121. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक प्रदूषक है?
(a) स्मोग
(b) कार्बनडाईआक्साइड
(c) कार्बन मोनोआक्साइड
(d) फ्लाई ऐश
122. निम्नलिखित पारिस्थिति की तंत्रों में किसमें प्रजातिय विविधता सापेक्षत: काफी अधिक होती है ?
(a) गहरे समुद्र
(b) उष्ण कटीबन्धीय वर्षा वन
(c) कोरल रीफ
(d) मरुस्थल
123. निम्नलिखित में कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है ?
(a) रेशम
(b) शहद
(c) लाख
(d) मोती
124. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता
(a) 10 db
(b) 20 db
(c) 60 db
(d) 100 db
125. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था।
(a) मास्को में
(b) पेरिस में
(c) बर्लिन में
(d) टोकियो में
126. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी ?
(a) 2000 में
(b) 2008 में
(c) 2012 में
(d) 2015 में
127. सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है ?
(a) सागरीय (महासागर)
(b) बन
(c) पर्वतीय
(d) मरुस्थलीय
128. इन्सीनरेटर्स का प्रयोग निम्नलिखित में किसके लिए किया जाता है ?
(a) कूड़ा कचरा को जलाने के लिए
(b) कूड़ा कचरा को इनमें रखने के लिए
(c) हरे पेड़ों को काटने के लिए
(d) खाद बनाने के लिए
129. ‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है ?
(a) वैश्विक ताप में वृद्धि
(b) वैश्विक ताप में कमी
(c) सागर जल के ताप में वृद्धि
(d) नदियों एवं झिलों के ताप में वृद्धि
130. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है ?
(a) इथेन
(b) ब्यूटेन
(c) कार्बन मोनो-आक्साइड
(d) मिथेन
131. पशुओं को दिया जानेवाला कौन-सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है ?
(a) आइबूप्रोफेन
(b) एसिटामिनोफेन
(c) एसप्रिन
(d) डिक्लोफिनेक
132. निम्नलिखित देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था ?
(a) चीन
(b) सं.रो. अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
133. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. प्राकृतिक आपदाएँ सर्वाधिक क्षति विकासशील देशों में करती हैं।
2. भोपाल गॉस त्रासदी मानव-निर्मित थी।
3. भारत आपदा-युक्त देश है।
4. मैन्ग्रोव चक्रवातों का प्रभाव कम करते हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4
134. निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है ?
(a) कास्मिक किरण
(b) प्रकाश
(c) इलेक्ट्रान
(d) पराध्वनिक तरंग
135. ग्रैफीन होता है
(a) कार्बन की मिश्र धातु
(b) कार्बन का नैनो प्रतिरूप
(c) कार्बन का समस्थानिक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
136. ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
(a) निर्वात में
(b) वायु में
(c) जल में
(d) इस्पॉत में
137. धुआँ में आँखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है ?
(a) ओजोन
(b) सल्फर डाईआक्साईड
(c) कार्बन डाईआक्साईड
(d) पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
138. ‘ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ टाइम’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) स्टीफन हॉकिंग द्वारा
(b) जे. वी. नालकर द्वारा
(c) सी.वी. रामन द्वारा
(d) एस. बोस द्वारा
139. निम्नलिखित में कौन विटामिन विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(a) संतरा
(b) सेब
(c) गाजर
(d) आँवला
140. निम्नलिखित ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति
(a) गहरे समुद्र
(b) उष्ण कटीबन्धीय वर्षा वन
(c) कोरल रीफ
(d) मरुस्थल
123. निम्नलिखित में कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है ?
(a) रेशम
(b) शहद
(c) लाख
(d) मोती
124. निम्नलिखित में कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता
(a) 10 db
(b) 20 db
(c) 60 db
(d) 100 db
125. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था।
(a) मास्को में
(b) पेरिस में
(c) बर्लिन में
(d) टोकियो में
126. जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी ?
(a) 2000 में
(b) 2008 में
(c) 2012 में
(d) 2015 में
127. सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है ?
(a) सागरीय (महासागर)
(b) बन
(c) पर्वतीय
(d) मरुस्थलीय
128. इन्सीनरेटर्स का प्रयोग निम्नलिखित में किसके लिए किया जाता है ?
(a) कूड़ा कचरा को जलाने के लिए
(b) कूड़ा कचरा को इनमें रखने के लिए
(c) हरे पेड़ों को काटने के लिए
(d) खाद बनाने के लिए
129. ‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है ?
(a) वैश्विक ताप में वृद्धि
(b) वैश्विक ताप में कमी
(c) सागर जल के ताप में वृद्धि
(d) नदियों एवं झिलों के ताप में वृद्धि
130. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है ?
(a) इथेन
(b) ब्यूटेन
(c) कार्बन मोनो-आक्साइड
(d) मिथेन
131. पशुओं को दिया जानेवाला कौन-सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है ?
(a) आइबूप्रोफेन
(b) एसिटामिनोफेन
(c) एसप्रिन
(d) डिक्लोफिनेक
132. निम्नलिखित देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था ?
(a) चीन
(b) सं.रो. अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
133. निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. प्राकृतिक आपदाएँ सर्वाधिक क्षति विकासशील देशों में करती हैं।
2. भोपाल गॉस त्रासदी मानव-निर्मित थी।
3. भारत आपदा-युक्त देश है।
4. मैन्ग्रोव चक्रवातों का प्रभाव कम करते हैं।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4
134. निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है ?
(a) कास्मिक किरण
(b) प्रकाश
(c) इलेक्ट्रान
(d) पराध्वनिक तरंग
135. ग्रैफीन होता है
(a) कार्बन की मिश्र धातु
(b) कार्बन का नैनो प्रतिरूप
(c) कार्बन का समस्थानिक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
136. ध्वनि का वेग अधिकतम होगा
(a) निर्वात में
(b) वायु में
(c) जल में
(d) इस्पॉत में
137. धुआँ में आँखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है ?
(a) ओजोन
(b) सल्फर डाईआक्साईड
(c) कार्बन डाईआक्साईड
(d) पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
138. ‘ए ब्रीफ हिस्टरी ऑफ टाइम’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) स्टीफन हॉकिंग द्वारा
(b) जे. वी. नालकर द्वारा
(c) सी.वी. रामन द्वारा
(d) एस. बोस द्वारा
139. निम्नलिखित में कौन विटामिन विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(a) संतरा
(b) सेब
(c) गाजर
(d) आँवला
140. निम्नलिखित ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है ?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति