दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को “खलीफा” घोषित कर दिया था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिल्जी
(c) मुबारक खिल्जी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
निम्नलिखित में से कौन आजाद हिन्द फौज (आई.एन.ए.) से जो हुए नहीं थे ?
(a) रशीद अली
(b) शाहनवाज ।
(c) पी. के. सहगल
(d) बी. सी. दत्त
“1942 के भारत छोडो आन्दोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(a) इसका नेतृत्व महात्मा गांधी द्वारा किया गया
(b) कांग्रेस को एक असंवैधानिक संस्था घोषिता किया गया
(c) यह एक अहिंसक आन्दोलन था
(d) यह एक स्वतःस्फूर्त आन्दोलन था
निम्नलिखित अधिनियमों में से किसके द्वारा भारत परिषद (इण्डिया कौंसिल) को समाप्त किया गया ?
(a) मार्ले मिन्टो सुधार 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम 1947
निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।
I. क्रिप्स प्रस्ताव
II. अगस्त प्रस्ताव
III. वैवेल योजना
IV. सी. आर. फार्मुला
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए ।
कूट:
(a) II, I, III, IV
(b) II, I, IV, III,
(c) I, II, IV, III
(d) I, II, III, IV
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
संगठन व्यक्ति
(a) यंग बंगाल आंदोलन – हेन्री विवियन डेरोजियो
(b) बहिष्कृत हितकारिणी सभा – ज्योतिबा फुले
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी – कर्नल आल्काट
(d) यूनाइटेड इंडियन पेट्रियोटिक एसोसियेशन – सैयद अहमद खान
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित सुमेलित नहीं है ?
फसल खरपतवार
(a) गेहूँ – फलेरिस माइनर)
(b) धान – बथुआ
(c) मटर – प्याजी
(d) बरसीम – कासनी
सूची-1 को सूची – II के साथ सुमेलित है दिए गये कट में से सही उत्तर का चयन कीजि
सूची -I (फसल) सूची -II (मौसम)
A. सूरजमुखी 1. खरीफ (वर्षा)
B. खरबूजा 2. जायद (गर्मी)
C. कपास 3. रबी (सर्दी)
D. अलसी 4. सभी मौसम कूट:
A B C D
(a) 8 4 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 3 4 2 1
(d) 2 3 4 1
Fortune इण्डिया की 500 कम्पनियों की सूची के अनुसार वर्ष 2019 में सबसे बडी निगम/कम्पनी थी
(a) इण्डियन आयल कॉरपोरेशन लि.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(e) रिलायंस इन्डस्ट्रीज लि.
(d) एस.बी.आई.
अमेरिका आधारित थिंक टैंक जनसंख्या समीक्षा रिपोर्ट 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1व3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3 सही
नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है :
अभिकथन (A) : लखनऊ डिफेन्स एक्सपो 2020 एशिया का रक्षा उत्पाद का सबसे बडा एक्सपो था।
कारण (R): एक्सपो का आयोजन भारत को उभरते हुए रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में प्रस्तुत करना था।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R),(A) की सही व्याख्या है
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है तथा (R),(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है
निम्नलिखित केन्द्रीय बजट 2020-21 के अनुमानित आय के स्रोत है । सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I (स्रोत) सूची-II (प्रतिशत आय)
A. निगम कर 1. 17 प्रतिशत
B. आय कर 2. 18 प्रतिशत
C. सीमा शुल्क 3. 7 प्रतिशत D.
केन्द्रीय उत्पाद शुल्क 4. 4 प्रतिशत कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 4 3
जनेटिक उद्योग में सम्मिलित है
(b) मछली पकड़ना
(c) शिकार करना
(d) खनन
(b) चम्बल
निम्नलिखित भारत की नदियों में कौन कौन कर्क रेखा को दो बार पार करती है।
(a) माही
(b) चम्बल
(c) नर्मदा
(d) उपर्युक्त में से कोई भी
निम्नलिखित जनगणना वर्षों में किसे भारत के भारत के जनांकिकीय इतिहास में “महान विभाजक” के रूप में जाना जाता है,
(a) 1901
(b) 1921
(d) 1941
(c) 1931
“तुलबुल” परियोजना किस नदी पर है
(a) सतलज
(b) झेलम
(c) रावी
(d) ब्यास
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
मैथान बाँध दामोदर नदी की एक सहायक नदी बराकर पर है।
कूट:
(a) 1, 2 और 3 सही है
(b) 1, 2 और 4 सही है
(c) 1, 3 और 4 सही है
(d) 1, 2, 3 और 4 सही है
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) की स्थापना हुई थी (a) 2007 में
(b) 2008 में
(c) 2009 में
(d) 2010 में
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
देश लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र
(a) कजाखस्तान – कारागण्डा
(b) यूक्रेन – क्रिवाय राग
(c) जर्मनी – नारमण्डी
(d) फ्रान्स – पिरिनीज
निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ?
(a) लारेन, औद्योगिक प्रदेश – इटली
(b) रूर औद्योगिक प्रदेश – जर्मनी
(c) ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश – फ्रांस
(d) सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश – युनाइटेड किंगडम