UPPSC RO/ ARO Pre. Exam Solved Paper I – 20 September 2020

  • निम्नलिखित देशों में कौन अफ्रिका के पश्चिमी तट पर नहीं स्थित है ?
    (a) गैबन
    (b) बोत्सवाना
    (c) लाइबेरिया
    (d) अंगोला

  • वन अनुसंधान संस्थान स्थित है
    (a) देहरादून में
    (b) भोपाल में
    (c) नई दिल्ली में
    (d) नागपुर में

  • भारत का ‘ओशनिक नैशनल पार्क स्थित है
    (a) सुन्दरबन
    (b) चिल्का झील
    (c) निकोबार आइलैन्ड
    (d) कच्छ

  • भारत की पहली सेमी हाइ स्पीड ट्रैन “वन्दे भारत” चलती है
    (a) वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य
    (b) नई दिल्ली से जम्मु के मध्य
    (c) नई दिल्ली से मुम्बई के मध्य
    (d) उई दिल्ली से लखनऊ के मध्य भारत के

  • निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयन्त्र लगाया गया है ?
    (a) पानीपत
    (b) सोनीपत
    (c) चण्डीगढ
    (d) लखनऊ

  • भारत में सबसे बडी तेल शोधन शाला है
    (a) जामनगर
    (b) पाराद्वीप
    (c) डिगबोई
    (d) तातीपाका

  • निम्नलिखित में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला राज्य है ?
    (a) आन्ध्रप्रदेश
    (b) गुजरात
    (c) तमिलनाडु
    (d) केरल

  • निम्नलिखित में शैल समूहों में कौन भारत में अधिकतम मात्रा में कोयला प्रदान करता है?
    (a) धारवाड समूह
    (b) गोंडवाना समूह
    (c) विद्यन समूह
    (d) टर्शियरी समूह

  • फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है ?

  • अमेरिकी महिला नागरिक मेलानिया ट्रम्प ने दिल्ली के एक विद्यालय में योग सत्र को देखा एवं विद्यार्मिक वार्तालाप किया।
  • मेलानिया टम्प द्वारा देखा गया विद्यालय मोती बाग दिल्ली का सर्वोदय सीनियर सैकेन्डरी सह-शिक्षा बाल विद्यालय था।
    नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) दोनों 1 व 2
    (d) न तो 1 और न ही २

  • फरवरी 2020 में गठित राम मन्दिर ट्रस्ट के सम्बन्ध में सूची – 1 को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    सूची -I (नाम) सूची-II (पद)
    A. महंत नृत्य गोपाल दास 1. मन्दिर निर्माण समिति के प्रमुख
    B. स्वामी गोविन्द देव गिरि 2. ट्रस्ट के महासचिव
    C. श्री चम्पत राय 3. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष
    D. श्री नृपेन्द्र मिश्र 4. राम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कूट:
    A B C D
    (a) 1 2 3 4
    (b) 4 3 2 1
    (c) 2 4 1 3
    (d) 3 2 4 1.

  • निम्नलिखित में से किसे सर्वोत्तम फिल्म के लिए “आस्कर पुरस्कार 2020” प्रदान किया गया ?
    (a) अवेंजर
    (b) गली बॉय
    (c) पैरासाइट
    (d) जोकर

  • प्रथम “खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय” खेल कहाँ आयोजित हुए ?
    (a) भुवनेश्वर
    (b) नई दिल्ली
    (c) पुणे
    (d) कोलकाता

  • नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है :
    अभिकथन (A): फरवरी 2020 में सीनेट ने राष्ट्रपति दो. को उनके विरूद्ध चल रहे महाभियोग से बरी कर दिया।
    कारण (R): सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों की अपेक्षा डेमोक्रैट्स के सांसदों की संख्या अधिक है।
    नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    कूट:
    (a) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है
    (b) दोनों (A) तथा (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
    (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
    (d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है

  • आस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च 2020 के दौरान आयोजित आई.सी.सी. महिला टी-20 विश्व कप में कितनी टीमों ने भाग लिया ?
    (a) 8
    (b) 10
    (c) 12
    (d) 14

  • कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गये प्रयासों हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में “अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार 2020″ पाने वाले है
    (a) योहेई ससाकावा
    (b) एन.एस. धर्मशक्तु
    (c) सत्य नडेला
    (d) दामोदर गणेश बापट

  • निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
    63 : 9 : : ? : 14
    (a) 68
    (b) 42
    (c) 96
    (d) 56

  • सही युग्म का चयन कीजिए, जिसमे दोनों युग्म एक दूसरे से वही संबंध हो जैसा निचे दिए गये युग्म में है :
    डायनासोर : ड्रैगन : : ?
    (a) विकास : दैवी प्रकाशन
    (b) गोरिल्ला : सैनिक
    (c) हिम : बर्फ
    (d) प्राचीन : मध्यकालीन

  • निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अंक आगे आयेगा
    8,15, 28, 53,?
    (a) 98
    (b) 100
    (b) 106
    (d 102

  • निम्नलिखित प्रश्न में अंकों का एक आव्यूह (मैट्रिक्स) दिया गया है। ये एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करते हैं जो पंक्तिवार या स्तम्भवार हो सकते है । अतः लुप्त अंक का चयन कीजिए।

    (a) 18
    (b) 12
    (c)10
    (d) 14

  • मोहित अपने घर से पश्चिम की ओर 15 किमी गया, फिर बायें मुड़कर 20 किमी चला, फिर वह पूर्व की ओर मुड़कर 25 किमी चला और अन्त में बायें मुड़कर 20 किमी की दूरी तय की। वह अपने घर से कितनी ट्री पर था ?
    (a) 5 किमी
    (b) 10 किमी
    (c) 40 किमी
    (d) 80 किमी

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Latest from Blog

    UKSSSC VDO/VPDO Exam Answer Key 9 July 2023

    41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…