स्वेज नहर क्षेत्र में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर पड़ने वाले झीलों का सही क्रम है
(a) लेक टिम्सा – लिटिल बिटर लेक – ग्रेट बिटर लेक – लेक मंजला
(b) ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक – लेक टिम्सा -लेक मजला
(c) लेक मंजला – ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक – लेक टिम्सा
(d) लेक मंजला – लेक टिम्सा – ग्रेट बिटर लेक – लिटिल बिटर लेक
टेलीग्राफिक पठार हिस्सा है
(a) उत्तर एटलांटिक कटक का
(b) दक्षिण एटलांटिक कटक का
(c) हिन्द महासागर कटक का
(d) इनमें से कोई नहीं
सूची-1को सूची-IIसे सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-1 सूची-II
उष्णकटिबन्धीय चक्रवात के विभिन्न नाम (देश)
A. विली-विलिज 1. फिलीपींस
B. टैफू 2. आस्ट्रेलिया
C. बगुइओ 3. जापान
D. हरिकेन्स 4. यू.एस.ए.
कूट:
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 2 3 1 4
निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरियापारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है?
(a) कजान
(b) ओमस्क
(c) सोची
(d) चिता
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(पवन) (देश)
(a) सान्ता अना − कैलिफोर्निया
(b) हबूब − सूडान
(c) यामो − जापान
(d) मिस्ट्रल − आस्ट्रेलिया
सूची-1को सूची-IIसे सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-1 सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (अवस्थिति)
A. तालचिर ।. दामोदर घाटी
B. कर्णपुरा 2. सोन घाटी
C. सिंगरौली 3. गोदावरी घाटी
D. सिंगरेनी 4. महानदी घाटी
कूट:
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 1 3 2 4
निम्नलिखित में से कौन-सी एक चोटी भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) गुरला मान्धाता
(b) नामचा बरवा
(c) कामेट
(d) नंगा पर्वत
भारत के उत्तर पश्चिमी मैदान में पश्चिमी विक्षोभ से जाड़े में होने वाली वर्षा की मात्रा क्रमशः कम होती जाती है
(a) पूर्व से पश्चिम की ओर
(b) पश्चिम से पूर्व की ओर
(c) उत्तर से दक्षिण की ओर
(d) दक्षिण से उत्तर की ओर
निम्नलिखित में से किस नदी के ऊपरी मार्ग में मीठा जल का परन्तु निचले भाग में खारे जल का प्रवाह मिलता है ?
(a) बराक नदी
(b) लूनी नदी
(c) घग्गर नदी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
मोरीबन्द डेल्टा निम्नलिखित में से किस डेल्टा का एक उपविभाग है?
(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
(b) महानदी डेल्टा
(c) बंगाल डेल्टा
(d) कावेरी डेल्टा
नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को कथन (A) तथ दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A): उत्तर प्रदेश में गन्ना तथा चीनी का उत्पादन महाराष्ट्र से अधिक है परन्तु उत्पादकता कम है।
कारण (R): महाराष्ट्र में अधिकांश चीनी मिलें सहकारी में स्थापित है।
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R)सही है
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दाम − ताम्र की मुद्रा
(b) देसाई − राजस्व अधिकारी
(c) दीवान − प्रांतीय राजस्व का प्रमुख
(d) जरीब − एक प्रकार का कर
सूची-1 को सूची -11 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिये
सूची-1 सूची-ii
A.मुल्ला दाउद 1. चांदायन
B. दामोदर कवि 2. आशिका
C.सोमनाथ 3. पद्मावती कथा
D. अमीर खुसरो 4. राग विबोध कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 1 3 4 2
(c) 2 4 1 3
(d) 1 2 3 4
निम्नलिखित राजाओं में से किसने अकबर के पूर्व तानसेन को संरक्षण दिया था ?
(a) भाटा का राजा रामचंद्र सिंह
(b) मालवा का राजबहादुर
(c) मेवाड़ का उदय सिंह
(d) गुजरात का मुजफ्फर शाह
55 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(राजवंश) (राजधानी)
A. पल्लव 1. वारंगल
B. पाण्ड्य 2. कांची
C. यादव 3. मदुरा
D. काकतीय 4. देवगिरि
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 2 3 4.1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 3 1
- निम्नलिखित स्मारकों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
- राबिया दौरानी का मकबरा, औरंगाबाद
II. शेरशाह सूरी का मकबरा, सासाराम
III. हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली
IV. अटाला मसजिद, जौनपुर कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) IV. II. IIII
(c) II. I. III. IV
(d) III. IV, III
- मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही
- मनसबदारी व्यवस्था राज्य के कुलीन वर्ग से संबंधित थी, जिसे अकबर ने प्रारंभ किया ।
2 मनसबदारी का पद पैतृक था ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2
-
सूची-1 को सूची-1 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-॥
A. इलाहाबाद की संधि 1. 1782
B. मंगलौर की संधि 2. 1784
C. सालबाई की संधि 3. 1769
D. मद्रास की संधि 4. 1765 कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 2 4 3 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 4 1 3
-
निम्नलिखित घटनाओं को कालानक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए ।
I. पूना पैक्ट
II. गांधी-इर्विन समझौता
III. क्रिप्स मिशन
IV. सविनय अवज्ञा आंदोलन
कूट:
(a) IV, II, II, I
(b) II, IV. I, II
(c) IV. II, I, II
(d) III, I, IV, II
-
असैनिक प्रशासन 1905 के संदर्भ में, कौन-सा कथन सा कथन सही है/है।
- लार्ड कर्जन ने प्रांतीय सीमाओं को पुनर्गठित का निर्णय लिया।
- पूर्वी बंगाल और आसाम नामक एक नया प्रांत बनाया गया।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2