भाग-3 (राज्य से सम्बन्धित विविध जानकारियाँ)
Q61. जनपद अल्मोड़ा का ऊपरी भाग स्थित है :
(a) महान हिमालय में
(b) शिवालिक श्रेणी में
(c) लघु हिमालय में
(d) ट्रान्स हिमालय में
Q62. मनेरी भाली परियोजना निम्न में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Q63. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) जौनसारी
(b) भोटिया
(c) बुक्सा
(d) थारू
Q64. निम्न में से किस वर्ष पंचायती राज पर अशोक मेहता समिति का गठन हुआ ?
(a) 1976
(b) 1977
(c) 1978
(d) 1981
Q65. निम्न में से किस राज्य ने भारत में सबसे पहले पंचायती राज को लागू किया ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Q66. निम्न में से कौन सा पंचायती राज दिवस है ?
(a) 5 जून
(b) 24 अक्टूबर
(c) 24 अप्रैल
(d) 10 दिसम्बर
Q67. वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में नगर निगमों की कुल संख्या क्या है ?
(a) नौ
(b) सात
(c) आठ
(d) छ:
Q68. वर्ष 2020-21 (संशोधित बजट अनुमान) के आधार पर उत्तराखंड सरकार को निम्न में किस मद से अधिकत राजस्व प्राप्त हुआ ?
(a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर
(b) ब्याज एवं सम्पत्ति प्राप्तियाँ
(c) भारत सरकार से राजस्व अनुदान
(d) अन्य राजस्व प्राप्तियाँ
Q69. उत्तराखण्ड सरकार के ‘वात्सल्य योजना’ के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है ?
(a) ₹5,000
(b) ₹2,000
(c) ₹3,000
(d) ₹1,500
Q70. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में शिशु लिंगानुपात क्या था ?
(a) 963
(b) 980
(c) 890
(d) 950
Q71. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन ज्योलोजी – देहरादून
(b) विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान – पिथौरागढ़
(c) भारतीय सैन्य अकादमी – हरिद्वार
(d) हाई अल्टिट्यूड प्लांट फीजियोलोजी रिसर्च सेन्टर – चमोली
Q72. टोन्स निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) धौली गंगा
(b) पिंडारी
(c) यमुना
(d) मंदाकिनी
Q73. श्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री कितने दिनों तक थे ?
(a) 225
(b) 86
(c) 116
(d) 316
Q74. निम्नलिखित में से किसे 7 जनवरी, 2021 को उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई ?
(a) जस्टिस बी. आर. राय
(b) जस्टिस धूलिया
(c) जस्टिस आर. एस. चौहान
(d) जस्टिस आर. सी. पाठक
Q75. भारत के लिंग अनुपात, 2018 के अनुसार उत्तराखण्ड का क्रम क्या था ?
(a) 13वाँ
(b) 17वाँ
(c) 25वाँ
(d) 20वाँ
Q76. प्रसिद्ध गरजिया देवी मन्दिर निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) नायर नदी
(b) कोसी नदी
(c) टोंस नदी
(d) पिंडारी नदी
Q77. निम्नलिखित में से ‘कुमाऊँ का इतिहास’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) डॉ. मदनचन्द्र भट्ट
(b) डॉ. डी. डी. शर्मा
(c) डॉ. शिवप्रसाद
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Q78. निम्न में से किस वर्ष, उत्तराखण्ड नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था ?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1984
(d) 1988
Q79. उत्तराखण्ड में श्री नन्दादेवी रज जात यात्रा मेले का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर होता है ?
(a) बागेश्वर
(b) चम्बा
(c) कोटद्वार
(d) चमोली
Q80. निम्न में से किसे प्रथम बार उत्तराखण्ड से खेल रत्न पुरस्कार दिया गया ?
(a) जसपाल राणा
(b) एकता बिष्ट
(c) मीर रंजन नेगी
(d) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
Hi to all, since I am really keen of reading this web site’s
post to be updated daily. It carries pleasant information.
Great post.