113. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?
(A) मैं केवल इतना चाहता हूँ।
(B) हाथी चलती हैं
(C) मेरी घड़ी में चार बजा है।
(D) मैं तेरे से बात नहीं करूंगा।
Q114. किस बिकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) काकपाली, कोयल, कोकिल
(B) सुग्गा, पिक, मधुप
(C) जगदीश, प्रभु, ईश
(D) श्वान, श्वा, कुक्कुर
Q115. ईंट का जवाब पत्थर से देना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) सर्वस्व नष्ट करना
(B) क्रिया के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया
(C) अच्छा काम बिगड़ जाना
(D) बेईमानी करना
Q116. ‘पाप-पुण्य’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास
Q117. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) Contravention – पालन
(B) Authentication – स्पष्टीकरण
(C) Custodian – अभिरक्षक
(D) Promotion – पदावनति
Q118. किस विकल्प में ‘Vocation’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) प्रत्ययानुदान
(B) अतिक्रमण
(C) रिक्ति
(D) व्यवसाय
Q119. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?
(A) भरपूर, कुरूप
(B) अनसुनी, पागलपन
(C) चुगलखोर, पथरीला
(D) दुस्साहसिक, अनुशासनिक
Q120. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?
शब्द-युग्म अर्थ-भेद
(A) पाणि-पानी = हाथ जल
(B) अस्त्र-अस्त वस्त्र निकलना
(C) कड़ाई-कढ़ाई = कठोरता-कसीदाकारी
(D) अरक-अर्क = रस सूर्य
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…