शाहपुर (महाराष्ट्र) में निवास करने वाली कातकरी जनजाति (Katkari Tribe) के युवाओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान गिलोय (Giloy) और अन्य उत्पादों को ऑनलाइन बेचकर प्रसिद्ध हो रहे हैं। प्रधानमंत्री वन धन योजना (PMVDY) के अंतर्गत गठित ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED) के द्वारा साहयता प्राप्त होती है। TRIFED जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की एक सर्वोच्च संस्था है। गिलोय…