जनवरी 2020 में कितने “पद्म विभूषण” पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किये गये थे?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा किसे “कोचेज लाईफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड 2019′ से सम्मानित किया गया?
(a) रवि शास्त्री
(b) पुल्लेला गोपीचन्द
(e) प्रकाश पडुकोण
(d) सुनिल गावस्कर
अन्तर्राष्ट्रीय मातभाषा दिवस मनाया जाता है
(a) 20 मार्च को
(b) 25 जनवरी को
(c) 21 फरवरी को
(d) 21 दिसम्बर को
भारतीय नौ सेना द्वारा जनवरी 2020 में शुरू किया गया “आपरेशन वनीला” निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) तेल की खोज
(c) आतंकवाद विरोधी आपरेशन
(d) प्रवाल भित्ति संरक्षण
संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “अजेय वारियर-2020″ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सम्पन्न हुआ ?
(a) भारत और युनाइटेड किंगडम
(b) भारत और इजराइल
(c) भारत और फ्रांस
(d) भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है ?
इसका उद्देश्य देश में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो 1 और न ही 2
यदि CARPET को कूट भाषा में TCEAPR लिखा जाता है, तो NATIONAL को कूट भाषा में लिखा जायेगा
(a) NLATNOIA
(b) LANOITAN
(c) LNAANTOI
(d) LNOINTAA
एक रेलगाडी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सैकेन्ड विलम्ब होती जा रही है। बताइए कि यह रेलगाडी कितने मिनटों के बाद पूरा 1 घंटा विलम्ब हो जायेगी ?
(a) 1140 मिनट
(b) 1150 मिनट
(c) 1160 मिनट
(d) 1800 मिनट
किसी एक निश्चित कूट भाषा में यदि HE = 41 और SHE = 49 है तब THEM किसके बराबर होगा?
(a) 62
(b) 90
(c) 64
(d) 56
यदि 3 दिसंबर 2000 को रविवार था, तो 3 जनवरी 2001 को कौन-सा दिन था ?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
“स्वप्न’ का जैसे सम्बन्ध “वास्तविकता से है, उसी प्रकारे मिथ्या” का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) निष्पक्षता
(d) शुद्धता
रिक्त स्थान ? पर कौन-सी संख्या आयेगी
(a) 72
(b) 84
(c) 68
(d) 60
अंग्रेजी वर्णमाला के कितने बडे अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब होते हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
“लेदर टैक्नोलॉजी पार्क” कहाँ अवस्थित है ?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) उन्नाव
(d) नोयडा
उ.प्र. में राज्य उच्च शिक्षा परिषद कब स्थापित की गयी थी।
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005
निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ।
(a) आई.आई.वी.आर. – लखनऊ
(b) आई.आई.पी.आर. – कानपुर
(c) आई.वी.आर.आई. – इज्जतनगर
(d) आई.जी.एफ.आर.आई. – झाँसी
निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोटे का कार्य – लखनऊ व वाराणसी
(b) पीतल की मूर्तियाँ – मथुरा
(c) तालें – अलीगढ
(d) बेंत व छड़ियाँ – वाराणसी
सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (मेला) सूची – II (जनपद)
A. देवी पाटन मेला 1. आगरा
B. कामपील मेला 2. बलरामपुर
C. बटेश्वर मेला 3. फर्रुखाबाद
D. ददरी मेला 4. बलिया
कूटः
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
उत्तर प्रदेश में बुक्सा जनजाति कहाँ रहती है ?
(a) बिजनौर
(b) बलरामपुर
(c) श्रावस्ती
(d) चित्रकूट
उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य कृषि-जलवायु क्षेत्र है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 8