Q21. सिल्यूरियन शैल निम्नलिखित शैल तंत्रों/क्रमों में से किससे संबन्धित है ?
(a) द्रविडियन शैल तंत्र
(b) पुराना शैल तंत्र
(c) आर्यन शैल तंत्र
(d) आर्कियन शैल तंत्र
Q22. निम्न में से क्या, भारतीय संघीय बजट 2023-24 की सात प्राथमिकताओं, जिन्हें ‘सप्तऋषि’ का नाम दिया गया है, में नहीं है ?
(a) आखिरी पायदान तक पहुँचना
(c) युवा शक्ति
(b) हरित विकास
(d) महिला सशक्तिकरण
Q23. भूकम्प से प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने निम्न में से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है ?
(a) ऑपरेशन सहयोग
(b) ऑपरेशन होप
(c) ऑपरेशन दोस्त
(d) ऑपरेशन राहत
Q24. पहला द्विपक्षीय हवाई अभ्यास ‘वीर गार्जियन 23’ निम्नलिखित में से किन देशों का संयुक्त उद्यम है ?
(a) भारत और इंडोनेशिया
(c) भारत और नेपाल
(b) भारत और जापान
(d) भारत और बांग्लादेश
Q25. गूगल द्वारा शुरू की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस का क्या नाम है ?
(a) चैट जी पी टी
(b) बार्ड
(c) मेटा
(d) एम ए आई
Q26. भारत के निम्न में से किस राज्य में फरवरी 2023 में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का आयोजन किया गया ?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) असम
(d) गुजरात
Q27. संविधान का अनुच्छेद 1 भारत को घोषित करता है.
(a) राज्यों का संघ
(b) संघीय राज्य
(c) सहकारी राज्य
(d) स्वतन्त्र राज्य
Q28. निम्न में से किस राज्य ने फरवरी 2023 में हुई भारत की पहली ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी की ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड
Q29. चन्द प्रशासन के अन्तर्गत ‘दस्तूर’ क्या था ?
(a) भू-राजस्व
(b) न्यायिक शुल्क
(c) नज़राना
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Q30. तालेश्वर ताम्रपत्र निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजा से सम्बन्धित है ? (a) द्युतिवर्मन
(b) विष्णुवर्मन-I
(c) वरिशावर्मन
(d) अग्निवर्मन
Q31. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस राजवंश का वर्णन ह्वेनसांग करता है ?
(a) कत्यूरी
(b) पौरव
(c) चन्द
(d) परमार
Q32. रानी कर्णावती निम्नलिखित में से किस परमार शासक की संरक्षिका थीं ?
(a) महिपत शाह
(b) फतेह शाह
(c) मान शाह
(d) पृथ्वी शाह
Q33. काशीपुर पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(a) कार्तिकेयपुर
(b) गोविषाण
(c) कटारमल
(d) लखनपुर
Q34. उत्तराखण्ड का वह प्रथम राजनेता कौन था जिसे असहयोग आन्दोलन के दौरान जेल भेजा गया था ?
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) अनुसुया प्रसाद बहुगुणा
Q35. ‘हारदूधा’ सम्बन्धित है।
(a) भगवती दुर्गा से
(b) भगवान श्रीकृष्ण से
(c) नागदेवता से
(d) उपरोक्त सभी से
Q36. “छपेली’ एक रूप है :
(a) गाने का
(b) नृत्य का
(c) आभूषण का
(d) पशु का
Q37. उत्तराखण्ड में ‘कमीण’ का कार्य होता था :
(a) निश्चित गाँवों से राजस्व एकत्र करना
(b) जलापूर्ति प्रबन्धन करना
(c) वनों से भोजन एकत्रित करना
(d) विवाहों की व्यवस्था करना
Q38. ‘हिलजात्रा’ प्रारम्भ की गई थी :
(a) गोरखों द्वारा
(b) अंग्रेजों द्वारा
(c) मुस्लिम शासकों द्वारा
(d) टिहरी नरेश द्वारा
Q39. निम्न में से कौन सा मेला ‘मछली पकड़ने’ से सम्बन्धित है ?
(a) गौचर मेला
(b) देवीधुरा मेला
(c) मौण मेला
(d) माघ मेला
Q40. भदराज एक लोकदेवता हैं :
(a) जौनसार बावर के
(b) नीति घाटी के
(c) काली कुमाऊँ के
(d) गढ़वाल के ‘राठ’ क्षेत्र के