Q21. Mangroov are found in the deltaic part of which of the following rivers?
(i) Ganges
(ii) Godavari
(iii) Krishna
(A) Only (i)
(B) (i), (ii) and (iii)
(C) (i) and (ii)
(D) (i) and (iii)
निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मैंग्रोव वन पाए जाते है?
(i) गंगा
(ii) गोदावरी
(iii) कृष्णा
(A) केवल (i)
(B) (i), (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (ii)
(D) (i) तथा (iii)
Q22. Which of the following tribes lives in the Bay of Bengal Islands of India?
(A) Khasa
(B) Kuki
(C) Juang
(D) Jarawa
निम्न में से कौनसी जनजाति भारत के बंगाल की खाड़ी के द्वीपों में रहती है?
(A) खासा
(B) कुकी
(C) जुआंग
(D) जारावा/जारवा
Q23. Which of the following Glacier is located in the Nubra valley?
(A) Baltoro
(B) Siachen
(C) Batura
(D) Hispar
निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुबा घाटी में अवस्थित है?
(A) वाल्टोरो
(B) सियाचिन
(C) वाटुरा
(D) हिरपार
Q24. Who is the present Chairperson of Insurance Regulatory and Development Authority of India?
(A) Subhash Chandra Khuntia
(B) Nand Kishor Singh
(C) Ajay Tyagi
(D) Shiva Subramanian Raman
भारतीय वीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सुभाष चंद्र टुंटिया
(B) नंद किशोर सिंह
(C) अजय त्यागी
(D) शिव सुब्रमणियन रमन
Q25. Wandur National Park (Mahatma Gandhi Marine National Park) is located in –
(A) Andaman and Nicobar Islands
(B) Lakshadweep
(C) Tamil Nadu
(D) Puducherry
वंडर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है –
(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में
(B) लक्षद्वीप में
(C) तमिलनाडु में
(D) पुडुचेरी में
Q26. In 2020-21, the sectoral contribution of the: industries sector in the total Gross State Value Added (GSVA) of Rajasthan, at current prices is –
(A) 18.6%
(B) 21.7% .
(C) 24.8%
(D) 26.4%
2020-21 में, राजस्थान के कुल सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में प्रचलित कीमतों पर उद्योग क्षेत्र का कुल योगदान है –
(A) 18.6%
(B) 21.7%
(C) 24.8%
(D) 26.4%
Q27. Who presided the 7th All India States Peoples’ conference held at Udaipur?
(A) Mahatma Gandhi
(B) K. M. Munshi
(C) J. B. Kriplani
(D) Jawahar Lal Nehru
उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की। थी –
(A) महात्मा गांधी ने
(B) के. एम. मुन्शी ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) जवाहरलाल नेहरू ने
Q28. How many cantonments of British soldiers were there in Rajasthan at the time of the beginning of the revolt of 1857?
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D)5
1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी?
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q29. ‘Veer Bharat Sabha’ was established by
(A) Vijay Singh Pathik
(B) Kesari Singh Barhath
(C) Sagarmal Gopa
(D) Arjunlal Sethi
‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी
(A) विजय सिंह पथिक
(B) केसरी सिंह बारहठ
(C) सागरमल गोपा
(D) अर्जुन लाल सेठी
Q30. Rajasthan Eco-Tourism Policy was released in –
(A) August 2020
(B) December 2020
(C) April 2021
(D) July 2021
राजस्थान इको-टूरिज्म नीति जारी की गई –
(A) अगस्त 2020 में
(B) दिसम्बर 2020 में
(C) अप्रैल 2021 में
(D) जुलाई 2021 में
Q31. Which one of the following (Research Institute-Location) is not correctly matched?
(A) Central Arid Zone Research Institute – Jodhpur
(B) National Research Centre on Rapeseed and Mustard – Sewar
(C) National Research Centre on Seed Spices – Tijara
(D) National Research Centre for Arid Horticulture – Beechhwal
निम्नलिखित में से कौनसा (अनुसंधान संस्थान – अवस्थिति) सुमेलित नहीं है?
(A) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान – जोधपुर
(B) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – सेवर
(C) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र – तिजारा
(D) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र – बीछवाल
Q32. What is called the ‘Mausar’ in the customs of Rajasthan?
(A) Dinner on the occasion of marriage
(B) Home entrance
(C) Death-Supper
(D) Dowry
राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर किसे करा जाता है?
(A) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
(B) गृह-प्रवेश
(C) मृत्यु-भोज
(D) दहेज
Q33. Gavri is a folk drama, based on the story of –
(A) Krishna-Kans
(B) Shiv-Bhasmasur
(C) Heer-Ranjha
(D) Pratap-Akbar
गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है –
(A) कृष्ण-कंस की कथा पर ।
(B) शिव-भस्मासुर की कथा पर
(C) हीर-रांझा की कथा पर
(D) प्रताप-अकबर की कथा पर
Q34. ‘Saheliyon ki Bari’ was built by –
(A) Udai Singh II
(B) Pratap Singh II
(C) Jagat Singh I
(D) Sangram Singh II
‘सहेलियों की बाड़ी के निर्माणकर्ता थे –
(A) उदय सिंह II
(B) प्रताप सिंह II
(C) जगत सिंह I
(D) संग्राम सिंह ॥
Q35. Salim Sagar and Suraj Kund water ponds are located at –
(A) Shergarh Fort, Baran
(B) Junagarh Fort, Bikaner
(C) Bala Quila Fort, Alwar
(D) Jaigarh Fort, Jaipur
सलीम सागर एवं सूरज कुण्ड जल तड़ाग अवस्थित
(A) शेरगढ़ किला, बारां में
(B) जूनागढ़ दुर्ग, बीकानेर में
(C) बाला किला, अलवर में ,
(D) जयगढ़ दुर्ग, जयपुर में
Q36. The founder of ‘Jain Vardhman Vidyalaya’ established in 1907 AD was –
(A) Radha Krishna Bohra
(B) Arjun Lal Sethi
(C) Manikya Lal
(D) Hiralal Shastri Verma
1907 ई. में स्थापित ‘जैन वर्धमान विद्यालय’ के संस्थापक थे –
(A) राधाकृष्ण बोहरा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) हीरालाल शास्त्री
Q37. Rajasthan contributes about ………, of total crude oil production in India.
(A) 27 to 28
(B) 18 to 19
(C) 15 to 16
(D) 22 to 23
भारत में कुल कच्चे तेल (क्रड ऑयल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग …………. प्रतिशत
(A) 27 to 28
(B) 18 to 19
(C) 15 to 16
(D) 22 to 23
Q38. Which steel plant was set up before Independence of India?
(A) Jamshedpur
(B) Rourkela
(C) Bhilai
(D) Bokaro
कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?
(A) जमशेदपुर
(B) राउरकेला
(C) भिलाई .
(D) बोकारो
Q39. Mani Kaul’s film ‘Duvidha’ is based on the work of
(A) Yadvendra Sharma
(B) Vijaydan Detha
(C) Kanhaiya Lal
(D) Nathmal Joshi Sethia
मणि कौल की फिल्म . ‘दुविधा’ किसकी कृति पर आधारित है?
(A) यादवेन्द्र शर्मा
(8) विजयदान देथा
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) नथमल जोशी
Q40. The watershed of which district of Rajasthan is included in the ‘Neeranchal Project’?
(A) Jodhpur
(B) Jaipur
(C) Udaipur
(D) Jhalawar
राजस्थान के किस जिले का वॉटरशेड/जलग्रहण क्षेत्र ‘नीरांचल परियोजना के अंतर्गत आता है?
(A) जोधपुर.
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) झालावाड़
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…